शेयर बाजार

Q3 अपडेट के बाद FMCG स्टॉक पर ब्रोकरेज पॉजिटिव, बोले – खरीद लें; ₹900 तक जाएगा भाव

FMCG Stock To Buy: कंपनी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ 20 के ऊपरी स्तर पर रही है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 05, 2026 | 12:45 PM IST

FMCG Stock to buy: पैराशूट और सफोला ऑइल जैसे रोजाना इस्तेमाल वाले प्रोडक्ट्स बनाने वाली एफएमसीजी कंपनी मारिको लिमिटेड (Marico Ltd) के शेयर सोमवार (5 जनवरी) को 52 वीक्स के हाई पर पहुंच गए। बाजार में कमजोरी के बावजूद शेयर में मजबूती देखने को मिली और यह बीएसई पर 769.25 रुपये के इंट्रा-डे पर पहुंच गए। शेयरों में यह तेजी कंपनी की तरफ तीसरी तिमाही के अपडेट के चलते देखने को मिली। कंपनी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ 20 के ऊपरी स्तर पर रही है और वह पूरे वित्त वर्ष के लिए तय किए गए अपने लक्ष्य को हासिल करने की स्थिति में है। इस अपडेट के बाद ब्रोकरेज स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे है।

Marico पर Antique Broking का टारगेट प्राइस: ₹900

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने मारिको लिमिटेड पर ‘BUY‘ की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 20 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। मारिको के शेयर शुक्रवार को 757 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने रिपोर्ट में कहा है कि मैरिको के प्रदर्शन में आगे सुधार देखने को मिलेगा। इसका कारण मुख्य पोर्टफोलियो में डिस्ट्रीब्यूशन आधारित विस्तार, वैल्यू ऐडेड हेयर ऑयल (VAHO) सेगमेंट में लगातार बनी मजबूत ग्रोथ और लाभदायक VAHO व प्रीमियम पर्सनल केयर उत्पादों की बढ़ती भूमिका होगी।

Marico पर Nuvama का टारगेट प्राइस: ₹865

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी मारिको पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पार्ट 865 रुपये का टारगेट रखा है। यह शेयर के मौजदू लेवल से करीब 15 प्रतिशत ज्यादा है।

नुवामा ने कहा कि पैराशूट के वॉल्यूम में सालाना आधार पर करीब 2 फीसदी की मामूली गिरावट आ सकती है। हालांकि एमएल-एज में कटौती के असर को समायोजित करने के बाद सामान्य आधार पर यह सकारात्मक बने रहेंगे।

ब्रोकरेज के मुताबिक वैल्यू ऐडेड हेयर ऑयल का पोर्टफोलियो सालाना आधार पर करीब 22 फीसदी बढ़ सकता है, जो उसके पहले के 18 फीसदी के अनुमान से ज्यादा है। अंतरराष्ट्रीय कारोबार में भी सालाना आधार पर लगभग 22 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है, जबकि पहले इसका अनुमान 20 फीसदी था।

ब्रोकरेज ने कहा कि सफोला एडिबल ऑयल्स का प्रदर्शन तिमाही आधार पर कमजोर रह सकता है, क्योंकि पहले किए गए दाम बढ़ोतरी का असर अब साल पूरा होने के साथ खत्म हो रहा है। वहीं फूड्स पोर्टफोलियो फिलहाल स्थिर बना रह सकता है, हालांकि अगले दो तिमाहियों में इसमें सुधार की उम्मीद है। कोपरा की कीमतों में नरमी के चलते सकल मार्जिन में सुधार देखने को मिल सकता है।

52 वीक्स हाई पर शेयर

मारिको लिमिटेड के शेयर 52 वीक्स हाई पर कारोबार कर रहे हैं। एफएमसीजी कंपनी के शेयर सोमवार को 769.25 रुपये पर खुले जो इसका 52 वीक्स का हाई लेवल है। हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो एक महीने में शेयर 3.53 प्रतिशत, तीन महीने में 7.30 प्रतिशत और छह महीने में 4.62 फीसदी चढ़ा है। एक साल में स्टॉक ने 15 प्रतिशत, दो साल में 39 प्रतिशत और पांच साल में 81 प्रतिशत रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 99,018.13 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : January 5, 2026 | 12:37 PM IST