facebookmetapixel
India-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंडउत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने शीतलहर और घने कोहरे की दी चेतावनीUltratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकीं

Muhurat trading 2025: पिछले 5 सालों में हर बार बढ़ा बाजार – क्या इस दिवाली फिर चमकेगा दलाल स्ट्रीट?

दिवाली पर होने वाली खास मुहूर्त ट्रेडिंग इस बार 21 अक्टूबर को होगी। जानिए क्यों हर साल बढ़ता है बाजार का जोश और किन शेयरों पर है एक्सपर्ट्स की नजर।

Last Updated- October 17, 2025 | 9:08 AM IST
Stock Market diwali Muhurat Trading 2025

Muhurat Trading 2025: दिवाली के शुभ अवसर पर इस साल भी दलाल स्ट्रीट (Dalal Street) रौनक से भरने जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी निवेशक नए संवत 2082 की शुरुआत मुहूर्त ट्रेडिंग से करेंगे। यह विशेष सत्र निवेशकों के लिए न केवल परंपरा का हिस्सा है, बल्कि नए साल की शुभ शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है। ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो दिवाली के दिन होने वाले इस ट्रेडिंग सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने ज्यादातर बार बढ़त दर्ज की है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार भी बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिल सकता है, क्योंकि मौजूदा आर्थिक माहौल सुधार के संकेत दे रहा है।

कब और कितने बजे होगा Muhurat Trading 2025 सत्र?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग की तारीख 21 अक्टूबर 2025 तय की है। मंगलवार के दिन निवेशक दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक इस विशेष सत्र में ट्रेडिंग कर सकेंगे। यह सत्र दिवाली के दिन आयोजित होता है और इसे पारंपरिक रूप से शुभ माना जाता है। पिछले साल यह ट्रेडिंग 1 नवंबर 2024 को शाम 6 से 7 बजे तक हुई थी। इस साल का यह सत्र नए विक्रम संवत 2082 की शुरुआत का प्रतीक भी होगा, जो हिंदू पंचांग के अनुसार नए वर्ष का शुभारंभ दर्शाता है।

क्या पिछले सालों में भी रही बाजार में चमक?

संवत वर्ष तारीख सेंसेक्स बढ़त निफ्टी बढ़त
2077 14 नवंबर 2020 +195 अंक (0.45%) +60 अंक (0.47%)
2078 4 नवंबर 2021 +296 अंक (0.49%) +88 अंक (0.49%)
2079 24 अक्टूबर 2022 +525 अंक (0.88%) +155 अंक (0.88%)
2080 12 नवंबर 2023 +355 अंक (0.55%) +100 अंक (0.52%)
2081 1 नवंबर 2024 +335 अंक (0.42%) +99 अंक (0.41%)

अगर पिछले पांच सालों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो हर बार सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए हैं।

  • संवत 2077 में, 14 नवंबर 2020 को सेंसेक्स 195 अंक और निफ्टी 60 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए।
  • संवत 2078 में, 4 नवंबर 2021 को सेंसेक्स 296 अंकों और निफ्टी 88 अंकों की बढ़त दर्ज की।
  • संवत 2079 में, 24 अक्टूबर 2022 को सेंसेक्स 525 अंकों और निफ्टी 155 अंकों की छलांग के साथ बंद हुए।
  • संवत 2080 में, 12 नवंबर 2023 को सेंसेक्स 355 अंकों और निफ्टी 100 अंकों की तेजी पर रहा।
  • जबकि संवत 2081 में, 1 नवंबर 2024 को सेंसेक्स 335 अंकों की बढ़त के साथ 79,724 पर और निफ्टी 99 अंकों की बढ़त के साथ 24,304 पर बंद हुआ।
  • इन आंकड़ों से साफ है कि दिवाली के इस शुभ सत्र में बाजार में आमतौर पर सकारात्मक भावना बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: Diwali 2025 Picks: दिवाली 2025 पर खरीद लें ये 15 शेयर, मिल सकता है 25% तक का रिटर्न

विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं?

एलकेपी सिक्योरिटीज के फंडामेंटल रिसर्च हेड अश्विन पाटिल का कहना है कि पिछले पांच सालों से मुहूर्त ट्रेडिंग में लगातार सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, “जीएसटी सुधार, टैक्स में राहत, ब्याज दरों में कटौती और घटती महंगाई जैसे फैक्टर इस बार भी बाजार की भावना को मजबूत बनाए रखेंगे।”

वहीं, जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का मानना है कि मुहूर्त ट्रेडिंग मुख्य रूप से भावनाओं से प्रेरित होती है। उन्होंने कहा, “यह परंपरा का हिस्सा है, और निवेशक इसे शुभ मानते हैं। यही उत्साह बाजार में तेजी का कारण बनता है,”

किन सेक्टरों में हो सकता है निवेश का मौका?

विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल निवेशकों को कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स जैसे सेक्टरों में निवेश के अवसर तलाशने चाहिए।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स का कहना है कि घटती महंगाई, अच्छी मानसून स्थिति और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के सुधारात्मक कदमों से खपत आधारित क्षेत्रों में तेजी देखने को मिलेगी।

आरबीआई के कदमों से उम्मीद है कि बैंकों और एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) के कामकाज में आसानी होगी और लोगों को कर्ज (लोन) मिलना भी आसान होगा। इससे बाजार में पैसा तेजी से घूमेगा और अर्थव्यवस्था में नई जान आएगी।

इन परिस्थितियों से लोगों की आय में वृद्धि और खर्च में तेजी की संभावना है, जिससे बाजार का मूड और भी बेहतर बनेगा।

किन कंपनियों के शेयर हो सकते हैं चमकदार?

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स ने इस साल के लिए कुछ पसंदीदा शेयरों की सिफारिश की है, जिनमें शामिल हैं –

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, सुजलॉन एनर्जी, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, कैन फिन होम्स और एच.जी. इन्फ्रा इंजीनियरिंग।

इन कंपनियों को मजबूत वित्तीय स्थिति और स्थिर प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह स्टॉक पोर्टफोलियो को मजबूत बना सकते हैं।

क्या संवत 2082 में भी बरकरार रहेगा बाजार का उत्साह?

दिवाली का यह मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र सिर्फ निवेश का मौका नहीं, बल्कि परंपरा और भरोसे का त्योहार भी है। हर साल की तरह इस बार भी निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि यह शुभ सत्र उनके निवेश में नई चमक लाएगा। बाजार जानकारों का कहना है कि संवत 2082 की शुरुआत जोश और अच्छे माहौल के साथ होगी, और यह साल निवेशकों के लिए फायदेमंद और खुशियों भरा रह सकता है।

First Published - October 17, 2025 | 9:08 AM IST

संबंधित पोस्ट