facebookmetapixel
G20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझेंनए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखाStock Split: स्टेनलेस स्टील बनाने कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

Diwali 2025 Picks: दिवाली 2025 पर खरीद लें ये 15 शेयर, मिल सकता है 25% तक का रिटर्न

Diwali 2025 Picks: एसबीआई सिक्योरिटीज ने दिवाली 2025 के लिए कुछ खास स्टॉक्स चुने हैं। इनमें HDFC Bank, TVS Motor और Apollo Hospitals जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Last Updated- October 08, 2025 | 10:33 AM IST
Diwali Picks 2025

Diwali 2025 Stock Picks: दिवाली से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बीच कुछ ऐसे शेयर हैं जो दिवाली और मुहूर्त ट्रेडिंग पर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। एसबीआई सिक्योरिटीज ने दिवाली 2025 के लिए कुछ खास स्टॉक्स चुने हैं। इनमें HDFC Bank, TVS Motor और Apollo Hospitals जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कुल 15 शेयरों की लिस्ट तैयार की गई है। इन स्टॉक्स में आने वाले समय में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। नीचे इन शेयरों का आउटलुक और टारगेट प्राइस देखा जा सकता है।

SBI Securities Diwali 2025 Muhurat Trading Stocks Picks

1. HDFC Bank| टारगेट प्राइस ₹1,110| अपसाइड 14%|

एसबीआई सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि एचडीएफसी बैंक मजबूती से रिकवर करेगा। कंपनी ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2025-26 में बैंक की लोन ग्रोथ 10% और 2026-27 में 13% तक रह सकती है। मजबूत डिपॉजिट ग्रोथ और संतुलित फंडिंग स्ट्रक्चर बैंक के अगले विस्तार चरण को गति देने में मदद करेंगे।

2. TVS Motor| टारगेट प्राइस ₹3,975| अपसाइड 13%|

टीवीएस मोटर को ग्रामीण इलाकों में सुधार और एक्सपोर्ट में मजबूती का लाभ मिलने की उम्मीद है। ब्रोकरेज के अनुसार, GST 2.0 और कैपेसिटी उपयोग (capacity leverage) वित्त वर्ष 2025-26 से 2026-27 तक कंपनी के मार्जिन बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें: 44% रैली के बाद Hindustan Copper का शेयर कर सकता है बड़ा मूव – निवेशक रहें सतर्क

3. Apollo Hospitals| टारगेट प्राइस ₹8,675| अपसाइड 13%|

ब्रोकरेज के अनुसार, Apollo Hospitals की कमाई की संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं। इसका कारण है बढ़ती हुई मरीजों की संख्या, डिजिटल विस्तार और एसेट-लाइट ग्रोथ मॉडल। एसबीआई सिक्योरिटीज ने कंपनी को लेकर लॉन्ग टर्म में पॉजिटिव आउटलुक बनाए रखा है।

4. Indian Bank | टारगेट प्राइस ₹875| अपसाइड 15%

एसबीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, इंडियन बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम, प्री प्रोविजन ऑपरेटिंग मार्जिन (PPOP) और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में स्थिर ग्रोथ की उम्मीद है, जो लगभग 10 फीसदी CAGR की दर से बढ़ सकते हैं। वित्त वर्ष 2026-27 में इसका वैल्यूएशन 1.1x बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है, जो इसे आकर्षक बनाता है।

5. Ashok Leyland | टारगेट प्राइस ₹170 | अपसाइड 23%

एसबीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि इनपुट कॉस्ट में गिरावट, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और कीमतों पर नियंत्रण से कंपनी के मार्जिन में सुधार होगा। वित्त वर्ष 2026-27 के अनुमानित अर्निंग्स पर स्टॉक 20.5x के पी/ई पर ट्रेड कर रहा है, जो अच्छे रिटर्न की संभावना दिखाता है।

यह भी पढ़ें: त्योहारी मांग व जीएसटी फायदे पर सवार हीरो मोटोकॉर्प, 2 महीनें में शेयर 28% की रफ्तार से भागा

6. Jubilant FoodWorks | टारगेट प्राइस ₹720 | अपसाइड 16%

ब्रोकरेज का मानना है कि जीएसटी में सुधार से कंजम्पशन और क्विक सर्विस रेस्ट्रोरेंट (QSR) सेक्टर की मांग को बढ़ावा मिलेगा। कम इनपुट कॉस्ट और मजबूत सेल्स ग्रोथ से कंपनी की ग्रोथ रफ्तार तेज हो सकती है।

7. NALCO | टारगेट प्राइस ₹260 | अपसाइड 20%

एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी और प्रोडक्शन ग्रोथ इसके प्रदर्शन को आगे बढ़ाएंगे। वित्त वर्ष 2026-27 के EV/EBITDA पर यह स्टॉक 6.1x पर ट्रेड कर रहा है और डिमांड रिकवरी की संभावनाएं मजबूत हैं।

8. NSDL | टारगेट प्राइस ₹1,380 | अपसाइड 15%

एसबीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, एनएसडीएल को मार्केट रिवाइवल से लाभ होगा। वित्त वर्ष 2026-27 तक कंपनी के रेवेन्यू में 5% और PAT में 14% CAGR ग्रोथ की उम्मीद है।

9. Azad Engineering | टारगेट प्राइस ₹2,105 | अपसाइड 22.5%

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि आजाद इंजीनियरिंग वित्त वर्ष 2026-27 तक 42.7% प्रॉफिट आफ्टर टैक्स CAGR डिलीवर करेगी। कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक और एयरोस्पेस व एनर्जी कंपोनेंट्स में ग्रोथ इसके लिए पॉजिटिव फैक्टर हैं।

10. Oswal Pumps | टारगेट प्राइस ₹970 | अपसाइड 25%

ओसवाल पंप्स से वित्त वर्ष 2026-27 तक 30 फीसदी से अधिक CAGR रेवेन्यू और मुनाफे की उम्मीद है। कंपनी की विस्तार की योजनाएं और ऑपरेशनल एफिशिएंसी इसे लिस्ट में सबसे ज्यादा अपसाइड देने वाला स्टॉक बनाते हैं।

11. Subros Ltd | टारगेट प्राइस ₹1,355 | अपसाइड 21%

ऑटो कंपनियों के लिए एयर कंडीशनर सिस्टम तैयार करने वाली कंपनी सुब्रोस को पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल सेक्टर की रिकवरी और जीएसटी कटौती से लाभ मिलने की उम्मीद है। अनुकूल मॉनेटरी पॉलिसी इसके लिए और सहायता प्रदान करेगी।

12. Indian Metals & Ferro Alloys (IMFA) | टारगेट प्राइस ₹1,415 | अपसाइड 22%

कंपनी अपने कालिंगा नगर प्लांट के जरिए फेरोक्रोम प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। वित्त वर्ष 2026-27 के अनुमानित अर्निंग्स पर स्टॉक 12x P/E पर ट्रेड कर रहा है और इसमें स्थिर ग्रोथ की संभावना है।

13. Fiem Industries | टारगेट प्राइस ₹2,340 | अपसाइड 23%

फ़िएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries) को टू-व्हीलर रिकवरी और LED लाइटिंग ट्रांजिशन का फायदा मिलेगा। पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में एंट्री इसे अतिरिक्त ग्रोथ दे सकती है।

14. Swaraj Engines | टारगेट प्राइस ₹5,112 | अपसाइड 24%

ट्रैक्टर पर जीएसटी में कटौती से रिप्लेसमेंट डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। 3% डिविडेंड यील्ड और उच्च पेआउट रेशियो के साथ यह स्टॉक ग्रोथ और इनकम दोनों के लिए अच्छा विकल्प है।

15. Pondy Oxides & Chemicals (POCL) | टारगेट प्राइस ₹1,530 | अपसाइड 23%

पॉंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स का डाइवर्सिफाइड रीसाइक्लिंग बिज़नेस और फेज-2 एक्सपेंशन कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट करता है। लिथियम-आयन रीसाइक्लिंग में एंट्री Vision 2030 के तहत 20%+ CAGR का लक्ष्य दर्शाती है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 8, 2025 | 10:33 AM IST

संबंधित पोस्ट