facebookmetapixel
नए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखाStock Split: स्टेनलेस स्टील बनाने कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेByju के फाउंडर को अमेरिकी कोर्ट से बड़ा झटका: एक अरब डॉलर से ज्यादा चुकाने का दिया आदेशTerm Insurance Plans: 30 साल से कम उम्र वालों के लिए बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस प्लान्स यहां देखेंयूके में PR के लिए अब 5 नहीं 10 साल का करना होगा इंतजार! जानें नए नियम$500 मिलियन का बड़ा दांव! TPG और Warburg सायरियन लैब्स में कर सकते हैं इन्वेस्टकौन थे विंग कमांडर Namansh Syal? जिनकी दुबई एयरशो के दौरान गई जानNew Aadhaar App: आपकी पहचान अब पूरी तरह प्राइवेट, नए आधार ऐप में हैं ये खास फीचर्सफेक न्यूज पर सख्ती! सरकार बदलेगी IT नियम, बदनाम करने वाली डिजिटल सामग्री पर रोकरेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे

44% रैली के बाद Hindustan Copper का शेयर कर सकता है बड़ा मूव – निवेशक रहें सतर्क

Hindustan Copper के शेयर ने 1 महीने में शानदार रैली दिखाई, लेकिन तकनीकी चार्ट बताते हैं कि निवेशकों को अब सतर्क रहने की जरूरत है।

Last Updated- October 08, 2025 | 9:02 AM IST
Hindustan Copper stock price

Hindustan Copper के शेयर ने पिछले एक महीने में ₹243 से बढ़कर मंगलवार को ₹349 तक का इंट्राडे हाई छू लिया, यानी शेयर में करीब 43.6% की रैली देखी गई। मंगलवार को बाजार बंद होने के समय समय शेयर ₹332.70 पर ट्रेड कर रहा था, जो 1.61% नीचे था। इस रैली का मुख्य कारण है Rakha mining lease deed का 20 साल के लिए रिन्यूअल। इसके अलावा, तांबे (Copper) की कीमतों में हल्की बढ़त ने भी शेयर को सपोर्ट दिया।

Hindustan Copper Stock के तकनीकी चार्ट क्या बता रहे हैं?

शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म दोनों ही मूविंग एवरेज के हिसाब से शेयर ऊपर की दिशा में दिख रहा है। छोटे समय के मूविंग एवरेज लंबे समय के मूविंग एवरेज से ऊपर हैं, जो शेयर के लिए सकारात्मक संकेत है। लेकिन लॉन्ग-टर्म चार्ट में चेतावनी भी है। मासिक चार्ट के अनुसार, Hindustan Copper का मुख्य रेजिस्टेंस ₹361 है, जो अभी की कीमत से लगभग 6% ऊपर है। फरवरी 2025 के बाद से शेयर इस स्तर से नीचे ही है। दूसरे शब्दों में, जब तक शेयर महीने के अंत में ₹361 से ऊपर बंद नहीं होता, तब तक इसके ऊपर बढ़ने की संभावना सीमित है।

यह भी पढ़ें: त्योहारी मांग व जीएसटी फायदे पर सवार हीरो मोटोकॉर्प, 2 महीनें में शेयर 28% की रफ्तार से भागा

Hindustan Copper Share सपोर्ट और रेसिस्टेंस

सपोर्ट: ₹329

मासिक रेसिस्टेंस: ₹361

लक्षित स्तर: ₹361 (ऊपर), ₹296 (नीचे)

अपसाइड संभावना: 5.9%

डाउनसाइड जोखिम: 13.2%

Hindustan Copper stock outlook

यह भी पढ़ें: Q2 रिजल्ट से पहले TCS से लेकर Infosys तक – इन 4 IT Stocks में दिख रहा है निवेश का मौका, चार्ट से समझें ट्रेंड

आगे का रुख क्या रह सकता है?

साप्ताहिक चार्ट के अनुसार, Hindustan Copper का शेयर तब तक ऊपर की तरफ रहेगा जब तक यह ₹329 से ऊपर ट्रेड करता है। अगर शेयर ₹329 के नीचे टूटकर लगातार बंद होता है, तो शेयर थोड़ी देर के लिए गिर सकता है या स्थिर हो सकता है। नीचे की तरफ, शेयर ₹308 से ₹296 तक गिर सकता है, जो हाल की तेजी का 38.2% से 50% हिस्सा है। इससे निवेशकों को करीब 13% तक का नुकसान हो सकता है।

First Published - October 8, 2025 | 9:02 AM IST

संबंधित पोस्ट