facebookmetapixel
Railway Company अगले हफ्ते दे सकती है बड़ा कैश रिवॉर्ड! Q2 रिजल्ट और डिविडेंड की तारीख यहां देखेंमुंबई दौरे पर पीएम मोदी: आज करेंगे 2800 एकड़ में बने नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन, मेट्रो लाइन-3 का भी शुभारंभ5G से आगे अब भारत का लक्ष्य 6G और सैटकॉम, 2033 तक बाजार तीन गुना होने की उम्मीद: ज्योतिरादित्य सिंधियाकमाई कभी ज्यादा-कभी कम है? नोट कर लें ये आसान टिप्स, खर्च भी संभलेंगे और बचत भी बढ़ेगीIPO Listing: ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स और एडवांस एग्रोलाइफ की बाजार में एंट्री, एक में 40% की गिरावट; दूसरा 14% प्रीमियम पर लिस्टहैवीवेट Tata stock में रेखा झुनझुनवाला ने एक घंटे में कमा लिये ₹700 करोड़; क्या अब भी है मौका?सूरत की एक ‘कामवाली’ ने खरीदा 60 लाख का फ्लैट, सिर्फ 10 लाख का लिया लोन! सोशल मीडिया पर हो रही चर्चारियल्टी का नया ठिकाना: टावर्स, टनल और ट्रांजिट दे रहे हैं मुंबई के फ्यूचर को आकारDiwali 2025 Picks: दिवाली 2025 पर खरीद लें ये 15 शेयर, मिल सकता है 25% तक का रिटर्नBihar Elections 2025: नीतीश, तेजस्वी और भाजपा की जंग तय करेगी सत्ता का रंग

त्योहारी मांग व जीएसटी फायदे पर सवार हीरो मोटोकॉर्प, 2 महीनें में शेयर 28% की रफ्तार से भागा

सितंबर में कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 8 फीसदी की वृद्धि हुई। इसमें निर्यात में 95 फीसदी की वृद्धि और स्कूटर खंड में 54 फीसदी का मजबूत इजाफा शामिल है

Last Updated- October 07, 2025 | 10:10 PM IST
Hero motocorp

करीब 28 फीसदी की बढ़त के साथ हीरो मोटोकॉर्प पिछले दो महीनों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला लार्जकैप ऑटो शेयर रहा है। इस दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी को यह बढ़त ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं, मौजूदा त्योहारी सीजन में ज्यादा मांग और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती के कारण बढ़ते लागत लाभ की बदौलत मिली है। कंपनी के लिए अल्पाव​धि के संकेत त्योहारी महीनों में बिक्री, नए लॉन्च और विभिन्न श्रेणियों में बाज़ार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हैं।

सितंबर में कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 8 फीसदी की वृद्धि हुई। इसमें निर्यात में 95 फीसदी की वृद्धि और स्कूटर खंड में 54 फीसदी का मजबूत इजाफा शामिल है। हालांकि मोटरसाइकिलों की बिक्री धीमी रही है और यह सालाना आधार पर 4.5 फीसदी बढ़ी है। कंपनी की जनवरी से अब तक की बिक्री पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में सपाट रही है। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है। इस दौरान स्कूटर भी 29 फीसदी के इजाफे के साथ वृद्धि के वाहक रहे हैं।

मोतीलाल ओसवाल रिसर्च के अनुसार, सितंबर तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही) के लिए हीरो मोटो ने शानदार वापसी की है और उसकी बिक्री में सालाना आधार पर 11 फीसदी और त्योहारी सीजन में 24 फीसदी की मज़बूत वृद्धि हुई है। जहां एक ओर कंपनी का इलेक्ट्रिक वाहन मिश्रण सालाना आधार पर 1.1 फीसदी से बढ़कर कुल बिक्री का 2.3 फीसदी हो गया है, वहीं उसका निर्यात मिश्रण सालाना आधार पर 4.2 फीसदी से बढ़कर 7.7 फीसदी हो गया है।

अच्छी बिक्री और कच्चे माल की स्थिर लागत को देखते हुए ब्रोकरेज को उम्मीद है कि मार्जिन सालाना आधार पर 70 आधार अंक बढ़कर 15.2 फीसदी पर पहुंच जाएगा। अच्छी बिक्री बढ़ोतरी और मार्जिन विस्तार के दम पर दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।

कंपनी की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की क्षमता स्कूटर और प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में तेजी से बढ़ते आकर्षण पर निर्भर करेगी। निर्मल बांग रिसर्च के यश अग्रवाल और प्रतीक लाढा का मानना ​​है कि दोपहिया वाहन उद्योग संरचनात्मक बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जहां शहरी उपभोक्ता सुविधा को प्राथमिकता दे रहे हैं और आंतरिक दहन इंजन और इलेक्ट्रिक वाहन दोनों ही रूपों में नए लॉन्च के जरिये स्कूटरों की हिस्सेदारी बढ़ रही है। त्योहारी माहौल के चलते प्रीमियम मोटरसाइकिलों का भी विस्तार जारी है। कंपनी ने मोटरसाइकिल (एचएफ डीलक्स, एक्सट्रीम 125आर) और स्कूटर (डेस्टिनी 125, ज़ूम 125) दोनों ही सेगमेंट में अपने नए लॉन्च/अपग्रेड के ज़रिए बाज़ार हिस्सेदारी हासिल की है।

हीरो मोटोकॉर्प को जीएसटी दरों में कमी से मदद मिलनी चाहिए। जीएसटी 2.0 के बाद एंट्री-लेवल सेगमेंट में सुधार की उम्मीद है क्योंकि 350 सीसी से कम क्षमता वाली मोटरसाइकिलों (जो उद्योग की कुल बिक्री का 94 फीसदी हिस्सा हैं) पर जीएसटी 28-31 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है, जिससे इस सुस्त सेगमेंट में अफोर्डेबिलिटी में सुधार हुआ है।

ऐक्सिस सिक्योरिटीज़ ने इस शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है। उसका मानना ​​है कि ग्रामीण आय बढ़ाने, ज्यादा खर्च करने योग्य आय और शादी के मौसम के लिए सरकार की पहलों से दोपहिया उद्योग की वृद्धि को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है जिसका फायदा हीरो को (खासकर एंट्री और 125 सीसी सेगमेंट में) मिलेगा। ब्रोकरेज के अनुसार जिन प्रमुख मानकों पर ध्यान देना चाहिए, वे हैं ईवी पोर्टफोलियो में हीरो का रोडमैप, बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच मिड-सेगमेंट मोटरसाइकिल सेगमेंट में रणनीति और नए अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में विस्तार। उन्हें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26-28 के दौरान कंपनी का परिचालन लाभ सालाना 13-14 फीसदी बढ़ेगा।

First Published - October 7, 2025 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट