facebookmetapixel
कोका-कोला अपनी भारतीय बॉटलिंग इकाई के आईपीओ पर कर रही विचारनई इंसुलिन ग्लार्गिन दवा की आपूर्ति के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स की सिविका के साथ भागीदारीलवलोकल करेगी 30 मिनट में डिलिवरी, मुंबई से आगे विस्तार की तैयारीस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में हो ढांचागत सुधार, निगरानी में हैं गहरी खामियांकर्नाटक में भाजपा-जेडीएस गठबंधन कमजोर पड़ता दिख रहाEditorial: क्षमता निर्माण — भारत में डेटा केंद्रों से AI सामर्थ्य में होगा सुधारशेयरचैट ने घाटा 72 फीसदी कम किया, राजस्व में 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीदसर्वोच्च न्यायालय में स्विस फार्मा कंपनी एफ हॉफमैन-ला रॉश की याचिका खारिजDhanteras 2025: सोने-चांदी के सिक्कों और बार की मांग में उछाल, धनतेरस पर बाजार में ग्राहकों की भीड़Trump Tariffs: टैरिफ कम करने में हिचक रहा अमेरिका, भारत का प्रस्ताव नहीं आ रहा पसंद

Reliance Retail Q2 Results: मुनाफा बढ़कर ₹3,457 करोड़ पर पहुंचा, आय में 18% की बढ़ोतरी

इस तिमाही में रिलायंस रिटेल की ऑपरेशनल आय 19% बढ़कर 79,128 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 66,502 करोड़ रुपये थी

Last Updated- October 17, 2025 | 8:39 PM IST
Reliance Retail
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL), जो मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिटेल हिस्सा है, ने जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी की कुल आय 18% बढ़कर 90,018 करोड़ रुपये हो गई, जबकि टैक्स के बाद का मुनाफा 21.9% उछलकर 3,457 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 76,302 करोड़ रुपये और मुनाफा 2,836 करोड़ रुपये था। रिलायंस ने बताया कि त्योहारी खरीदारी और स्टोर्स की बेहतर कार्यकुशलता ने इस शानदार प्रदर्शन में बड़ी भूमिका निभाई।

त्योहारों ने बढ़ाई रौनक

इस तिमाही में रिलायंस रिटेल की ऑपरेशनल आय 19% बढ़कर 79,128 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 66,502 करोड़ रुपये थी। कंपनी का टैक्स से पहले का मुनाफा (EBITDA) भी 16.5% बढ़कर 6,816 करोड़ रुपये रहा। किराना और फैशन-लाइफस्टाइल कारोबार ने क्रमशः 23% और 22% की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की, जिसमें त्योहारी खरीदारी का बड़ा योगदान रहा। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में 18% की बढ़ोतरी देखी गई, जिसे GST दरों में कटौती और नए प्रोडक्ट लॉन्च ने और बढ़ावा दिया। रिलायंस ने इस दौरान 412 नए स्टोर खोले, जिससे कुल स्टोर की संख्या 19,821 हो गई, जो 7.78 करोड़ वर्ग फीट के क्षेत्र में फैले हैं।

Also Read: RIL Q2 Results: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹22,092 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू 10% उछला

कंपनी के रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या भी बढ़कर 36.9 करोड़ हो गई, जिसने रिलायंस को देश का सबसे पसंदीदा रिटेलर बनाए रखा। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, “हमारा रिटेल बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है। सभी सेगमेंट में वॉल्यूम बढ़ा है, जिससे आय और मुनाफे में मजबूत बढ़ोतरी हुई। हमारी क्विक हाइपरलोकल डिलीवरी मॉडल ने भी शानदार प्रदर्शन किया।”

किराना, फैशन और ई-कॉमर्स में जबरदस्त उछाल

किराना कारोबार में त्योहारी मांग के दम पर डबल-डिजिट बढ़ोतरी देखी गई। पैकेज्ड फूड 20%, स्टेपल्स 18% और होम-पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स 13% बढ़े। फल-सब्जियों की बिक्री में 62% की शानदार बढ़ोतरी हुई। फैशन और लाइफस्टाइल में भी जबरदस्त रुझान रहा। रिलायंस का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म AJIO ने 35% ज्यादा कैटलॉग के साथ 27 लाख से अधिक विकल्प पेश किए। इसकी औसत बिक्री कीमत (ASP) 16% ज्यादा रही, कन्वर्जन रेट 17% बेहतर हुआ और रिटर्न में 5% की कमी आई। उभरते ब्रांड्स जैसे यूस्टा और अजॉर्ट ने 66% की बढ़ोतरी दर्ज की, जिसमें यूस्टा ने 100 स्टोर का आंकड़ा छू लिया।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में डिजिटल स्टोर्स ने त्योहारी मांग के दम पर शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, GST दरों में बदलाव की घोषणा और लागू होने के बीच कुछ समय के लिए मांग प्रभावित हुई, लेकिन बाद में इसमें तेजी आई। RRVL की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, “हमारी मेहनत और स्टोर्स व डिजिटल प्लेटफॉर्म में निवेश ने इस तिमाही में शानदार नतीजे दिए।”

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - October 17, 2025 | 8:30 PM IST

संबंधित पोस्ट