facebookmetapixel
IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

सिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव

1 फरवरी से कई बड़े आर्थिक बदलाव लागू होंगे जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। साथ ही इसी दिन वित्त मंत्री सीतारमण बजट पेश करेंगी, जो देश की आर्थिक दशा तय करेगा

Last Updated- January 31, 2026 | 4:33 PM IST
Rupee
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

फरवरी की शुरुआत से ही आम लोगों की जिंदगी में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कुछ चीजें जैसे घरेलू गैस सिलेंडर और सिगरेट-पान मसाला के दाम बढ़ जाएंगे, तो कुछ नियम जैसे FASTag अब और आसान होंगे। 1 फरवरी सिर्फ तारीख ही नहीं, बल्कि खबरों और चर्चाओं का दिन भी रहेगा, क्योंकि इस दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। स्टॉक मार्केट खुला रहेगा, इसलिए निवेशक भी अपने दिमाग की कसरत करेंगे।

घरों, छोटे व्यापारियों और सफर करने वालों के लिए ये बदलाव सीधे असर डाल सकते हैं। नई टेक्नोलॉजी और डिजिटल प्रक्रियाओं के साथ बजट में नई उम्मीदें जुड़ी हैं, जबकि पुराने नियमों में सुधार से रोजमर्रा की जिंदगी आसान होगी। चाहे टोल पर FASTag का झंझट कम होना हो या तेल और गैस के दाम, फरवरी का महीना आम आदमी के लिए बदलाव और नई तैयारियों का महीना साबित होने वाला है।

1 फरवरी बजट का दिन, शेयर बाजार भी खुलेगा

रविवार 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस बार बजट में कोई बड़ा धमाका नहीं होने की उम्मीद है। फोकस पुरानी नीतियों को आगे बढ़ाने और लंबे समय के लक्ष्यों पर रहेगा।

इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च मजबूत बना रहेगा, लेकिन अब पैसों का इस्तेमाल ज्यादा समझदारी से होगा। सड़कें, पुल और अन्य प्रोजेक्ट्स में क्वालिटी और मजबूती पर जोर दिया जाएगा ताकि देश लंबी दौड़ में मजबूत बने। खेती और गांवों के लिए बजट में डिजिटल तरीकों से खेती को बेहतर बनाने और सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा देने की बात आ सकती है। नेशनल कोऑपरेटिव पॉलिसी 2025 के जरिए सहकारी समितियों को और ताकत मिल सकती है।

खास बात ये कि बजट के दिन NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज सामान्य तरीके से काम करेंगे। ट्रेडिंग सुबह 9:15 से शाम 3:30 बजे तक चलेगी। बजट दोपहर 11 बजे शुरू होगा, इसलिए बाजार में तेजी से ऊपर-नीचे होने की संभावना है।

तंबाकू प्रोडक्ट्स पर नया टैक्स, बढ़ेंगे दाम

1 फरवरी से सिगरेट, पान मसाला, गुटखा और चबाने वाले तंबाकू महंगे हो जाएंगे। सरकार ने इन पर एक्स्ट्रा सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी और नए सेस लगा दिए हैं। ये चार्जेस GST के अलावा लगेंगे।

 Also Read: Budget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?

सिगरेट और ऐसे ही प्रोडक्ट्स पर ड्यूटी बढ़ेगी, जबकि बीड़ी पर कम GST स्लैब ही रहेगा। अब गुटखा, जर्दा और चबाने वाले तंबाकू का टैक्स भी नए तरीके से लगेगा। पहले जहां असल बिक्री या प्रोडक्शन पर टैक्स लगता था, अब फैक्ट्री में लगी पैकिंग मशीनों की क्षमता के आधार पर टैक्स तय होगा। यानी मशीन जितना बना सकती है, उतना टैक्स कंपनी को देना होगा, चाहे प्रोडक्शन कम ही क्यों न हो।

LPG, CNG और एविएशन फ्यूल के रेट्स में बदलाव की उम्मीद

फरवरी के पहले दिन ऑयल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर के नए दाम घोषित कर सकती हैं। कमर्शियल सिलेंडर के रेट्स पिछले महीनों में बार-बार बदले हैं, इसलिए कोई भी बदलाव सीधे रेस्टोरेंट, छोटे धंधों और घरों के बजट पर असर डालेगा।

इसके अलावा CNG और हवाई जहाज का ईंधन (एविएशन फ्यूल) भी 1 फरवरी से महंगा या सस्ता हो सकता है। CNG के दाम बढ़े तो रोज का सफर और घरेलू इस्तेमाल महंगा पड़ सकता है। एविएशन फ्यूल के रेट्स से एयर टिकटों की कीमतें भी प्रभावित होंगी।

FASTag अब और आसान बनेगा

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने चार पहिया गाड़ियों के लिए नए FASTag लेने की प्रक्रिया को सरल कर दिया है। 1 फरवरी से नए FASTag के लिए Know Your Vehicle (KYV) की जरूरत खत्म हो जाएगी।

पुराने FASTag वाले अब रोज KYV दिखाने की झंझट से बचेंगे। सिर्फ तब दिखाना पड़ेगा जब कोई शिकायत हो, जैसे टैग सही ना लगे या तकनीकी दिक्कत हो। इससे हाईवे पर टोल भरना और सफर करना आसान हो जाएगा।

First Published - January 31, 2026 | 4:33 PM IST

संबंधित पोस्ट