facebookmetapixel
IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

Sun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तार

इस तिमाही में अमेरिकी जेनरिक दवाओं का कारोबार दबाव में रहा, जबकि API से होने वाली कमाई में गिरावट दर्ज की गई

Last Updated- January 31, 2026 | 7:07 PM IST
Sun Pharma
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के लिए यह तिमाही शानदार रही है, जिसमें मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में ही जोरदार उछाल देखने को मिला है। सन फार्मा का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ (PAT) सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 3,369 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली कमाई (रेवेन्यू) में भी 13.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो अब 15,520 करोड़ रुपये हो गई है।

मुनाफे में इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए नए प्रोडक्ट्स और वैश्विक बाजारों में मिली मजबूत पकड़ को माना जा रहा है। अगर पिछली तिमाही (Q2) से तुलना करें, तो कंपनी के नेट प्रॉफिट में 8 प्रतिशत और रेवेन्यू में 7.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।

दुनियाभर के बाजारों में कैसा रहा प्रदर्शन?

सन फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्ति गनोरकर के मुताबिक, कंपनी ने अपने सभी बिजनेस वर्टिकल में चौतरफा ग्रोथ हासिल की है। खास तौर पर भारत और उभरते बाजारों (Emerging Markets) के ब्रांडेड बिजनेस और ग्लोबल इनोवेटिव दवाओं ने इस प्रदर्शन में बड़ी भूमिका निभाई है। कंपनी ने हाल ही में अमेरिका में ‘Unloxcyt’ और भारत में ‘Ilumya’ जैसी नई दवाएं लॉन्च की हैं, जिससे उसका पोर्टफोलियो और मजबूत हुआ है।

Also Read: शेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफा

बाजारवार प्रदर्शन पर नजर डालें तो:

  • अमेरिका: यहां फॉर्मूलेशन सेल्स 477 मिलियन डॉलर रही। जेनेरिक बिजनेस में थोड़ी गिरावट के बावजूद इसमें 0.6 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गई। कंपनी की कुल बिक्री में अमेरिकी बाजार का हिस्सा करीब 27.5 प्रतिशत है।
  • उभरते बाजार: इन मार्केट्स में कंपनी ने 21.6 प्रतिशत की जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है और 337 मिलियन डॉलर की सेल दर्ज की।
  • बाकी दुनिया (ROW): अन्य वैश्विक बाजारों में भी 14.5 प्रतिशत की तेजी रही और सेल 296 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई।
  • इनोवेटिव दवाएं: इस सेगमेंट ने 13.2 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 423 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू जुटाया। इसमें 55 मिलियन डॉलर की ‘माइलस्टोन इनकम’ भी शामिल है।

हालांकि, कंपनी के एपीआई (API) बिजनेस में इस बार थोड़ी सुस्ती रही और यह 4.7 प्रतिशत गिरकर 541.2 करोड़ रुपये पर रहा।

रिसर्च और भविष्य की तैयारी

सन फार्मा रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) पर भी काफी निवेश कर रही है। कंपनी की पांच नई दवाएं (Novel Entities) फिलहाल क्लीनिकल ट्रायल के दौर में हैं। जेनेरिक दवाओं के क्षेत्र में सन फार्मा का दबदबा बरकरार है; अमेरिका में कंपनी के पास 550 स्वीकृत ANDAs हैं, जबकि 116 अभी एफडीए (FDA) की मंजूरी के इंतजार में हैं। हालिया तिमाही में कंपनी ने दो नए ANDA फाइल किए और उसे दो दवाओं के लिए मंजूरी भी मिली।

First Published - January 31, 2026 | 7:03 PM IST

संबंधित पोस्ट