देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के लिए यह तिमाही शानदार रही है, जिसमें मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में ही जोरदार उछाल देखने को मिला है। सन फार्मा का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ (PAT) सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 3,369 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली कमाई (रेवेन्यू) में भी 13.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो अब 15,520 करोड़ रुपये हो गई है।
मुनाफे में इस बढ़ोतरी की मुख्य वजह कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए नए प्रोडक्ट्स और वैश्विक बाजारों में मिली मजबूत पकड़ को माना जा रहा है। अगर पिछली तिमाही (Q2) से तुलना करें, तो कंपनी के नेट प्रॉफिट में 8 प्रतिशत और रेवेन्यू में 7.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
सन फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्ति गनोरकर के मुताबिक, कंपनी ने अपने सभी बिजनेस वर्टिकल में चौतरफा ग्रोथ हासिल की है। खास तौर पर भारत और उभरते बाजारों (Emerging Markets) के ब्रांडेड बिजनेस और ग्लोबल इनोवेटिव दवाओं ने इस प्रदर्शन में बड़ी भूमिका निभाई है। कंपनी ने हाल ही में अमेरिका में ‘Unloxcyt’ और भारत में ‘Ilumya’ जैसी नई दवाएं लॉन्च की हैं, जिससे उसका पोर्टफोलियो और मजबूत हुआ है।
Also Read: शेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफा
बाजारवार प्रदर्शन पर नजर डालें तो:
हालांकि, कंपनी के एपीआई (API) बिजनेस में इस बार थोड़ी सुस्ती रही और यह 4.7 प्रतिशत गिरकर 541.2 करोड़ रुपये पर रहा।
सन फार्मा रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) पर भी काफी निवेश कर रही है। कंपनी की पांच नई दवाएं (Novel Entities) फिलहाल क्लीनिकल ट्रायल के दौर में हैं। जेनेरिक दवाओं के क्षेत्र में सन फार्मा का दबदबा बरकरार है; अमेरिका में कंपनी के पास 550 स्वीकृत ANDAs हैं, जबकि 116 अभी एफडीए (FDA) की मंजूरी के इंतजार में हैं। हालिया तिमाही में कंपनी ने दो नए ANDA फाइल किए और उसे दो दवाओं के लिए मंजूरी भी मिली।