facebookmetapixel
कोका-कोला अपनी भारतीय बॉटलिंग इकाई के आईपीओ पर कर रही विचारनई इंसुलिन ग्लार्गिन दवा की आपूर्ति के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स की सिविका के साथ भागीदारीलवलोकल करेगी 30 मिनट में डिलिवरी, मुंबई से आगे विस्तार की तैयारीस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में हो ढांचागत सुधार, निगरानी में हैं गहरी खामियांकर्नाटक में भाजपा-जेडीएस गठबंधन कमजोर पड़ता दिख रहाEditorial: क्षमता निर्माण — भारत में डेटा केंद्रों से AI सामर्थ्य में होगा सुधारशेयरचैट ने घाटा 72 फीसदी कम किया, राजस्व में 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीदसर्वोच्च न्यायालय में स्विस फार्मा कंपनी एफ हॉफमैन-ला रॉश की याचिका खारिजDhanteras 2025: सोने-चांदी के सिक्कों और बार की मांग में उछाल, धनतेरस पर बाजार में ग्राहकों की भीड़Trump Tariffs: टैरिफ कम करने में हिचक रहा अमेरिका, भारत का प्रस्ताव नहीं आ रहा पसंद

नई इंसुलिन ग्लार्गिन दवा की आपूर्ति के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स की सिविका के साथ भागीदारी

यह उत्पाद अमेरिका में सिविका के लेबल और कैलिफोर्निया में कैलआरएक्स ब्रांड के तहत बिकेगा, बायोकॉन बायोलॉजिक्स अपने स्वयं के इंसुलिन ग्लार्गिन-वाईएफजीएन का विपणन भी जारी रखेगी

Last Updated- October 17, 2025 | 11:32 PM IST
Biocon Biologics

बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स (बीबीएल) ने अमेरिका स्थित गैर-लाभकारी दवा कंपनी सिविका के साथ अपनी भागीदारी की है, ताकि अमेरिका में एक नई इंसुलिन ग्लार्गिन दवा की आपूर्ति और वितरण किया जा सके।

इस कदम का उद्देश्य देश के 3.84 करोड़ मधुमेह रोगियों के लिए किफायती इंसुलिन की उपलब्धता बढ़ाना है। इस समझौते के तहत बायोकॉन बायोलॉजिक्स इंसुलिन का निर्माण और आपूर्ति करेगी, जबकि सिविका बायोकॉन बायोलॉजिक्स की मौजूदा विपणन स्वीकृति का उपयोग करते हुए एक निजी-लेबल व्यवस्था के तहत इसका व्यावसायीकरण करेगी।

यह उत्पाद अमेरिका में सिविका के लेबल और कैलिफोर्निया में कैलआरएक्स ब्रांड के तहत बेचा जाएगा। बायोकॉन बायोलॉजिक्स अपने स्वयं के इंसुलिन ग्लार्गिन-वाईएफजीएन का विपणन भी जारी रखेगी, जिसे 2021 में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा पहले इंटरचेंजेबल बायोसिमिलर के रूप में स्वीकृत किया गया था।

First Published - October 17, 2025 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट