आईपीओ

Canara HSBC Life IPO Listing: निवेशकों को नहीं मिला गेन, ₹106 पर सपाट लिस्टिंग के बाद 3% चढ़ा शेयर

Canara HSBC Life IPO Listing: एनएसई पर 106 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सपाट लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 106 के बराबर है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 17, 2025 | 11:43 AM IST

Canara HSBC Life Insurance listing: गुरुग्राम स्थित जीवन इंश्योरेंस कंपनी कैनेरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर एनएसई पर 106 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सपाट लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 106 के बराबर है। हालांकि, लिस्ट होते ही शेयर में तेजी देखने को मिली और यह करीब 2 प्रतिशत चढ़ गए। वहीं, बीएसई पर भी कंपनी के शेयर 106 पर लिस्ट हुए और लिस्टिंग के बाद लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 109 रुपये के उच्च स्तर को छू गए।

कैनेरा एचएसबीसी का लिस्टिंग मूल्य बाजार की उम्मीदों से थोड़ा नीचे रहा। ग्रे मार्केट में इसके अनलिस्टेड शेयर 109 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे, जो कि 3 रुपये या 2.83 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है।

Canara HSBL Life Insurance आईपीओ सब्सक्रिप्शन

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अनुसार, कैनेरा एचएसबीसी लाइफ का आईपीओ 2.29 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी को 38.216 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर में 16.671 करोड़ शेयर उपलब्ध थे। मांग में बढ़त क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की ओर से आई, जिन्होंने अपने आरक्षित हिस्से के लिए 7.05 गुना सब्सक्रिप्शन किया। खुदरा निवेशकों (Retail Investors) का हिस्सा 44 प्रतिशत और गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का हिस्सा 33 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ।

यह भी पढ़ें: Midwest IPO GMP: अप्लाई करने का आखिरी मौका, ग्रे मार्केट में दिख रहा उत्साह; ₹2000 हो सकती है कमाई?

Canara HSBL Life Insurance आईपीओ डिटेल्स

कंपनी ने अपना ₹2,517 करोड़ का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में लॉन्च किया। इसमें 23.75 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे गए और कोई नया शेयर जारी नहीं किया गया। आईपीओ की प्राइस बैंड ₹100 से ₹106 प्रति शेयर रखी गई थी, और निवेशक 140 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते थे। सदस्यता विंडो 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक खुली रही। शेयर आवंटन का आधार (Basis of Allotment) 15 अक्टूबर 2025 को अंतिम रूप दिया गया।

 

First Published : October 17, 2025 | 11:22 AM IST