प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही (Q2 FY26) में शानदार नतीजे पेश किए हैं। इस तिमाही कंपनी का कुल मुनाफा 14.3 फीसदी बढ़कर 22,092 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 19,323 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कमाई भी 2.35 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.59 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो लगभग 10 फीसदी ज्यादा है। रिजल्ट के बाद मुकेश अंबानी ने कहा कि यह प्रदर्शन तेल-से-रसायन (O2C), जियो और रिटेल कारोबार की मजबूती के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार का नतीजा है।
रिलायंस के तेल-से-रसायन (O2C) कारोबार ने 20.9 फीसदी की उछाल के साथ 15,008 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया। इस सेगमेंट में मार्जिन 130 बेसिस पॉइंट्स बढ़ा। जियो-बीपी जॉइंट वेंचर में ईंधन की बिक्री 34 फीसदी बढ़ी। दूसरी ओर, रिलायंस जियो ने 500 मिलियन का आंकड़ा पार करते हुए 506 मिलियन ग्राहक जोड़े।
Also Read: JSW Steel Q2 Results: Q2 में मुनाफा चार गुना बढ़कर ₹1,600 करोड़ के पार, बिक्री में 20% की बढ़ोतरी
जियो प्लेटफॉर्म्स का EBITDA 17.7 फीसदी बढ़कर 18,757 करोड़ रुपये रहा, और इसका मार्जिन 140 बेसिस पॉइंट्स सुधरा। रिलायंस रिटेल ने भी 16.5 फीसदी की बढ़त के साथ 6,816 करोड़ रुपये का EBITDA हासिल किया, जो मजबूत मांग और दुकानों के विस्तार का नतीजा है।
बीती तिमाही रिलायंस इंडस्ट्रीज के खर्च में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। इस तिमाही डेप्रिसिएशन 11.9 फीसदी बढ़कर 14,416 करोड़ रुपये और फाइनेंस कॉस्ट 13.5 फीसदी बढ़कर 6,827 करोड़ रुपये रहा, जो मुख्य रूप से 5G स्पेक्ट्रम और बढ़ी हुई देनदारियों की वजह से हुआ। टैक्स खर्च भी 17.6 फीसदी बढ़कर 6,978 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने इस तिमाही में 40,010 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिसमें O2C की क्षमता बढ़ाने, जियो की टेलिकॉम और डिजिटल सेवाओं को मजबूत करने, रिटेल नेटवर्क का विस्तार और नई ऊर्जा गीगा फैक्ट्रियों का विकास शामिल है।
आज यानि शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर BSE पर 1.35 फीसदी चढ़कर 1,416.95 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 83,952.19 अंकों पर रहा।