कंपनियां

JSW Steel Q2 Results: Q2 में मुनाफा चार गुना बढ़कर ₹1,600 करोड़ के पार, बिक्री में 20% की बढ़ोतरी

दूसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई का मार्जिन) पिछले साल के 14.2% से बढ़कर 17.4% हो गया

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 17, 2025 | 4:54 PM IST

भारत की सबसे बड़ी स्टील कंपनी JSW स्टील ने शुक्रवार को अपनी दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2025) के नतीजे जारी किए। बीती तिमाही कंपनी का मुनाफा पिछले साल की तुलना में लगभग चार गुना बढ़कर 1,623 करोड़ रुपये (लगभग 185 मिलियन डॉलर) हो गया। पिछले साल इस दौरान कंपनी ने 439 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

कंपनी ने इस बार 20% ज्यादा स्टील बेचा, जिससे उसकी कमाई बढ़ी। हालांकि, स्टील की कीमतें कम होने और सरकार द्वारा कुछ स्टील प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क लगाने के बावजूद कंपनी ने यह शानदार प्रदर्शन किया। JSW स्टील भारत में स्टील उद्योग के लिए तिमाही नतीजों की शुरुआत करने वाली पहली कंपनी है।

अरबपति व्यापारी सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली JSW स्टील ने भारत में अपनी फैक्ट्रियों में 92% क्षमता का इस्तेमाल किया। कंपनी का EBITDA मार्जिन (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई का मार्जिन) पिछले साल के 14.2% से बढ़कर 17.4% हो गया, हालांकि यह पिछली तिमाही के 18.2% से थोड़ा कम था।

Also Read | Coca-Cola अपनी भारतीय बॉटलिंग यूनिट का ला सकती है IPO, $1 अरब जुटाने की तैयारी

पिछले साल सितंबर तिमाही में कंपनी को जाजंग आयरन ओर खदान के पट्टे को सरेंडर करने की वजह से 342 करोड़ रुपये का एकमुश्त खर्च उठाना पड़ा था। इस बार, असाधारण खर्च को छोड़कर कंपनी का टैक्स से पहले का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 107.3% बढ़ा।

First Published : October 17, 2025 | 4:49 PM IST