facebookmetapixel
MCap: सात बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप डूबा, SBI सबसे बड़ा नुकसान उठाने वालीIncome Tax Refund: टैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR में छूटी जानकारी या गलत दावा? अब सही करने का आखिरी अवसरZepto IPO: SEBI में गोपनीय ड्राफ्ट फाइल, ₹11,000 करोड़ जुटाने की तैयारीFake rabies vaccine row: IIL का बयान- रैबीज वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं, फर्जी बैच हटाया गयाDelhi Weather Update: स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली, सांस लेना हुआ मुश्किल; कई इलाकों में AQI 400 के पारअरावली की रक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, 29 दिसंबर को सुनवाईYearender 2025: टैरिफ और वैश्विक दबाव के बीच भारत ने दिखाई ताकतक्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट! नए साल से होंगे कई बड़े बदलाव लागू, जानें डीटेल्सAadhaar यूजर्स के लिए सुरक्षा अपडेट! मिनटों में लगाएं बायोमेट्रिक लॉक और बचाएं पहचानFDI में नई छलांग की तैयारी, 2026 में टूट सकता है रिकॉर्ड!

Demat account opening: तेजी से खुल रहे नए डीमैट खाते

जुलाई में नए डीमैट खाते 18 महीने के उच्चस्तर पर पहुंचे, तेजी का माहौल निवेशकों को खींच रहा है

Last Updated- August 04, 2023 | 10:39 PM IST
Demat Account
BS

बाजार में तेजी के माहौल से ब्रोकरेज फर्मों के पास नए खाते खुलने की रफ्तार मजबूत हुई है। जुलाई में 29 लाख नए डीमैट खाते (demat account) दो डिपॉजिटरीज सीडीएसएल व एनएसडीएल के पास खुले, जो जनवरी 2022 के बाद का सर्वोच्च स्तर है। ट्रेडिंग करने और शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने के लिए इन खातों की जरूरत होती है।

अब कुल डीमैट खातों की संख्या 12.35 करोड़ हो गई है। जुलाई में जुड़े नए खाते मासिक आधार पर 26 फीसदी ज्यादा हैं और पिछले 12 महीने के औसत 20 लाख के मुकाबले करीब 50 फीसदी अधिक है।

जुलाई में भारतीय इक्विटी बेंचमार्क ने कई सत्रों में नई ऊंचाई को छुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के मजबूत निवेश के दम पर बेंचमार्क सेंसेक्स 2.8 फीसदी चढ़ा जबकि निफ्टी में 2.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। साथ ही जून तिमाही में उत्साहजनक आय और ब्याज दरों में बढ़ोतरी का चक्र सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने की उम्मीद का भी इस पर असर पड़ा।

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 8 फीसदी चढ़ा जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में जुलाई में करीब 6 फीसदी का इजाफा हुआ। एफपीआई ने 33,994 करोड़ रुपये की खरीदारी की और पांच महीने की अपनी खरीदारी का आंकड़ा 1.6 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा दिया।

सैमको सिक्योरिटीज के सीईओ जिमित मोदी ने कहा, डीमैट खातों में बढ़ोतरी में सबसे ज्यादा योगदान व्यापक बाजारों में तेजी का है। मार्च के निचले स्तर से मिड, स्मॉल और माइक्रो कैप सेगमेंट में भी तेजी दर्ज हुई है।

Also read: Closing Bell: शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex 481 अंक चढ़ा, Nifty 19,500 के पार

कई खुदरा निवेशकों ने देखा है कि उनकी पोर्टफोलियो कंपनियों ने नई ऊंचाई को छू लिया। अप्रैल में हमने सबसे निचले स्तर में से एक पर इसे देखा था और अब यह सर्वोच्च स्तर पर है। एकमात्र अंतर पिछले तीन महीने में व्यापक बाजारों में आई तेजी और सेंटिमेंट में आया सुधार है।

बेहतर आईपीओ बाजार और बीएसई की तरफ से नए डेरिवेटिव अनुबंधों की दोबारा पेशकश, इसका आकार घटाना और एक्सपायरी के नए चक्र ने नए निवेशकों को आकर्षित करने में योगदान किया। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम भी निवेशकों को खींच रहा है। जुलाई में चार आईपीओ आए और कुल 2,212 करोड़ रुपये जुटाए गए।

ट्रेडजिनि के सीओओ त्रिवेश डी. ने कहा, ऐतिहासिक तौर पर नए खुदरा निवेशकों की भागीदारी बाजारों में तेजी के सर्वोच्च स्तर के दौरान देखी गई। अर्थव्यवस्था के मजबूत फंडामेंटल की महत्ता और अंतर्निहित कंपनियों के काफी सकारात्मक बने रहने का असर नए डीमैट खातों के खुलने के तौर पर नजर आया।

मोदी ने कहा कि नए खाते खुलने की रफ्तार 25 से 30 लाख के दायरे में बनी रहेगी, जब तक कि बाजारों में कोई बड़ी गिरावट नहीं आती।

उन्होंने कहा कि नए खाते मौजूदा निवेशक भी खुलवा रहे हैं ताकि वे ट्रेडिंग व इन्वेस्टमेंट को अलग-अलग कर सकें, ऐसे में जरूरी नहीं है कि सभी खाते नए निवेशकों के हों। कई बार निवेशक बैकअप रखते हैं और कई बार आयकर के मकसद से। लोग अपना निवेश एक खाते में रखते हैं जबकि ट्रेडिंग दूसरे खाते में करते हैं।

Also read: Sebi के आरोप के बाद भारत सरकार का मंत्रालय कर रहा Zee मामले की जांच

डीमैट खातों में जुड़ाव इससे प्रभावित हो सकती है कि क्या बाजारों में तेजी और आईपीओ की रफ्तार टिकाऊ रहेगी। आईपीओ ज्यादा शानदार दिख रहा है क्योंकि करीब 10 कंपनियां अगस्त में संचयी तौर पर 8,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही हैं।
बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि हाल में सूचीबद्ध‍ता पर मिले लाभ को देखते हुए आईपीओ को लेकर निवेशकों का सेंटिमेंट सकारात्मक हो गया है। कई लोग अपने परिवार के सदस्यों के लिए नए खाते खुलवा रहे हैं ताकि आईपीओ आवंटन में उन्हें बेहतर मौका मिल सके।

तकनीक के इस्तेमाल ने डीमैट व ट्रेडिंग खाता खोलना निवेशकों के लिए आसान बना दिया है। कोविड के बाद से डीमैट खातों की संख्या में तीन गुना उछाल की सबसे बड़ी वजहों में से एक यह भी है। मार्च 2020 में डीमैट खातों की संख्या महज 4.09 करोड़ थी।

First Published - August 4, 2023 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट