facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

World Sleep Day: कम सोने जितना ही हानिकारक है ज्यादा सोना, हो जाती हैं बीमारियां

Last Updated- March 17, 2023 | 11:40 AM IST
World Sleep day

हमने अधिकतर ये सुना है कि रोजाना अच्छी नींद लेना स्वास्थ के लिए जरूरी है। स्वस्थ रहने के लिए औसतन हर किसी को रोजाना 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए। वहीं अगर कोई जरूरत से ज्‍यादा सोता है तो ये स्वास्थ के लिए हानिकारक भी हो सकता है। 

अधिक सोने से कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं। जैसे अगर कोई 7 से 8 घंटे से अधिक की नींद रोजाना तौर पर लेता है तो इससे हार्मोनल हेल्थ, ब्लड प्रेशर और यहां तक हर्ट से जुड़ी बीमारियां बोने का भी खतरा रहता है। 

ज्यादा सोने से बढ़ सकता है मोटापा

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर रोजाना 7-8 घंटे से ज्यादा की नींद ली जाए तो इससे मोटापा बढ़ सकता है। क्योंकि मोटापा और भी कई बीमारियों का कारण बनता है, ये स्वास्थ के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। ज्यादा सोने से शारीरिक गतिविधियां सुस्त हो जाती हैं। इससे डाइजेशन पर भी असर पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति जो भी खाना खाता है वो किसी तरह की शारीरिक एक्टिविटी ने होने के कारण शरीर में फैट के रूप में जमा होने लगता है। वहीं इससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का खतरा होता है। 

ज्यादा सोने पर ब्लड में शुगर की मात्रा भी कंट्रोल से बाहर हो सकती है। डायबिटीज बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। 

6 से 8 घंटे की नींद पर्याप्त

एक्सपर्ट्स की मानें तो एक स्वस्थ इंसान के लिए 6 से 8 घंटे की नींद पर्याप्त है। सिर्फ 6 से 8 घंटे सोकर इंसान तरोताजा महसूस करता है।

First Published - March 17, 2023 | 11:40 AM IST

संबंधित पोस्ट