कंपनियां

अदाणी एंटरप्राइजेज ने ₹231 करोड़ में TCTPPL को खरीदा, देश में 1 GW डेटा सेंटर नेटवर्क की राह हुई आसान

अब यह कंपनी अदाणी ग्रुप की स्टेप-डाउन जॉइंट वेंचर बन गई है। दरअसल, यह पूरा सौदा अदाणीकॉनेक्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए हुआ है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 02, 2025 | 5:20 PM IST

गौतम अदाणी की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने मंगलवार को एक अहम ऐलान किया। कंपनी ने 231.34 करोड़ रुपये में ट्रेड कैसल टेक पार्क प्राइवेट लिमिटेड (TCTPPL) का सौ फीसदी अधिग्रहण पूरा कर लिया है। अब यह कंपनी अदाणी ग्रुप की स्टेप-डाउन जॉइंट वेंचर बन गई है। दरअसल, यह पूरा सौदा अदाणीकॉनेक्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए हुआ है।

अदाणीकॉनेक्स, अदाणी एंटरप्राइजेज और अमेरिकी कंपनी एजकॉनेक्स का 50-50 का जॉइंट वेंचर है। इसी ने 21 नवंबर 2025 को ट्रेड कैसल टेक पार्क और उसके मौजूदा शेयरधारकों – श्री नमन डेवलपर्स और जयेश शाह – के साथ शेयर खरीद समझौता किया था। आज वह डील पूरी हो गई।

ट्रेड कैसल टेक पार्क एक नई कंपनी है। इसे महाराष्ट्र में मुंबई के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज में 16 अक्टूबर 2023 को रजिस्टर किया गया था। अभी तक इसका कोई कारोबार शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इसके पास काफी बड़ी जमीन है और इन्फ्रास्ट्रक्चर काम शुरू करने के लिए जरूरी सारे लाइसेंस भी मिल चुके हैं। अदाणी ग्रुप को यही बात सबसे ज्यादा पसंद आई, क्योंकि इससे डेटा सेंटर प्रोजेक्ट को तेजी से शुरू किया जा सकेगा।

Also Read: अदाणी एंटरप्राइजेज के राइट्स एंटाइटेलमेंट में जोरदार ट्रेडिंग, 373 से 600 रुपये के दायरे में हुआ कारोबार

अदाणीकॉनेक्स का प्लान देश में अगले दस साल में 1 गीगावॉट का नेशनल डेटा सेंटर नेटवर्क खड़ा करने का है। अभी कंपनी चेन्नई, नवी मुंबई, नोएडा, पुणे और हैदराबाद में डेटा सेंटर चला रही है। इस नई जमीन के साथ अब और विस्तार की राह आसान हो गई है।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में साफ कहा है कि यह अधिग्रहण इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं तैयार करने के लिए किया गया है। हालांकि अभी यह नहीं बताया गया कि इस जमीन पर ठीक-ठीक क्या बनेगा और कब तक काम शुरू होगा।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published : December 2, 2025 | 5:08 PM IST