facebookmetapixel
विदेश में नौकरी करना चाहते हैं? जानें कैसे मिलता है इटली, जर्मनी, जापान, न्यूजीलैंड जैसे देशों में जॉबSwadeshi Mela 2026: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की तर्ज पर अब प्रगति मैदान में लगेगा “स्वदेशी मेला”अदाणी एंटरप्राइजेज ने ₹231 करोड़ में TCTPPL को खरीदा, देश में 1 GW डेटा सेंटर नेटवर्क की राह हुई आसान8th Pay Commission: क्या 58% DA को बेसिक पे में मिलाया जाएगा? सरकार ने दे दिया जवाबप्रधानमंत्री कार्यालय का नया परिसर कहलाएगा ‘सेवा तीर्थ’, जानें इसकी खासियतक्राउडफंडिंग से जुटाया पैसा? जान लें इसको लेकर क्या हैं टैक्स नियम, नहीं तो घर आ सकता है IT नोटिस22% टूट चुका प्लास्टिक कंपनी का स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- अब खरीदें; 44% रिटर्न की उम्मीदAbakkus की फ्लेक्सी कैप फंड के साथ MF बिजनेस में एंट्री, ₹500 से निवेश शुरू; 5D स्ट्रैटेजी पर फोकसदौड़ने को तैयार अदाणी ग्रुप का ये दिग्गज शेयर! मोतीलाल ओसवाल ने 38% अपसाइड के लिए दी BUY रेटिंगउत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: निजी क्षेत्र को अस्पतालों में निवेश पर सब्सिडी, अयोध्या में टाटा के लिए 52 एकड़ जमीन

8th Pay Commission: क्या 58% DA को बेसिक पे में मिलाया जाएगा? सरकार ने दे दिया जवाब

8th Pay Commission Updates: वित्त मंत्रालय के बयान से साफ है कि सैलरी स्ट्रक्चर में कोई भी बड़ा बदलाव अब सिर्फ नए बनाए गए 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों से ही होगा

Last Updated- December 02, 2025 | 5:01 PM IST
Rupee
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

केंद्र सरकार के कर्मचारियों का संगठन महंगाई भत्ते (DA) को बेसिक पे में मिलाने की लगातार मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे टैक्स की बचत होगी । इस साल की शुरुआत में DA को 58 फीसदी कर दिया गया था। आठवें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन हो जाने पर कर्मचारी संगठनों को उम्मीद थी कि शायद DA का बेसिक पे में विलय हो जाए।

लेकिन 1 दिसंबर को लोकसभा में सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने साफ कह दिया कि सरकार अभी DA को बेसिक पे में मिलाने की कोई योजना पर विचार नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि DA और महंगाई राहत (DR) को हर साल दो बार संशोधित किया जाता है ताकि महंगाई के असर से सैलरी और पेंशन की असली कीमत बची रहे। यह तरीका अभी तक अपना मकसद पूरा कर रहा है।

पंकज चौधरी का यह जवाब समाजवादी पार्टी के धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया के सवाल पर आया था। सांसद ने पूछा था कि क्या महंगाई से जूझ रहे कर्मचारियों-पेंशनर्स को राहत देने के लिए DA/DR को बेसिक में मिलाने का इरादा है और क्या 8वें वेतन आयोग की अधिसूचना जारी हुई है।

मंत्री ने अलग से बताया कि 8वें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन 3 नवंबर को अधिसूचित किया जा चुका है।

DA कैसे काम करता है?

महंगाई भत्ता केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को बढ़ती कीमतों से बचाने के लिए दिया जाता है। यह बेसिक सैलरी का एक प्रतिशत होता है और साल में दो बार (जनवरी व जुलाई में) रिवाइज होता है।

अभी DA 58 फीसदी है, यानी 1 लाख रुपये बेसिक वाले कर्मचारी को 58,000 रुपये DA मिल रहा है। बेसिक पे सातवें वेतन आयोग की पे मैट्रिक्स से तय होती है। इसी पर DA, हाउस रेंट अलाउंस (HRA) जैसे बड़े भत्ते गणना होते हैं।

Also Read: नए लेबर कोड आज से लागू: मजदूरों के वेतन, सुरक्षा और कामकाज के नियमों में आएगा ऐतिहासिक बदलाव

DA को बेसिक पे में मिलाने से क्या होगा?

DA को बेसिक में मिलाने से तुरंत हाथ में आने वाली सैलरी नहीं बढ़ती, लेकिन लंबे समय में बहुत फायदा होता है। नई बेसिक ज्यादा हो जाएगी तो:

  • हर साल का इंक्रीमेंट बड़ा मिलेगा
  • HRA, ट्रांसपोर्ट अलाउंस जैसे भत्ते भी ज्यादा बनेंगे
  • रिटायरमेंट बेनिफिट (ग्रेच्युटी, पेंशन) भी बढ़ जाएंगे

कर्मचारी संगठनों का तर्क

जब DA 50 फीसदी को छूता है तो उसे बेसिक में मिलाने से नई बेसिक सैलरी काफी बढ़ जाती है। फिर आने वाले इंक्रीमेंट और भत्ते इस बड़ी बेसिक पर लगते हैं। कुछ कर्मचारी प्रतिनिधि कहते हैं कि अगर अभी विलय नहीं हुआ तो अगले दो-तीन साल में कुल सैलरी में 7 से 15 फीसदी तक का फर्क पड़ सकता है।

हालांकि, बार-बार मांग के बावजूद वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि अभी DA को बेसिक पे में मिलाने का कोई प्लान नहीं है। सैलरी स्ट्रक्चर में कोई बड़ा बदलाव तो अब 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों से ही आएगा, जिसका काम अभी-अभी शुरू हुआ है।

First Published - December 2, 2025 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट