NFO Alert: फ्लेक्सी कैप कैटेगरी में निवेशकों के साथ ही साथ एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) की भी दिलचस्पी बढ़ रही है। जियोब्लैकरॉक (Jio BlackRock Flexi Cap Fund) और कैपिटलमाइंड (CapitalMind Flexi Cap Fund) के बाद, अब अबेकस म्युचुअल फंड अपनी पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम (Abakkus Flexi Cap Fund) के साथ बाजार में डेब्यू करने जा रहा है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगी। इस न्यू फंड ऑफर (NFO) की शुरुआत 8 दिसंबर 2025 को होगी और यह 22 दिसंबर 2025 को बंद होगा। फ्लेक्सी कैप फंड के साथ-साथ, अबेकस ने एक लिक्विड फंड भी लॉन्च किया है। लिक्विड फंड में सब्सक्रिप्शन 8 दिसंबर 2025 को शुरू होगा और 10 दिसंबर 2025 को बंद होगा।
Also Read: Gold ETFs ने छुआ नया शिखर, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; 5 साल में फोलियो 12 गुना बढ़ा
फंड का नाम- अबेकस फ्लेक्सी कैप फंड।
फंड टाइप- ओपन-एंडेड फ्लेक्सी कैप इक्विटी स्कीम।
NFO ओपन डेट – 8 दिसंबर 2025
NFO क्लोजिंग डेट – 22 दिसंबर 2025
मिनिमम निवेश – ₹500 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में
लॉक-इन पीरियड- कुछ नहीं
एग्जिट लोड – 10% से ज्यादा यूनिट्स को यदि 3 महीने के भीतर रिडीम किया जाता है, तो उन पर 1% शुल्क लगाया जाएगा।
बेंचमार्क – BSE 500 Index (TRI)
रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk)
फंड मैनेजर – संजय दोषी
फंड हाउस ने बताया कि अबेकस म्युचुअल फंड की सभी स्कीमें इन-हाउस इन्वेस्टमेंट फ्रेमवर्क ‘MEETS’ पर चलेगी, जिसके आधार पर लॉन्ग टर्म में दौलत में इजाफा करने वाले प्रमुख कारकों का मूल्यांकन किया जाएगा।
M- मैनेजमेंट की क्वालिटी और उसका ट्रैक रिकॉर्ड।
E- कंपनी की कमाई की क्वालिटी और लाभ को कई गुना बढ़ाने की क्षमता।
E- वे घटनाएं/रुझान जो ऑपरेशन को प्रभावित या बाधित कर सकते हैं।
T- उचित कीमत पर सही समय पर निवेश
S- संरचनात्मक पहलू में दो बातें अहम हैं। पहली — बाजार में अवसर कितना बड़ा है और दूसरा कंपनी की प्रतिस्पर्धा के मुकाबले स्थिति कैसी है।
Also Read: Kotak MF की कमाल की स्कीम, 11 साल में 3 गुना बढ़ा पैसा; AUM ₹9,000 करोड़ के पार
अबेकस एएमसी के इन्वेस्टमेंट और रिसर्च हेड संजय दोशी ने कहा, “हमारा फ्लेक्सी कैप फंड अबेकस के MEETS फ्रेमवर्क पर आधारित है, जो मैनेजमेंट की क्वालिटी, कमाई की मजबूती, संरचनात्मक अवसर और सही समय पर निवेश को लेकर चलता है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह फंड इसलिए अलग है क्योंकि इसे बहुत सोच-समझकर तैयार किया गया है और इसमें बाजार की भविष्यवाणी करने के बजाय रिस्क मैनेजमेंट पर साफ तौर पर फोकस किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात, हम मोमेंटम पर आधारित आइडियाज, पोर्टफोलियो में अनावश्यक बदलाव और अधिक कर्ज (लीवरेज) वाली कंपनियों में निवेश से बचते हैं।
अबेकस फ्लेक्सी कैप फंड का मकसद लॉन्ग टर्म में निवेशकों की दौलत में इजाफा करना है। इसके लिए यह विभिन्न मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में निवेश करेगा।
Also Read: Bandhan MF ने लॉन्च किए दो नए कमोडिटी ETF, ₹1,000 से सोने-चांदी में निवेश का मौका
यह फंड अपने कुल एसेट (Assets) का:
इस स्कीम का प्रदर्शन BSE 500 Index (TRI) के मुकाबले आंका जाएगा।
फंड की निवेश प्रक्रिया पांच ‘D’ पर आधारित होगी।
पहला कदम है ‘Discovery’, जिसमें लगभग 1,500 शेयरों के बड़े यूनिवर्स से अच्छे अवसरों की पहचान की जाएगी।
इसके बाद ‘Delving’ चरण में MEETS फ्रेमवर्क का उपयोग करके कंपनियों का गहराई से विश्लेषण किया जाएगा।
तीसरे चरण में टीम ‘Develops’ के तहत प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त और समान कंपनियों के विश्लेषण के आधार पर माइक्रो और मैक्रो स्तर की राय तैयार करेगी।
फिर ‘Detailing’ चरण में इन्वेस्टमेंट थीसिस (Investment Thesis) तैयार की जाएगी और यह देखा जाएगा कि वह पोर्टफोलियो के लिए कितना बेहतर है।
अंत में ‘Delivers’ चरण के तहत अनुशासित तरीके से निवेश करते हुए एक मजबूत और सोच-समझकर तैयार किया गया पोर्टफोलियो निवेशकों को उपलब्ध कराया जाएगा।
Also Read: क्यों निवेशकों को लुभा रहा एग्रेसिव हाइब्रिड म्युचुअल फंड? अक्टूबर में AUM 13% बढ़कर ₹2.5 लाख करोड़
अबेकस एएमसी का फ्लेक्सी कैप फंड पहले से मौजूद लगभग 41 फ्लेक्सी-कैप स्कीम्स से मुकाबला करेगा, जहां फिलहाल पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड का दबदबा है। ये दोनों फंड फिलहाल मिलकर रोजाना ₹1.9 लाख करोड़ से ज्यादा का एयूएम मैनेज करते हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)