facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

JioBlackRock New Funds: 4 नए फंड पेश करने की तैयारी, ₹500 से कर सकेंगे SIP; निवेश से पहले चेक करें सभी डिटेल

JioBlackRock New Funds: इन फंडों में जियोब्लैकरॉक सेक्टर रोटेशन फंड, जियोब्लैकरॉक लो ड्यूरेशन फंड, जियोब्लैकरॉक आर्बिट्राज फंड और जियोब्लैकरॉक शॉर्ट ड्यूरेशन फंड शामिल हैं

Last Updated- December 01, 2025 | 4:26 PM IST
JioBlackRock

JioBlackRock New Funds: मुकेश अंबानी की म्युचुअल फंड कंपनी, जियोब्लैकरॉक म्युचुअल फंड बाजार में चार नए एक्टिव फंड लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। कंपनी को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से चार नए एक्टिव फंड लॉन्च करने की मंजूरी भी मिल गई है। ये चारों फंड अलग-अलग कैटेगरी, इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी और निवेश जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। इनमें से दो डेट, एक सेक्टोरल रोटेशन फंड और एक आर्बिट्रेज फंड हैं।

मिनिमम कितना करना होगा निवेश?

इन फंडों में जियोब्लैकरॉक सेक्टर रोटेशन फंड, जियोब्लैकरॉक लो ड्यूरेशन फंड, जियोब्लैकरॉक आर्बिट्राज फंड और जियोब्लैकरॉक शॉर्ट ड्यूरेशन फंड शामिल हैं। लंपसम निवेश के लिए, इन चारों फंड में मिनिमम निवेश राशि 500 रुपये होगी और इसके बाद किसी भी राशि में आगे निवेश किया जा सकता है। वहीं, SIP निवेश के लिए भी कम से कम 500 रुपये का निवेश करना होगा। इसके बाद, 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकेगा।

Also Read: REITs में फंडों का निवेश अब इक्विटी की कैटेगरी में, म्युचुअल फंड निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

JioBlackRock Sector Rotation Fund

जियोब्लैकरॉक सेक्टर रोटेशन फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम होगी, जो सेक्टर रोटेशन थीम पर चलेगी। इस फंड का मकसद लॉन्ग टर्म में निवेशकों की दौलत में इजाफा करना है। इसके लिए फंड इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करेगा। इस फंड का प्रदर्शन, निफ्टी 500 इंडेक्स (टीआरआई) के मुकाबले आंका जाएगा। तन्वी कचेरिया और साहिल चौधरी इस स्कीम के फंड मैनेजर्स होंगे।

यह सेक्टोरल फंड अपने कुल एसेट का 80-100% हिस्सा सेक्टर रोटेशन थीम के आधार पर इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में लगाएगा। 0-20% अन्य इक्विटी और इक्विटी संबंधित इंस्ट्रूमेंट में और 0-20% डेट तथा मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा।

यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है, जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं और सेक्टर रोटेशन थीम को अपनाते हुए इक्विटी तथा इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना चाहते हैं।

Also Read: नई ऊंचाई पर म्युचुअल फंड्स की इक्विटी खरीद, 2025 में ₹4.6 लाख करोड़ के शेयर खरीदे

JioBlackRock के दो नए डेट फंड

डेट कैटेगरी में फंड हाउस दो नई स्कीम पेश करने वाली हैं। पहले फंड का नाम- जियोब्लैकरॉक लो ड्यूरेशन फंड (JioBlackRock Low Duration Fund) है। इसका पोर्टफोलियो मैकाले ड्यूरेशन 6 महीने से 12 महीने के बीच रखा जाएगा। दूसरे फंड का नाम जियोब्लैकरॉक शॉर्ट ड्यूरेशन फंड (JioBlackRock Short Duration Fund) है। इसका मैकाले ड्यूरेशन 1 साल से 3 साल के बीच रहेगा। मैकाले ड्यूरेशन का मतलब होता है कि आपका पैसा औसतन कितने समय तक बाजार में निवेशित रहेगा।

इन दोनों डेट फंड्स का मकसद रेगुलर इनकम जनरेट करना है। लो ड्यूरेशन फंड का बेंचमार्क निफ्टी लो ड्यूरेशन डेट इंडेक्स A-I और शॉर्ट ड्यूरेशन फंड का बेंचमार्क निफ्टी शॉर्ट ड्यूरेशन डेट इंडेक्स A-II होगा। दोनों फंड्स को अरुण रामचंद्रन, विक्रांत मेहता और सिद्धार्थ देब मिलकर मैनेज करेंगे।

दोनों फंड्स अपने कुल एसेट का 0-100% हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेंगे। लो ड्यूरेशन फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है, जो थोड़े समय के लिए निवेश कर रेगुलर इनकम जनरेट करना चाहते हैं। वहीं, शॉर्ट ड्यूरेशन फंड उन निवेशकों के लिए है, जो शार्ट टर्म निवेश से इनकम हासिल करना चाहते हैं और ऐसे मनी मार्केट व डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना चाहते हैं, जिनसे पोर्टफोलियो की मैकॉले अवधि 1 वर्ष से 3 वर्ष के बीच बनी रहे।

Also Read: Kotak MF की कमाल की स्कीम, 11 साल में 3 गुना बढ़ा पैसा; AUM ₹9,000 करोड़ के पार

JioBlackRock Arbitrage Fund

जियोब्लैकरॉक आर्बिट्राज फंड एक ओपन-एंडेड स्कीम होगी, जो आर्बिट्राज के अवसरों में निवेश करेगी। इस फंड का मकसद मुख्य रूप से इक्विटी बाजार के कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट में मौजूद आर्बिट्राज अवसरों में निवेश करके कैपिटल ग्रोथ और इनकम जनरेट करना है, और शेष राशि डेट व मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश की जाएगी। इस फंड का प्रदर्शन, निफ्टी 50 आर्बिट्राज (टीआरआई) के मुकाबले मापा जाएगा और इसे आनंद शाह, हरेश मेहता, सिद्धार्थ देब और अरुण रामचंद्रन द्वारा मैनेज किया जाएगा।

यह फंड अपने कुल एसेट का 65-100% हिस्सा इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स (जिसमें इक्विटी डेरिवेटिव भी शामिल हैं) में लगाएगा। 0-35% हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा, जिसमें डेरिवेटिव लेनदेन के लिए उपयोग की जाने वाली मार्जिन मनी भी शामिल होगी।

यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, जो शॉर्ट टर्म में नियमित आय चाहते हैं और मुख्य रूप से इक्विटी बाजार के कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट में मौजूद आर्बिट्राज अवसरों में निवेश करना चाहते हैं।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 1, 2025 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट