facebookmetapixel
अमर सुब्रमण्य बने Apple AI के वाइस प्रेसिडेंट, जॉन जियानएं​ड्रिया की लेंगे जगहमारुति सुजूकी ने देशभर में 2,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर इलेक्ट्रिक वाहन नेटवर्क किया मजबूतNLCAT ने व्हाट्सऐप और मेटा के डेटा-शेयरिंग मामले में स्पष्टीकरण याचिका पर सुनवाई पूरी कीरुपया 90 के करीब पहुंचा: RBI की दखल से मामूली सुधार, एशिया में सबसे कमजोर मुद्रा बनासुप्रीम कोर्ट फरवरी में करेगा RIL और उसके साझेदारों के कृष्णा-गोदावरी D6 गैस विवाद पर अंतिम सुनवाईसूरत संयंत्र में सुची सेमीकॉन ने शुरू की QFN और पावर सेमीकंडक्टर चिप पैकेजिंगपुतिन की भारत यात्रा: व्यापार असंतुलन, रक्षा सहयोग और श्रमिक गतिशीलता पर होगी अहम चर्चाविमानन सुरक्षा उल्लंघन: DGCA जांच में एयर इंडिया के अधिकारियों को डी-रोस्टर किया गया‘संचार साथी’ पर सरकार का नया स्पष्टीकरण: ऐप हटाने की आजादी, निगरानी न होने का दावाभारत निश्चित रूप से हमारा सरताज है, युवा डिजिटल आबादी ने बढ़ाया आकर्षण: एसबी शेखर

अमर सुब्रमण्य बने Apple AI के वाइस प्रेसिडेंट, जॉन जियानएं​ड्रिया की लेंगे जगह

ऐपल ने एक बयान में कहा कि सुब्रमण्य ऐपल फाउंडेशन मॉडल, मशीन लर्निंग रिसर्च और एआई सुरक्षा और मूल्यांकन सहित महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों का नेतृत्व करेंगे

Last Updated- December 02, 2025 | 11:10 PM IST
Amar Subramanya

आईफोन विनिर्माता ऐपल इंक ने अपने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) विभाग में नेतृत्व परिवर्तन करते हुए अमर सुब्रमण्य को एआई का उपाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। सुब्रमण्य ऐपल में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रेग फेडरिगी को रिपोर्ट करेंगे। ऐपल में मशीन लर्निंग और एआई स्ट्रैटजी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जॉन जियानएं​ड्रिया के पद से हटने 2026 में सेवानिवृत्त होने से पहले कंपनी में सलाहकार के रूप काम करने की वजह से कंपनी नेतृत्व में यह बदलाव किया गया है।

ऐपल ने एक बयान में कहा कि सुब्रमण्य ऐपल फाउंडेशन मॉडल, मशीन लर्निंग रिसर्च और एआई सुरक्षा और मूल्यांकन सहित महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों का नेतृत्व करेंगे। कई लोग इस घोषणा को ऐपल द्वारा अपने एआई पेशकश को मजबूत बनाने के प्रयास के रूप में देख रहे हैं। ऐपल ने कहा, ‘यह पल रोमांचक नए अध्याय का प्रतीक है क्योंकि ऐपल हर जगह उपयोगकर्ताओं के लिए एआई के भविष्य को आकार देने के अपने संकल्प को मजबूत कर रही है।’

ऐपल के मुख्य कार्या​धिकारी टिम कुक ने बयान में कहा, ‘एआई लंबे समय से ऐपल की रणनीति का केंद्र रहा है और हमें अमर का क्रेग की लीडर​शिप टीम में स्वागत करते हुए और ऐपल में उनकी असाधारण एआई विशेषज्ञता लाने में खुशी हो रही है। अमर को टीम में शामिल करने के साथ क्रेग हमारे एआई प्रयासों को आगे बढ़ाने में सहायक रहे हैं। वह अगले साल उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक पर्सनलाइज्ड सिरी लाने में भी योगदान दे रहे हैं।’

ऐपल में शामिल होने से पहले सुब्रमण्य माइक्रोसॉफ्ट में एआई के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष थे। सुब्रमण्य ने गूगल में भी 16 साल काम किया है। गूगल छोड़ने से पहले वह कंपनी के जेमिनी असिस्टेंट के इंजीनियरिंग प्रमुख थे। ऐपल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘एआई और एमएल रिसर्च दोनों में उनकी गहरी विशेषज्ञता था उस रिसर्च को उत्पादों और सुविधाओं में एकीकृत करना ऐपल के निरंतर नवाचार और भविष्य के ऐपल इंटेलिजेंस सुविधाओं के लिए महत्त्वपूर्ण होगा।’

एआई शोधकर्ता और इंजीनियर सुब्रमण्य बेंगलूरु विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशंस में इंजीनियरिंग की है। उन्होंने वाशिंगटन यूनिर्वसिटी से पीएचडी पूरी की है। 2005 में प्र​शिक्षु के रूप में माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े सुब्रमण्य ने आईबीएम के साथ लगभग 10 महीने काम किया था। उनका सबसे लंबा 16 साल का कार्यकाल गूगल के साथ रहा। 2009 में गूगल में स्टाफ रिसर्च साइंटिस्ट के रूप में शुरुआत करने से लेकर सुब्रमण्य गूगल में इंजीनियरिंग विभाग के वाइस प्रेसिडेंट तक का जिम्मा संभाला। वह जेमिनी के इंजीनियरिंग प्रमुख और डीपमाइंड का हिस्सा थे।

इसी साल जुलाई में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में एआई के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में ज्वाइन किया था। माइक्रोसॉफ्ट में सुब्रमण्य का छोटा कार्यकाल बड़ी तकनीकी कंपनियों के बीच एआई प्रतिभा को अपने साथ जोड़ने के लिए होड़ को उजागर करता है।

मीडिया खबरों के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने गूगल के डीपमाइंड से 20 से अधिक शोधकर्ताओं को अपने साथ जोड़ लिया है। प्रतिभाओं को अपने साथ करने की होड़ से इस क्षेत्र में वेतन भी आसमान छू रही हैं। उदाहरण के लिए मेटा की सुपरइंटेलिजेंस टीम में विशेषज्ञों को 1 करोड़ डॉलर से लेकर 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा के पैकेज मिल रहे हैं।

First Published - December 2, 2025 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट