Stocks To Watch Today, December 3: भारतीय शेयर बाजार आज कई अहम कारोबारी अपडेट्स के चलते सक्रिय रहने की उम्मीद है। बड़ी कंपनियों से हिस्सेदारी बिक्री, दंड, अधिग्रहण, फंडरेज़िग और नई नियुक्तियों से जुड़ी जानकारी सामने आई है। प्रमुख अपडेट्स इस प्रकार हैं:
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के प्रमोटर ने खुले बाजार में करीब 2% हिस्सेदारी बेची है। इस बिक्री से कंपनी को कुल 1,588 करोड़ रुपये की राशि मिली है।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने 1,100 से ज्यादा शहरों में 2,000 से अधिक एक्सक्लूसिव इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग प्वाइंट तैयार किए हैं। कंपनी 2026 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार E-Vitara लॉन्च करने की तैयारी में है।
एमडी-सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा कि कंपनी भारत में सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि पूरे EV बाजार को बढ़ाने के लक्ष्य पर काम कर रही है।
इंडिगो पर इनपुट टैक्स क्रेडिट दावों से जुड़ा 117.52 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एयरलाइन ने कहा है कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील करेगी।
अडानी एंटरप्राइज़ेज ने ट्रेड कैसल टेक पार्क (TCTPPL) का अधिग्रहण 231.34 करोड़ रुपये में पूरा कर लिया है।
कंपनी को इसके साथ महत्वपूर्ण भूमि संपत्तियाँ भी मिली हैं।
मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 30,000 सिक्योर्ड, रेटेड, रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करने की मंजूरी दी है। प्रत्येक बॉन्ड का फेस वैल्यू 1,00,000 रुपये होगा और कुल राशि 300 करोड़ रुपये रहेगी।
HUDCO शहरी निकायों (ULB) तक 1 लाख करोड़ रुपये के Urban Challenge Fund से धन पहुंचाने के लिए काम कर रही है। कंपनी कई राज्यों (महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक) के साथ मिलकर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है।
IndiGrid Infrastructure Trust ने कर्नाटक में एक इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम प्रोजेक्ट को खरीदने का समझौता किया है। इस सौदे की कुल कीमत 372 करोड़ रुपये तय की गई है। यह अधिग्रहण कंपनी के पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क को और मजबूत करेगा।
LIC में रामकृष्णन चंदेर को 1 दिसंबर 2025 से मैनेजिंग डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
IRFC ने जापान की Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) की GIFT सिटी शाखा के साथ बाहरी वाणिज्यिक उधार (ECB) के लिए ऋण समझौता किया है, जिसकी राशि USD 300 मिलियन के बराबर होगी।
रिजर्व बैंक ने पुष्टि की है कि SBI, HDFC Bank और ICICI Bank अब भी Domestic Systemically Important Banks (D-SIBs) की श्रेणी में बने हुए हैं।