Swadeshi Mela 2026: प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की तर्ज पर अब “स्वदेशी मेला” लगने जा रहा है। देश के प्रमुख कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इस मेले के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले महीने दिल्ली में आयोजित कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की एक मीटिंग में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कैट को स्वदेशी मेला लगाने का सुझाव दिया था।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के सुझाव पर कैट ने देश के प्रमुख संगठनों के साथ मिलकर वर्ष 2026 में मई माह में दिल्ली के प्रगति मैदान में देश का अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक “स्वदेशी मेला” आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह मेला भारत के घरेलू व्यापार, स्टार्टअप, कारीगरों, एमएसएमई और मेड इन इंडिया उत्पादों को एक साथ राष्ट्रीय मंच पर लाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। देशभर के उद्योगों, स्टार्टअप, महिला उद्यमियों, कारीगरों व छोटे निर्माताओं के लिए यह एक अच्छा अवसर है कि वे अपने उत्पादों और नवाचारों को राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय बाजारों के सामने प्रस्तुत कर सकें।
Also Read: Sanchar Saathi ऐप अनिवार्य नहीं, चाहें तो हटा सकते हैं यूजर्स- सरकार का स्पष्टीकरण
खंडेलवाल ने बताया कि इस आयोजन के लिए उद्योगपति डॉ. राम गोपाल गोयल की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय संचालन बोर्ड विशेष रूप से गठित किया गया है। इस बोर्ड में देश के सभी राज्यों के व्यापार एवं उद्योग जगत से जुड़े 65 अनुभवी और प्रभावशाली सदस्य, जिनमें बड़ी संख्या में महिला एवं युवा उद्यमियों को भी शामिल जोड़ा गया है।
संचालन बोर्ड की पहली बैठक 4 दिसंबर को दिल्ली में होगी, जिसमें मेले की व्यापक रूपरेखा, थीम, प्रदर्शनी का स्वरूप, देशव्यापी प्रचार योजना और भारतीय उत्पादों को अधिकतम प्रोत्साहन देने की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में व्यापारिक संगठनों, किसान समूहों, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक क्षेत्र, ट्रेवल एवं टूरिज्म, एमएसएमई, स्टार्टअप समुदाय के संगठनों के नेता भी विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं। साथ ही देश के कई प्रमुख एक्सपो एवं प्रदर्शनी विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया है।
Also Read: Abakkus की फ्लेक्सी कैप फंड के साथ MF बिजनेस में एंट्री, ₹500 से निवेश शुरू; 5D स्ट्रैटेजी पर फोकस
यह “स्वदेशी मेला” प्रगति मैदान में बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों जैसे उद्योग, व्यापार, स्टार्टअप, महिला उद्यमी, कारीगर, फूड प्रोसेसिंग, आयुर्वेद, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, टेक्नोलॉजी, ई-कॉमर्स आदि के लिए अलग-अलग कमेटियां बनाई जाएंगी। देशभर से स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल आमंत्रित करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा। हर राज्य में स्टीयरिंग कमेटी बनाई जाएगी जो इस मेगा इवेंट के संदेश को देश के कोने कोने तक पहुंचाएगी।