आपका पैसा

8th Pay Commission: क्या 58% DA को बेसिक पे में मिलाया जाएगा? सरकार ने दे दिया जवाब

8th Pay Commission Updates: वित्त मंत्रालय के बयान से साफ है कि सैलरी स्ट्रक्चर में कोई भी बड़ा बदलाव अब सिर्फ नए बनाए गए 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों से ही होगा

Published by
अमित कुमार   
Last Updated- December 02, 2025 | 5:01 PM IST

केंद्र सरकार के कर्मचारियों का संगठन महंगाई भत्ते (DA) को बेसिक पे में मिलाने की लगातार मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे टैक्स की बचत होगी । इस साल की शुरुआत में DA को 58 फीसदी कर दिया गया था। आठवें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन हो जाने पर कर्मचारी संगठनों को उम्मीद थी कि शायद DA का बेसिक पे में विलय हो जाए।

लेकिन 1 दिसंबर को लोकसभा में सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने साफ कह दिया कि सरकार अभी DA को बेसिक पे में मिलाने की कोई योजना पर विचार नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि DA और महंगाई राहत (DR) को हर साल दो बार संशोधित किया जाता है ताकि महंगाई के असर से सैलरी और पेंशन की असली कीमत बची रहे। यह तरीका अभी तक अपना मकसद पूरा कर रहा है।

पंकज चौधरी का यह जवाब समाजवादी पार्टी के धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया के सवाल पर आया था। सांसद ने पूछा था कि क्या महंगाई से जूझ रहे कर्मचारियों-पेंशनर्स को राहत देने के लिए DA/DR को बेसिक में मिलाने का इरादा है और क्या 8वें वेतन आयोग की अधिसूचना जारी हुई है।

मंत्री ने अलग से बताया कि 8वें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन 3 नवंबर को अधिसूचित किया जा चुका है।

DA कैसे काम करता है?

महंगाई भत्ता केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को बढ़ती कीमतों से बचाने के लिए दिया जाता है। यह बेसिक सैलरी का एक प्रतिशत होता है और साल में दो बार (जनवरी व जुलाई में) रिवाइज होता है।

अभी DA 58 फीसदी है, यानी 1 लाख रुपये बेसिक वाले कर्मचारी को 58,000 रुपये DA मिल रहा है। बेसिक पे सातवें वेतन आयोग की पे मैट्रिक्स से तय होती है। इसी पर DA, हाउस रेंट अलाउंस (HRA) जैसे बड़े भत्ते गणना होते हैं।

Also Read: नए लेबर कोड आज से लागू: मजदूरों के वेतन, सुरक्षा और कामकाज के नियमों में आएगा ऐतिहासिक बदलाव

DA को बेसिक पे में मिलाने से क्या होगा?

DA को बेसिक में मिलाने से तुरंत हाथ में आने वाली सैलरी नहीं बढ़ती, लेकिन लंबे समय में बहुत फायदा होता है। नई बेसिक ज्यादा हो जाएगी तो:

  • हर साल का इंक्रीमेंट बड़ा मिलेगा
  • HRA, ट्रांसपोर्ट अलाउंस जैसे भत्ते भी ज्यादा बनेंगे
  • रिटायरमेंट बेनिफिट (ग्रेच्युटी, पेंशन) भी बढ़ जाएंगे

कर्मचारी संगठनों का तर्क

जब DA 50 फीसदी को छूता है तो उसे बेसिक में मिलाने से नई बेसिक सैलरी काफी बढ़ जाती है। फिर आने वाले इंक्रीमेंट और भत्ते इस बड़ी बेसिक पर लगते हैं। कुछ कर्मचारी प्रतिनिधि कहते हैं कि अगर अभी विलय नहीं हुआ तो अगले दो-तीन साल में कुल सैलरी में 7 से 15 फीसदी तक का फर्क पड़ सकता है।

हालांकि, बार-बार मांग के बावजूद वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि अभी DA को बेसिक पे में मिलाने का कोई प्लान नहीं है। सैलरी स्ट्रक्चर में कोई बड़ा बदलाव तो अब 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों से ही आएगा, जिसका काम अभी-अभी शुरू हुआ है।

First Published : December 2, 2025 | 5:01 PM IST