आपका पैसा

‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?

वैंकूवर रिसोर्स इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस में रॉबर्ट कियोसाकी ने सिल्वर बेचने की खबरों का खंडन करते हुए 2026 में चांदी की रिकॉर्ड बढ़त का दावा किया है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- January 30, 2026 | 3:24 PM IST

मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और फाइनेंशियल एडवाइजर रॉबर्ट कियोसाकी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने एक पोस्ट डालकर उन अफवाहों का जवाब दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने अपना सारा सिल्वर बेचकर बिटकॉइन में लगा दिया है। वैंकूवर रिसोर्स इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस (VRIC) में बोलते हुए कियोसाकी ने साफ कहा कि ये बातें गलत हैं। उन्होंने जोर देकर बताया कि सिल्वर उनके लिए लंब समय की रणनीति का सबसे मजबूत हिस्सा है। 

कियोसाकी ने लिखा कि उन्होंने कुछ बिटकॉइन और कुछ गोल्ड जरूर बेचा, लेकिन उस पैसे से उन्होंने एक नया घर खरीदा, न कि सब कुछ क्रिप्टो में डाल दिया। उन्होंने कहा, “गोल्ड और बिटकॉइन का कुछ हिस्सा बेचना मेरी बड़ी गलती थी… शुक्र है कि मैंने सिल्वर नहीं बेचा।” 

उनका मानना है कि दुनिया में बढ़ती वित्तीय परेशानियां देखते हुए सिल्वर अभी भी सबसे अच्छा विकल्प है, क्योंकि ये न सिर्फ पैसे का काम करता है बल्कि जरूरी ‘इस्टेट’ भी है। कियोसाकी कहते हैं कि वो कर्ज लेकर ऐसी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी खरीदते हैं जो कमाई देती है, और फिर उस कमाई से गोल्ड, सिल्वर, बिटकॉइन और इथेरियम जैसी चीजें जमा करते रहते हैं।   

उन्होंने लिखा, “सिल्वर बेचने का क्या फायदा, जब मैं कर्ज से रियल एस्टेट लेकर पॉजिटिव कैश फ्लो बना सकता हूं।” उनका कहा है कि स्मार्ट तरीके से कर्ज का इस्तेमाल करके संपत्तियां बढ़ाते रहो, लेकिन बिना कुछ बेचे। यही उनका तरीका है।

Also Read: 2025 में चांदी की रिकॉर्ड बढ़त के बाद कियोसाकी का दावा: 2026 में 200 डॉलर तक पहुंचने की संभावना!

बिटकॉइन और गोल्ड बेचने की सच्चाई

कियोसाकी का ये स्पष्टीकरण नवंबर की एक पुरानी खबर से जुड़ा है, जब उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने 2.25 मिलियन डॉलर कीमत का बिटकॉइन बेचा था। ये रकम उन्हें लगभग 90 हजार डॉलर कैश में मिली, लेकिन उन्होंने साफ किया कि ये बिटकॉइन पर खराब नजरिया नहीं था। 

असल में, उन्होंने ये बिटकॉइन सालों पहले करीब 6 हजार डॉलर प्रति कॉइन पर खरीदा था, और अब फायदे को कैश में बदलकर दूसरी जगह लगा रहे थे। उन्होंने तब लिखा था, “बिटकॉइन से मिले पैसे से मैं दो सर्जरी सेंटर खरीद रहा हूं और एक बिलबोर्ड बिजनेस में लगा रहा हूं।” 

सिल्वर पर बड़ा दांव और मार्केट का रुझान

बीते दिनों कियोसाकी ने एक बार फिर चेतावनी दी कि अमेरिका, यूरोप और एशिया में इतिहास का सबसे बड़ा क्रैश चल रहा है। उनका कहना है कि ज्यादा कर्ज, कमजोर मौद्रिक नीतियां और सेंट्रल बैंक की गलतियां फिएट करेंसी पर भरोसा खत्म कर रही हैं। ऐसे में, वो निवेशकों को सलाह देते हैं कि जल्दी से गोल्ड, सिल्वर, बिटकॉइन और इथेरियम जैसे सुरक्षित विकल्पों में शिफ्ट हो जाएं। लेकिन सिल्वर को वो सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। उन्होंने इसे मौजूदा दौर का सबसे कम कीमत वाला और सुरक्षित एसेट बताया।

First Published : January 30, 2026 | 3:16 PM IST