Representational Image
US FED Next Chair: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह शुक्रवार सुबह फेडरल रिजर्व (अमेरिकी केंद्रीय बैंक) के नए चेयरमैन के नाम की घोषणा करेंगे। यह फैसला इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे यह तय हो सकता है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक व्हाइट हाउस और चुनावी राजनीति से कितनी दूरी बनाए रख पाएगा।
पिछले एक साल से ट्रंप लगातार फेड चेयर जेरोम पॉवेल की आलोचना करते रहे हैं। पॉवेल का कार्यकाल मई में खत्म हो रहा है। ट्रंप का कहना है कि आर्थिक वृद्धि को तेज करने के लिए ब्याज दरों में ज्यादा कटौती होनी चाहिए, जबकि पॉवेल महंगाई पहले से ज्यादा होने के कारण सावधानी बरतने के पक्ष में रहे हैं, खासकर ट्रंप की टैरिफ नीतियों के बाद।
गुरुवार रात पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं कल सुबह फेड चेयर का ऐलान करूंगा। यह कोई बहुत सम्मानित व्यक्ति होगा, जिसे वित्तीय दुनिया अच्छी तरह जानती है। मुझे लगता है यह एक अच्छा फैसला होगा।” हालांकि ट्रंप ने नाम का खुलासा नहीं किया। इस चयन प्रक्रिया का नेतृत्व ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट कर रहे हैं। संभावित उम्मीदवारों में केविन वार्श (पूर्व फेड गवर्नर), क्रिस्टोफर वॉलर (वर्तमान फेड गवर्नर), रिक रीडर (ब्लैकरॉक के वरिष्ठ अधिकारी), केविन हैसेट (व्हाइट हाउस नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के प्रमुख)शामिल हैं।
ट्रंप ने इशारों में कहा कि कई लोग मानते हैं कि यह वही व्यक्ति हो सकता है जो कुछ साल पहले भी इस पद के लिए उपयुक्त था, जिससे केविन वार्श के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
हाल के महीनों में ट्रंप और फेड के बीच तनाव और बढ़ गया है। ट्रंप ने फेड मुख्यालय के रिनॉवेशन खर्च को लेकर पॉवेल पर हमला बोला, जिसके बाद न्याय विभाग ने फेड को समन (सब्पोना) भेजे। इसके जवाब में पॉवेल ने एक दुर्लभ वीडियो बयान जारी कर कहा कि ब्याज दरों का फैसला राष्ट्रपति की पसंद नहीं, बल्कि जनता के हित को ध्यान में रखकर किया जाता है।
हालांकि पॉवेल का चेयरमैन के रूप में कार्यकाल जल्द खत्म हो रहा है, लेकिन वह 2028 तक फेड बोर्ड के सदस्य बने रह सकते हैं। अगर वह बोर्ड में बने रहते हैं, तो ट्रंप के लिए फेड पर पूरा नियंत्रण पाना मुश्किल हो सकता है।
बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पॉवेल ने कहा कि उनके उत्तराधिकारी को राजनीति से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति में मत उलझिए। हमारी लोकतांत्रिक जवाबदेही संसद के प्रति है और हमें नियमित रूप से वहां जाकर जवाब देना चाहिए।