शेयर बाजार

Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to watch today: टाटा मोटर्स सीवी, स्विगी, आईटीसी, वेदांता, पेटीएम, कोलगेट और वोल्टास आज, 30 जनवरी 2026 को देखने लायक शेयरों में शामिल हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 30, 2026 | 8:47 AM IST

Stocks to Watch Today, Friday, January 30, 2026: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (30 जनवरी) को गिरावट के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8:30 बजे 130 अंक गिरकर 25,386 पर कारोबार कर रहा था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 (Nifty-50) इंडेक्स के गिरावट में खुलने का संकेत देता है।

इस बीच, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

Q3 Results today: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन, वेलस्पन कॉर्प, रिलायंस पावर, रिलैक्सो फुटवेयर्स, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, स्ट्राइड्स फार्मा साइंस, सुब्रॉस, रतनइंडिया पावर, सीमैेक, टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, पीएसपी प्रोजेक्ट्स, विंडसर मशीनें, स्टीलकास्ट, सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम, सेंट-गोबैन सेक्यूरिट, स्कोडा ट्यूब्स, योगी, यूनाइटेड फूडब्रांड्स, ट्रांसइंडिया रियल एस्टेट, प्रदीप मेटल्स, सुदिदित इंडस्ट्रीज और सिकैजन इंडिया समेत कई कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगी।

ITC: सिगरेट से लेकर साबुन बनाने वाली कंपनी आईटीसी ने गुरुवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की। 2025-26 की तीसरी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 4,931.19 करोड़ रुपये रहा, जो नई श्रम संहिता लागू होने से जुड़े एक बार के प्रावधान और वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के असाधारण मदों से प्रभावित था। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 4,934.80 करोड़ रुपये था।

Vedanta: खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांत का वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में एकीकृत मुनाफा 60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,807 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 4,876 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 45,899 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,526 करोड़ रुपये थी।

Tata Motors: टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में एक साल पहले के मुकाबले 48 प्रतिशत घटकर 705 करोड़ रुपये रह गया, जबकि कर पूर्व लाभ 65 प्रतिशत बढ़कर 2,568 करोड़ रुपये हो गया। इस पर नए लेबर कोड (603 करोड़ रुपये), डीमर्जर खर्च (962 करोड़ रुपये) और अधिग्रहण लागत (82 करोड़ रुपये) से जुड़े एक बार के खर्चों का असर पड़ा। इस तिमाही में राजस्व 16.1 प्रतिशत बढ़कर 21,847 करोड़ रुपये हो गया।कंपनी ने कहा कि स्टैंडअलोन आधार पर असाधारण खर्च 1,500 करोड़ रुपये और समेकित आधार पर 1,600 करोड़ रुपये रहे, जो मुख्य तौर पर एक बार के थे।

Paytm: पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में 225 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ कमाया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में उसे 208 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। नोएडा स्थित इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में 21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

Adani Power: चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में अदाणी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत से अधिक गिरकर 2,488 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने मुनाफे में इस कमी का मुख्य कारण पिछली अवधि की एकमुश्त आय का कम होना बताया है। कंपनी द्वारा गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, ‘वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ (पीएटी) 2,488 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में यह 2,940 करोड़ रुपये था।’

Dabur India: वित्त वर्ष 2025-26 की दिसंबर तिमाही में एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 7.32 प्रतिशत बढ़कर 553.61 करोड़ रुपये हो गया। यह वृद्धि, विभिन्न खंडों के व्यापक प्रदर्शन के कारण संभव हुई। डाबर इंडिया ने एक नियामकीय सूचना में बताया कि कंपनी ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 515.82 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

Colgate Palmolive India: नियामकीय बदलावों के असर के कारण दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 323.9 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा। ओरल केयर क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी की आय बढ़कर 1,486.1 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 1.7 प्रतिशत अधिक है।

REC: कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 26 की दिसंबर तिमाही में उसका समेकित शुद्ध मुनाफा 0.58 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 4,052.44 करोड़ रुपये रहा। इसकी मुख्य वजह खर्चों में बढ़ोतरी रही। रिपोर्टिंग तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 9,903.89 करोड़ रुपये हो गया।

KPIT: आईटी सर्विसेज कंपनी केपीआईटी का शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही में 29 प्रतिशत घटकर 133 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 187 करोड़ रुपये था। मुनाफे में यह गिरावट मुख्य रूप से नए लेबर कोड के लिए 60 करोड़ रुपये के प्रावधान के कारण हुई।

Gillette India: कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 36.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 172.46 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। इस दौरान ऑपरेशंस से होने वाली आय 15.23 प्रतिशत बढ़कर 790 करोड़ रुपये हो गई।

First Published : January 30, 2026 | 8:45 AM IST