बाजार

₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजी

नंदीश शाह का कहना है कि Bank Nifty में मजबूत तेजी के संकेत दिख रहे हैं और उन्होंने Bull Spread Strategy अपनाने की सलाह दी है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 30, 2026 | 8:29 AM IST

Bank Nifty Strategy: शेयर बाजार में हलचल तेज है और इसी बीच Bank Nifty को लेकर एक बड़ी बुलिश राय सामने आई है। HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह का कहना है कि मौजूदा संकेत बैंक निफ्टी में आगे और तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं। नंदीश शाह के मुताबिक, इस समय बैंक निफ्टी में Bull Spread Strategy अपनाई जा सकती है। उन्होंने सलाह दी है कि ट्रेडर्स 24 फरवरी 2026 की एक्सपायरी वाले 60500 कॉल ऑप्शन को ₹726 पर खरीदें और साथ ही 61000 कॉल ऑप्शन को ₹511 पर बेचें।

₹6,450 की लागत, मुनाफे की बड़ी उम्मीद

इस स्ट्रैटेजी पर प्रति यूनिट ₹215 का खर्च आता है। एक लॉट में 30 यूनिट होने के कारण कुल निवेश करीब ₹6,450 बनता है। अगर एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी 61000 या उससे ऊपर बंद होता है, तो इस ट्रेड से ₹8,550 तक का अधिकतम मुनाफा कमाया जा सकता है। इस रणनीति का ब्रेक-ईवन लेवल 60715 रखा गया है।

एक्सपर्ट के अनुसार, इस ट्रेड का रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो 1:1.33 है, जो इसे संतुलित बनाता है। इस रणनीति को अपनाने के लिए करीब ₹36,000 का मार्जिन चाहिए। नंदीश शाह ने बताया कि बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में तेजी के साफ संकेत दिख रहे हैं। यहां ओपन इंटरेस्ट 8 फीसदी बढ़ा है, जबकि कीमतों में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। यह साफ करता है कि बाजार में लॉन्ग पोजिशन बन रही है।

यह भी पढ़ें: पर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़त

Bank Nifty Strategy: चार्ट्स दे रहे हैं मजबूत ब्रेकआउट का संकेत

तकनीकी तौर पर भी तस्वीर मजबूत नजर आ रही है। बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट पर 16 जनवरी के बाद का सबसे ऊंचा स्तर तोड़ दिया है। इसके अलावा, साप्ताहिक और मासिक चार्ट पर हायर टॉप-हायर बॉटम का पैटर्न बन रहा है, जो तेजी की कहानी को और मजबूत करता है।

नंदीश शाह के मुताबिक, 59000 से 60000 के स्तर पर जमकर पुट राइटिंग देखने को मिली है। इसके चलते बैंक निफ्टी का पुट-कॉल रेशियो बढ़कर 1.24 हो गया है, जो बाजार में मजबूत सपोर्ट का संकेत देता है।

(डिस्क्लेमर: यह राय HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल/डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह की है। इसमें दिए गए विचार उनके निजी हैं। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)

First Published : January 30, 2026 | 8:24 AM IST