बाजार

पर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़त

कंपनी ने Q3 FY2026 के नतीजों के साथ 4:1 बोनस शेयर का ऐलान किया है, जबकि मुनाफा सालाना आधार पर करीब 200% और रेवेन्यू दोगुने से ज्यादा बढ़ा है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 30, 2026 | 8:18 AM IST

Cupid Bonus Share: पर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी Cupid लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बड़ा सरप्राइज दिया है। कंपनी ने Q3 FY2026 के नतीजों के साथ ही बोनस शेयर का ऐलान कर दिया है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Cupid के इस फैसले का मतलब साफ है। जिन निवेशकों के पास कंपनी का 1 शेयर है, उन्हें अब 4 नए बोनस शेयर मिलेंगे। यानी एक शेयर रखने वाले निवेशक के पास कुल मिलाकर पांच शेयर हो जाएंगे। कंपनी के सभी शेयरों का फेस वैल्यू 1 रुपये का है।

Cupid Bonus Share रिकॉर्ड डेट पर सस्पेंस बरकरार

हालांकि बोनस शेयर का ऐलान हो चुका है, लेकिन इसकी रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है। कंपनी ने कहा है कि रिकॉर्ड डेट बोर्ड बाद में तय करेगा और इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी जाएगी। यह बोनस इश्यू रेगुलेटरी मंजूरी और शेयरधारकों की सहमति के बाद ही लागू होगा, जिसके लिए एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) भी बुलाई जाएगी।

Cupid का बोनस देने का इतिहास भी निवेशकों का भरोसा बढ़ाता है। यह कंपनी का तीसरा बोनस इश्यू है। इससे पहले साल 2018 में कंपनी ने 1:5 के रेशियो में बोनस दिया था। इसके बाद 2024 में निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर मिले थे।

यह भी पढ़ें: क्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लें

Q3 में मुनाफे की रफ्तार ने चौंकाया

Cupid के ताजा नतीजों ने भी बाजार को चौंका दिया है। वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 200 फीसदी बढ़कर ₹32.83 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने सिर्फ ₹11.08 करोड़ का मुनाफा कमाया था।

कंपनी की कमाई की तस्वीर भी मजबूत नजर आई। इस तिमाही में Cupid का ऑपरेशंस से रेवेन्यू दोगुने से ज्यादा बढ़कर ₹93.49 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹46.3 करोड़ था। हालांकि, इस दौरान कंपनी के खर्च भी बढ़कर ₹61.1 करोड़ तक पहुंच गए।

गुरुवार, 29 जनवरी, को Cupid का शेयर 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ ₹390.25 पर बंद हुआ। लेकिन छोटी गिरावट के पीछे छिपी बड़ी तस्वीर निवेशकों को हैरान कर देती है।

First Published : January 30, 2026 | 8:06 AM IST