Stock Market Updates, Friday, January 30, 2026: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (30 जनवरी) को बड़ी गिरावट में खुले। बजट 2026 से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपना रहे हैं। साथ ही मेटल शेयरों में जोरदार बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा। इसके अलावा आईटी शेयरों में गिरावट का भी बाजार की चाल पर असर पड़ा है। निवेशक केंद्रीय बजट 2026 का इंतजार कर रहे हैं। बजट रविवार यानी 1 फरवरी, 2026 को पेश किया जाएगा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट के साथ 81,947 अंक पर खुला। यह 500 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर खुला। सुबह 9:34 बजे यह 513.57 अंक या 0.62% गिरकर 82,052.80 पर ट्रेड कर रहा था।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 25,247 अंक पर खुला। सुबह 9:35 बजे यह 138.05 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,280 पर कारोबार कर रहा था।
एशियाई शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गई। इसकी वजह यह रही कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि वह शुक्रवार को अगले फेडरल रिजर्व (केंद्रीय बैंक) प्रमुख के नाम का ऐलान करेंगे। ट्रंप ने बताया कि मौजूदा फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की जगह लेने के लिए पिछले पांच महीनों से चल रही तलाश अब लगभग पूरी हो चुकी है। यह प्रक्रिया सितंबर में शुरू हुई थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों को चुना गया था।
आखिरी जानकारी के मुताबिक, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.25 प्रतिशत ऊपर रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.05 प्रतिशत चढ़ा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
यह भी पढ़ें: Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर
वहीं, गुरुवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बाद ज्यादातर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। माइक्रोसॉफ्ट और अन्य सॉफ्टवेयर कंपनियों के शेयरों में कमजोरी से बाजार पर दबाव पड़ा। निवेशक कई कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन कर रहे थे। रात में, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.13 प्रतिशत गिरा, नैस्डैक कंपोजिट 0.72 प्रतिशत नीचे आया, जबकि डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.11 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन, वेलस्पन कॉर्प, रिलायंस पावर, रिलैक्सो फुटवेयर्स, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, स्ट्राइड्स फार्मा साइंस, सुब्रॉस, रतनइंडिया पावर, सीमैेक, टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, पीएसपी प्रोजेक्ट्स, विंडसर मशीनें, स्टीलकास्ट, सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम, सेंट-गोबैन सेक्यूरिट, स्कोडा ट्यूब्स, योगी, यूनाइटेड फूडब्रांड्स, ट्रांसइंडिया रियल एस्टेट, प्रदीप मेटल्स, सुदिदित इंडस्ट्रीज और सिकैजन इंडिया समेत कई कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगी।