प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने शुक्रवार को मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के दौरान अपना अब तक का सर्वाधिक तिमाही राजस्व और मुनाफा दर्ज किया। दिसंबर तिमाही में बजाज ऑटो का समेकित शुद्ध लाभ एक साल पहले की तुलना में 25 प्रतिशत बढ़कर 2,749 करोड़ रुपये हो गया, जबकि राजस्व 23 प्रतिशत बढ़कर 16,204 करोड़ रुपये रहा। यह एक बेहतर वाहन मेल और सभी सेगमेंट में दो अंक की वृद्धि की मदद से संभव हुआ। इसे अनुकूल त्योहारी सीजन और जीएसटी बदलाव से मदद मिली।
प्रोडक्ट अपग्रेड और एक्टिवेशन के बाद पल्सर पोर्टफोलियो की मजबूत मांग की वजह से 125सीसी और उससे ऊपर के सेगमेंट में घरेलू मोटरसाइकलों ने शानदार प्रदर्शन किया। इससे तिमाही रिटेल बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। घरेलू व्यवसाय ने इस तिमाही में शानदार राजस्व दर्ज किया। इसका मुख्य कारण इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो था, जिसका इस तिमाही में घरेलू राजस्व में 25 प्रतिशत योगदान रहा।
बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने वित्तीय परिणाम के बाद मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘तीसरी तिमाही हमारे लिए पीक परफॉर्मेंस वाली रही, जो एक मजबूत दूसरी तिमाही के बाद दर्ज की गई। इसे जीएसटी में बदलाव के बाद मजबूत मांग से मदद मिली। उद्योग ने दो अंक की वृद्धि हासिल की, जिसमें मुख्य तौर पर डिस्प्लेसमेंट और प्रीमियम सेगमेंट आगे रहे।’