प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने वेनेजुएला के कच्चे तेल को वाणिज्यिक रूप से व्यावहारिक बनाने के लिए 10-12 डॉलर प्रति बैरल छूट की मांग की है। दो अधिकारियों ने बताया कि यदि मंजूरी मिल जाती है तो बीपीसीएल की वेनेजुएला के कच्चे तेल की पहली खरीदारी होगी। वेनेजुएला का तेल अत्यधिक गाढ़ा व चिपचिपा होने के साथ अम्लीय प्रकृत्ति का होता है। इससे इस कच्चे तेल का शोधन मुश्किल हो जाता है। इसलिए भारत के रिफाइनर अधिक छूट की मांग कर रहे हैं।
एक अधिकारी ने कहा, ‘वेनेजुएला के कुछ कच्चे तेल हल्के होते हैं जबकि जबकि अन्य भारी होते हैं। लिहाजा हमें यह देखने की जरूरत है कि कौन सा कच्चा तेल दिया जा रहा है। हमने पहले कुछ (वेनेजुएला) कच्चे तेल का नमूना लिया था और हमारे पास (छूट पर) प्रारंभिक अनुमान हैं। यह हमें वाणिज्यिक व्यवहार्यता के लिए आवश्यक हैं। अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।”
दूसरे अधिकारी ने कहा कि बीपीसीएल की रिफाइनरियों की विशेषज्ञता को बढ़ाने वाले उन्नयन के साथ कंपनी अब अपनी कोच्चि और बीना रिफाइनरियों में भारी वेनेजुएला कच्चे तेल का शोधन करने में सक्षम है। आंध्र प्रदेश में बनने वाली रिफाइनरी भी वेनेजुएला कच्चे तेल का शोधन करने में सक्षम होगी। इस सिलसिले में बीपीसीएल को प्रश्न भेजे गए थे लेकिन खबर छापे जाने तक जवाब नहीं मिला।
Also Read: 2026 की खराब शुरुआत: जनवरी में शेयर बाजार 10 साल में सबसे कमजोर, सेंसेक्स-निफ्टी 3% से ज्यादा गिरे
अमेरिका ने वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन प्रतिबंधों से पहले भारत में वेनेजुएला के कच्चे तेल के शीर्ष खरीदार मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और रूस समर्थित नयारा एनर्जी थी। ऐतिहासिक रूप से भारत की सरकारी रिफाइनरों ने वेनेजुएला के कच्चे तेल का शोधन नहीं किया है, इसकी सीमित आपूर्ति केवल इंडियन ऑयल को हुई है।
बीपीसीएल के अलावा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और इंडियन ऑयल ने भी वेनेजुएला कच्चे तेल का शोधन करने में अपनी क्षमता की पुष्टि की है। ये कंपनियां इसका शोधन करने के लिए भारी वेनेजुएला कच्चे तेल को हल्के ग्रेड के साथ मिलाएंगी।
Also Read: 10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओर
उधर बीपीसीएल ने गोवा में शुक्रवार को भारतीय ऊर्जा सप्ताह कार्यक्रम में कमोडिटी समूह ट्रैफिगुरा के साथ कच्चे तेल की आपूर्ति के लिए ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। ट्रैफिगुरा को बीपीसीएल को इराक के बसरा और ओमान के कच्चे तेल की आपूर्ति के लिए निविदा दी गई हैं और यह आपूर्ति अप्रैल, 2026 से शुरू होगी। बीपीसीएल ने बयान में कहा कि यह बसरा के कच्चे तेल के आयात के लिए अपनी तरह का पहला समझौता है। यह इसकी खरीद प्रक्रिया में रणनीतिक मील का पत्थर है।