Budget Day Stock: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल लोकसभा में वित्त वर्ष 2026–27 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। यह पहली बार होगा जब केंद्रीय बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा। बजट भाषण आम लोगों और कारोबारियों समेत वित्तीय बाजारों के लिए बेहद अहम माना जाता है। बजट के नजदीक आने के साथ शेयर बाजार के निवेशक उन शेयरों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जिनमें मजबूत तकनीकी संकेत और स्पष्ट ट्रेंड नजर आ रहा है।
ब्रोकरेज हॉउस चॉइस ब्रोकिंग के के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगाड़िया ने पीएसयू स्टॉक एनटीपीसी (NTPC) को बजट डे 2026 की पिक के रूप में चुना है। इस पीएसयू शेयर में डेली चार्ट पर मजबूत ब्रेकआउट देखने को मिला है और मोमेंटम इंडिकेटर्स भी बेहतर हो रहे हैं।
Also Read: Budget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
सुमीत बगाड़िया के मुताबिक, हालिया प्राइस मूवमेंट से शेयर में लगातार मजबूत मांग का संकेत मिलता है और शॉर्ट टर्म में इसमें तेजी का रुझान बने रहने की संभावना को मजबूती मिलती है।
सुमीत बगाड़िया ने कहा कि टेक्नीकल आउटलुक से NTPC शेयर में लगातार हायर हाई और हायर लो का पैटर्न बना हुआ है। इससे यह साफ होता है कि लंबे समय में शेयर का तेजी का ट्रेंड मजबूत बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि यह शेयर अपने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म EMA से ऊपर मजबूती से ट्रेड कर रहा है। यह ट्रेंड की ताकत को दिखाता है। हाल ही में शेयर में हल्की गिरावट के बाद निचले स्तरों पर इसे मजबूत सपोर्ट मिला और अच्छी वॉल्यूम के साथ इसमें फिर से तेजी आई। इससे यह संकेत मिलता है कि यहां बिकवाली नहीं, बल्कि खरीदारी हो रही है।
एक्सपर्ट के अनुसार, गिरावट की स्थिति में शेयर को 340 रुपये के आसपास मजबूत सपोर्ट मिल सकता है। यह वही स्तर है जहां पहले ब्रेकआउट हुआ था और जहां 200-डे EMA भी मौजूद है। इन दोनों तकनीकी सपोर्ट का एक साथ होना शेयर को मजबूती देता है और शॉर्ट टर्म में गिरावट का जोखिम सीमित करता है।
एनटीपीसी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 2.30 रुपये या 0.64 प्रतिशत गिरकर 355.80 पर बंद हुए। हाल के समय में इस शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में शेयर ने करीब 11% का रिटर्न दिया है। बीते छह महीनों में इसमें 6.7%, पिछले तीन महीनों में 2.7% और पिछले एक महीने में करीब 10% की बढ़त दर्ज की गई है। यह शेयर अपने अब तक के उच्चतम स्तर 371.10 रुपये से सिर्फ 2% नीचे है, जिसे मार्च 2025 में छुआ गया था। वहीं, शेयर ने अपना 52 वीक लो लेवल 292 रुपये फरवरी 2025 में देखा था। पिछले 5 सालों में इस शेयर ने निवेशकों को 300% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, यानी यह एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है।
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)