Stocks To Watch On February 1: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार (1 फरवरी) को लोकसभा में वित्त वर्ष 2026–27 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। यह पहली बार है जब केंद्रीय बजट रविवार को आम तौर पर अवकाश वाले दिन पेश किया जाएगा। बजट भाषण आम लोगों और कारोबारियों समेत वित्तीय बाजारों के लिए बेहद अहम माना जाता है। बजट के नजदीक आने के साथ शेयर बाजार के निवेशक उन शेयरों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जिनमें मजबूत तकनीकी संकेत और स्पष्ट ट्रेंड नजर आ रहा है।
Bajaj Auto: दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने शुक्रवार को मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के दौरान अपना अब तक का सर्वाधिक तिमाही राजस्व और मुनाफा दर्ज किया। दिसंबर तिमाही में बजाज ऑटो का समेकित शुद्ध लाभ एक साल पहले की तुलना में 25 प्रतिशत बढ़कर 2,749 करोड़ रुपये हो गया, जबकि राजस्व 23 प्रतिशत बढ़कर 16,204 करोड़ रुपये रहा। यह एक बेहतर वाहन मेल और सभी सेगमेंट में दो अंक की वृद्धि की मदद से संभव हुआ। इसे अनुकूल त्योहारी सीजन और जीएसटी बदलाव से मदद मिली।
Ambuja Cements: अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025-26 की दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 86.21 प्रतिशत घटकर 366.97 करोड़ रहा है। इसका कारण पिछले साल की इसी तिमाही में कर लाभ के कारण ऊंचा आधार होना था। अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (एसीएल) ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,662.97 करोड़ का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
Bharti Airtel: भारती एयरटेल की अफ्रीकी कंपनी – एयरटेल अफ्रीका ने दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में बढ़कर 21 करोड़ डॉलर हो गया। मुद्रा के लिहाज से राजस्व 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1.6 अरब डॉलर हो गया। मुद्रा में मजबूती आने से विदेशी मुद्रा के फायदे और डेटा राजस्व बढ़ने के कारण यह इजाफा हुआ।
NTPC: बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनटीपीसी का वित्त वर्ष 26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज के साथ 5,597.05 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अपने वित्त परिणामों की जानकारी दी।
Excide Industries: बैटरी निर्माता कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेट नेट मुनाफा 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 194.97 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 158.44 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 4,200.59 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 4,016.72 करोड़ रुपये था।
SIS Limited: सुरक्षा सेवाएं देने वाली कंपनी एसआईएस लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 138.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। मुख्य रूप से नए लेबल कोड के कारण असाधारण खर्च के कारण कंपनी को नुकसान हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 102.11 करोड़ रुपये का नेट लाभ हुआ था।
Nestle India: दैनिक उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया ने वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 45.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की और यह बढ़कर 998 करोड़ रुपये हो गया। मात्रात्मक बिक्री वृद्धि की बदौलत यह इजाफा हुआ। कंपनी ने कहा कि उसने पांच वर्षों में बिक्री में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की है।
SAIL: कंपनी ने तीसरी तिमाही में 374 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, 27,371 करोड़ रुपये का कुल राजस्व और 2,294 करोड़ रुपये का ईबीआईटीडीए दर्ज किया। तिमाही के लिए ईबीआईटीडीए मार्जिन 8.4% रहा, जो कंपनी के परिचालन प्रदर्शन को दर्शाता है।
Bank of Baroda: बैंक ऑफ़ बरोदा ने तीसरी तिमाही में 5,054 करोड़ रुपये का नेट लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 4.5% अधिक है। ब्याज से नेट इनकम 11,800 करोड़ रुपये रही। ग्रॉस नॉन-परफार्मिंग एसेट सुधर कर 2.04% पर रही। जबकि नेट एनपीए पिछली तिमाही के मुकाबले 0.57% पर स्थिर रहीं।
IDFC First Bank: कर्ज देने वाली कंपनी के शेयरों पर भी उसकी कमाई का असर पड़ने की संभावना है, जिसके नतीजे शनिवार, 31 जनवरी को आने वाले हैं।