बाजार

₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

मौजूदा समय में कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है, जिसे 1:10 के अनुपात में घटाकर 1 रुपये किया जाएगा

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- January 31, 2026 | 1:44 PM IST

SME कंपनी ओमेगा इंटरएक्टिव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने शेयर बाजार में एक अहम कॉरपोरेट एक्शन का ऐलान किया है, जिसे लेकर खुदरा निवेशकों और बाजार से जुड़े लोगों की नजरें कंपनी पर टिक गई हैं। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दी गई जानकारी में बताया है कि उसके इक्विटी शेयरों के स्टॉक स्प्लिट के लिए शुक्रवार, 6 फरवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है।

इस फैसले के तहत कंपनी अपने इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का सब-डिवीजन करेगी। मौजूदा समय में ओमेगा इंटरएक्टिव के शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है, जिसे 1:10 के अनुपात में घटाकर 1 रुपये किया जाएगा। यानी जिस निवेशक के पास अभी 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर है, उसे इसके बदले 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयर मिलेंगे। हालांकि, शेयरों की संख्या बढ़ने के बावजूद निवेश की कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होगा।

स्टॉक स्प्लिट से क्या होता है निवेशकों को फायदा

आमतौर पर स्टॉक स्प्लिट इसलिए किया जाता है ताकि शेयर की कीमत आम निवेशकों की पहुंच में आ सके। जब शेयर की फेस वैल्यू कम होती है, तो उसकी बाजार कीमत भी उसी हिसाब से घट जाती है। इससे ज्यादा लोग उस शेयर में निवेश करने के बारे में सोचते हैं और बाजार में उसकी खरीद-बिक्री बढ़ने की संभावना रहती है।

Also Read: Q3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे

कंपनी ने साफ किया है कि स्टॉक स्प्लिट का फायदा केवल उन्हीं शेयरधारकों को मिलेगा, जिनके नाम रिकॉर्ड डेट यानी 6 फरवरी 2026 तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे। शेयर बाजार के नियमों के मुताबिक, जो निवेशक इस कॉरपोरेट एक्शन का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदकर अपने डीमैट अकाउंट में रखना जरूरी होगा।

क्या करती है कंपनी

ओमेगा इंटरएक्टिव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की बात करें तो यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 1994 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। कंपनी का प्रमुख कारोबार सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, IT सर्विसेज और कंसल्टेंसी से जुड़ा रहा है। हाल के सालों में कंपनी ने अपने बिजनेस को विस्तार देते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉल्यूशंस, फिल्म प्रोडक्शन और OTT प्लेटफॉर्म सर्विसेज जैसे नए सेक्टर्स में भी कदम रखा है।

First Published : January 31, 2026 | 1:44 PM IST