ग्लोबल स्पेशियलिटी दवा मैन्युफैक्चरर सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical) ने सोमवार को भारत में अपनी ब्लॉकबस्टर दवा Ilumya (Tildrakizumab) लॉन्च करने की घोषणा की। यह दवा मध्यम से गंभीर प्लाक सोरायसिस के इलाज में उपयोग होती है और इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही बड़ी सफलता दर्ज कर चुकी है।
अमेरिका समेत 35 देशों में उपलब्ध यह बायोलॉजिक थेरेपी अब भारतीय बाजार में भी पेश की गई है, जिससे सोरायसिस के मरीजों को एक उन्नत और लंबे समय तक असर देने वाला इलाज उपलब्ध होगा। इलुम्या (Ilumya) IL-23 को सेलेक्टिव तरीके से इनहिबिट करती है, जिससे सोरायसिस के लक्षणों में तेज और लंबे समय तक सुधार देखने को मिलता है।
ड्राई-आई डिजीज के इलाज के लिए प्रिस्क्रिप्शन आई ड्रॉप Cequa, जो सन फार्मा के स्पेशलिटी पोर्टफोलियो का हिस्सा है, 2023 से भारत में उपलब्ध है। मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि वह अपने स्पेशलिटी पोर्टफोलियो से और प्रोडक्ट्स भारत में लाने के लिए तैयार है, जहां भी उसे मार्केट बेहतर लगेगा।
इलुम्या के दुनियाभर में प्रदर्शन ने सन फार्मा के स्पेशलिटी बिजनेस को दुनिया भर में बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। यह दवा स्किन पर लंबे समय तक चलने वाले क्लीयरेंस के लिए जानी जाती है।
सन फार्मा के ग्लोबल इनोवेटिव मेडिसिन (स्पेशलिटी) बिजनेस ने Q2FY26 में $333 मिलियन की बिक्री के साथ दमदार प्रदर्शन किया, जो सालाना आधार पर (Y-o-Y) 16.4 फीसदी की ग्रोथ है। इस सेगमेंट का तिमाही की कुल कंसोलिडेटेड बिक्री का लगभग 20.2 फीसदी हिस्सा रहा। पहली बार, तिमाही के दौरान US मार्केट में इनोवेटिव दवाओं की सेल्स जेनेरिक दवाओं से आगे निकल गई। ग्रोथ मुख्य इनोवेटिव प्रोडक्ट्स की वजह से हुई, जिनमें इलुम्या (सोरायसिस के लिए), सेक्वा (ड्राई आई डिजीज के लिए), ओडोम्जो (बेसल सेल कार्सिनोमा के लिए), और विनलेवी (एक्ने के इलाज के लिए) शामिल हैं।
सन फार्मा की मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्ति गणोरकर ने कहा, “इलुम्या उन मरीजो के लिए एक सुरक्षित और असरदार इलाज का ऑप्शन देता है जो अपने मॉडरेट से गंभीर प्लाक सोरायसिस से निपटने में दिक्कतें महसूस कर रहे हैं। हमें अपनी इनोवेटिव दवाओं के ग्लोबल पोर्टफोलियो से भारत में यह नई थेरेपी लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। 35 देशों में पहले से उपलब्ध, इलुम्या ने लगातार स्किन से काफी और लंबे समय तक क्लीयरेंस दिखाया है।”
यह भी पढ़ें: 18 देश पहले ही मान चुके! क्या भारत फार्मेसी वर्ल्ड में नया लीडर बन रहा है?
लॉन्च करने का फैसला भारत में सन फार्मा की एक डेडिकेटेड क्लिनिकल स्टडी के शानदार नतीजों के बाद आया है। इस क्लीनिकल ट्रॉयल में 115 मरीज शामिल थे। स्टडी ने नतीजों के मुताबिक, 28 हफ्तों के ट्रॉयल में टिल्ड्राकिजुमैब भारतीय मरीजो में मॉडरेट से गंभीर प्लाक सोरायसिस के लिए एक बहुत असरदार इलाज है।
स्टडी में 93.9 फीसदी मरीजों ने 28वें हफ्तों तक सोरायसिस एरिया सीवियरिटी इंडेक्स (PASI 75) में 75 प्रतिशत की कमी हासिल की। 78.1 प्रतिशत ने उसी समय के दौरान लगभग पूरी तरह क्लीयरेंस (PASI 90) हासिल किया। यह दवा 16 हफ्तों तक सिर्फ तीन सबक्यूटेनियस इंजेक्शन से दी गई।
क्लिनिकल इन्वेस्टिगेटर और डर्मेटोलॉजिस्ट बी एस चंद्रशेखर ने कहा, “टिल्ड्राकिजुमैब भारत में सोरायसिस मरीजों के लिए अत्यंत प्रभावी और सुरक्षित उपचार साबित हुआ है। स्किन क्लियरेंस में भारी सुधार मरीजों की जीवन गुणवत्ता बढ़ाता है।”
Q2FY26 में सन फार्मा की ग्लोबल स्पेशियलिटी दवाओं की बिक्री $333 मिलियन रही, जो 16.4% YoY की वृद्धि है। पहली बार कंपनी की इनोवेटिव मेडिसिन्स ने अमेरिका में जेनेरिक दवाओं से अधिक बिक्री की।
क्यूटिस एकेडमी ऑफ क्यूटेनियस साइंसेज के चीफ डर्मेटोलॉजिस्ट और इंडिया फेज़-3 ट्रायल के इन्वेस्टिगेटर, बी एस चंद्रशेखर ने कहा, “इंडिया में टिल्ड्राकिज़ुमैब के क्लिनिकल डेवलपमेंट में शामिल होने के बाद, मुझे सोरायसिस के असरदार, सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाले इलाज के तौर पर इसकी क्षमता देखकर खुशी हो रही है। ट्रायल में काफी सुधार दिखे, PASI स्कोर में लगभग 93.5 प्रतिशत की कमी आई और स्किन क्लीयरेंस साफ हुआ, जिससे सोरायसिस के मरीजों की जिंदगी की क्वालिटी को बेहतर बनाने में इसके फ़ायदे दिखे।” स्टडी में भारतीय मरीजों पर दवा का कोई खास साइड इफेक्ट नहीं देखा गया।
प्लाक सोरायसिस एक पुरानी, सिस्टमिक इम्यून-मीडिएटेड बीमारी है जो भारतीय आबादी के लगभग 0.44 प्रतिशत से 2.8 प्रतिशत लोगों को प्रभावित करती है। कई मरीजों के लिए, पारंपरिक सिस्टमिक थेरेपी या पुरानी बायोलॉजिक्स लंबे समय तक असरदार न होने, सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं और थकाऊ इलाज के चलते काफी नहीं साबित हुई हैं।
पारंपरिक थेरेपी और पुराने बायोलॉजिक्स के सीमित प्रभाव, साइड-इफेक्ट्स और लंबे इलाज से थकान के कारण मरीजों को आधुनिक थेरेपी की आवश्यकता थी, जिसे इलुम्या पूरा करता है।