facebookmetapixel
Buying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगाED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार किया

New Rules From April 1: PFRDA ने UPS से जुड़ी नोटिफिकेशन जारी की, जानिए कितनी पेंशन मिलेगी और कैसे करें आवेदन

Unified Pension Scheme: इस स्कीम के जरिए कर्मचारियों को पेंशन से जुड़ी सुविधाओं को एकीकृत रूप में पाने का विकल्प मिलेगा।

Last Updated- March 21, 2025 | 9:44 AM IST
pension
Representative image

पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लागू करने के लिए नियमों की अधिसूचना जारी कर दी है। ये नए नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगे। इसके तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए UPS को चुनने का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और प्रोसेस तय किया गया है।

इस स्कीम के जरिए कर्मचारियों को पेंशन से जुड़ी सुविधाओं को एकीकृत रूप में पाने का विकल्प मिलेगा।

कौन कर सकता है नामांकन?

केंद्र सरकार के इन नियमों के तहत तीन तरह के कर्मचारी नामांकन करा सकते हैं:

मौजूदा कर्मचारी – जो 1 अप्रैल 2025 तक राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत आते हैं।

नए भर्ती कर्मचारी – जो 1 अप्रैल 2025 या उसके बाद केंद्र सरकार में शामिल होंगे।

रिटायर्ड कर्मचारी – जो पहले NPS के तहत कवर थे और 31 मार्च 2025 तक या तो रिटायर्ड हो चुके हैं, स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले चुके हैं, या फंडामेंटल रूल 56(j) के तहत रिटायर हुए हैं।

अगर कोई सब्सक्राइबर नामांकन से पहले निधन हो जाता है, तो उसकी कानूनी पत्नी (विवाहित जीवनसाथी) UPS योजना में शामिल हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Tax saving tips: टैक्स बचाने का आखिरी मौका, 31 मार्च से पहले अपनाएं टैक्स बचत की ये ट्रिक्स

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम UPS में नामांकन कैसे करें?

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (UPS) में नामांकन 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा। योग्य कर्मचारी Protean CRA पोर्टल (https://npscra.nsdl.co.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, वे अपने फॉर्म को भौतिक रूप से (फिजिकल फॉर्म) भी जमा कर सकते हैं।

यूपीएस और एनपीएस में से चुन सकेंगे सरकारी कर्मचारी

सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम (यूपीएस) और नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में से किसी एक को चुनने का विकल्प देने का फैसला किया है। इस फैसले से करीब 23 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा।

एनपीएस को 1 जनवरी 2004 से लागू किया गया था। वहीं, 24 अगस्त 2024 को केंद्रीय कैबिनेट ने यूपीएस को मंजूरी दी। पहले पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू थी, जिसमें कर्मचारियों को उनकी अंतिम बेसिक सैलरी का 50% पेंशन के रूप में मिलता था।

यूपीएस और एनपीएस में क्या अंतर?

  • पीएस अंशदायी पेंशन योजना है, जिसमें कर्मचारी को अपनी बेसिक सैलरी + डीए का 10% योगदान देना होगा।
  • सरकार (नियोक्ता) इसमें 18.5% योगदान देगी।
  • पेंशन राशि बाजार में किए गए निवेश के रिटर्न पर निर्भर करेगी, जिसमें सरकारी बॉन्ड का निवेश प्रमुख होगा।

जानें UPS के बारे में-

सरकार ने नई यूनिवर्सल पेंशन स्कीम (UPS) पेश की है, जो पुरानी पेंशन योजना (OPS) और नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के बीच संतुलन बनाने का प्रयास करती है। यह स्कीम OPS की तरह निश्चित पेंशन देती है, लेकिन NPS की तरह योगदान आधारित बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: टैक्स बचाने का स्मार्ट तरीका, जानिए टैक्स लॉस हार्वेस्टिंग कैसे करता है काम

UPS में क्या मिलेगा?

  • सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय अंतिम 12 महीनों के औसत बेसिक वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा।
  • UPS के तहत न्यूनतम ₹10,000 मासिक पेंशन की गारंटी दी गई है, बशर्ते कर्मचारी की कम से कम 10 साल की सेवा हो।
  • OPS में न्यूनतम पेंशन की कोई निश्चित सीमा नहीं थी, लेकिन आमतौर पर कर्मचारियों को उनके अंतिम वेतन का 50% पेंशन मिलता था।

UPSC स्कीम के तहत मिलेगा तय फॉर्मूले से भुगतान, जानिए आसान भाषा में पूरी प्रक्रिया

अगर सेवा 25 साल से ज्यादा की है तो मिलेगा सुनिश्चित भुगतान, 10 साल से कम वालों को नहीं मिलेगा लाभ

सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफॉर्म पेंशन स्कीम (UPS) के तहत भुगतान की प्रक्रिया और शर्तें तय कर दी गई हैं। यहां बताया गया है कि किसे कितना भुगतान मिलेगा और इसका फॉर्मूला क्या होगा:

1. सुनिश्चित भुगतान (Guaranteed Payment):

  • अगर कर्मचारी ने कम से कम 25 साल की सेवा पूरी की है और ओवरएज, स्वैच्छिक रिटायरमेंट या रूल 56(झ) के तहत रिटायर हुआ है (लेकिन जिसे ‘पेनशन’ नहीं माना गया है), तो उसे यह फायदा मिलेगा।

  • अंतिम 12 महीनों के औसत मूल वेतन का 50% (यानि आधा वेतन) मिलेगा।

  • इसकी गणना इस फॉर्मूले से होगी:
    सुनिश्चित भुगतान = (½ × औसत वेतन) × (पूरी सेवा के महीने / 300)

    • अगर सेवा 120 महीनों (यानि 10 साल) से कम है, तो कोई भुगतान नहीं मिलेगा।

    • अगर सेवा 300 महीनों (25 साल) से ज़्यादा है, तो अधिकतम सीमा 300 ही मानी जाएगी।

2. न्यूनतम गारंटीड भुगतान (Minimum Guaranteed Payment):

  • अगर कर्मचारी ने कम से कम 10 साल की सेवा की है, तो उसे हर महीने कम से कम ₹10,000 का भुगतान मिलेगा।

  • लेकिन यह तभी लागू होगा जब ऊपर दिए गए फॉर्मूले से निकली रकम ₹10,000 से कम हो।

3. आनुपातिक भुगतान (Proportional Payment):

  • अगर सेवा 10 साल से ज्यादा लेकिन 25 साल से कम है, तो भुगतान आनुपातिक रूप में किया जाएगा।

4. स्वीकृत भुगतान (Approved Payment):

  • कुछ मामलों में सुनिश्चित भुगतान को कम किया जा सकता है:

    • अगर व्यक्तिगत कॉर्पस, तय बेंचमार्क कॉर्पस से कम है।

    • या फिर कर्मचारी ने अपने कॉर्पस का 60% तक निकाल लिया हो।

  • नई गणना इस तरह होगी:
    स्वीकृत भुगतान = सुनिश्चित भुगतान × (व्यक्तिगत कॉर्पस / बेंचमार्क कॉर्पस) × (1 – निकासी प्रतिशत)

    • उदाहरण: यदि कॉर्पस ₹10 लाख था और 60% निकाला गया है, तो शेष 40% के अनुसार रकम दी जाएगी।

नोट: अगर किसी कर्मचारी का व्यक्तिगत कॉर्पस बेंचमार्क से कम है, तो वह रिटायरमेंट की तारीख तक उस अंतर को पूरा कर सकता है।

First Published - March 21, 2025 | 7:07 AM IST

संबंधित पोस्ट