facebookmetapixel
30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकस

Finance Ministry Monthly Economic Review: अल नीनो से पैदावार घटने का खतरा, अनाजों के बढ़ सकते हैं दाम

मौद्रिक नीति में सख्ती से वैश्विक स्तर पर मांग में नरमी दिखनी शुरू हो गई है और यह 2023 में भी जारी रहेगी

Last Updated- February 23, 2023 | 9:34 PM IST

वित्त मंत्रालय ने आज आगाह किया कि अगर अल नीनो पर अमेरिका की सरकारी मौसम एजेंसी का अनुमान सही साबित हुआ तो कृ​षि पैदावार घटने और मुद्रास्फीति बढ़ने का खतरा हो सकता है। यह पहला मौका है जब किसी सरकारी विभाग ने 2023 में अल नीनो के संभावित प्रभाव पर चिंता जताई है। अल नीनो सक्रिय होने से मॉनसून के दौरान बारिश सामान्य से कम रह सकती है।

वित्त मंत्रालय के आ​र्थिक प्रकोष्ठ ने मासिक आ​र्थिक समीक्षा में कहा, ‘मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली कुछ एजेंसियों ने इस साल भारत में अल नीनो सक्रिय होने का अनुमान जताया है। अगर ये अनुमान सही होते हैं तो मॉनसून के दौरान बारिश कम रह सकती है, जिससे पैदावार कम होने और कीमतें बढ़ने की आशंका पैदा हो जाएगी।’

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने संभावना जताई कि वित्त वर्ष 2024 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 6 से 6.5 फीसदी वृद्धि का अनुमान कृषि क्षेत्र में 3 से 3.5 फीसदी वृद्धि के अनुमान पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा है तो मॉनसून को इस साल भी सामान्य रहना पड़ेगा। लेकिन अल नीनो सक्रिय होने का अनुमान अच्छी खबर नहीं है क्योंकि इससे कृ​षि उत्पादन प्रभावित होगा, जिसका असर उपज पर ही नहीं ब​ल्कि मुद्रास्फीति पर भी दिख सकता है। इससे कृ​षि आय में भी कमी आएगी और ग्रामीण इलाकों में खर्च प्रभावित होगा।’

सबनवीस ने कहा कि फरवरी-मार्च में बढ़ते पारे से गेहूं की फसल को नुकसान होने का खतरा है। उन्होंने कहा, ‘उत्पादन में 10 लाख टन कमी आने का भी मुद्रास्फीति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसलिए अल नीनो चिंता का सबब हो सकता है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से बेहतर पैदावार के कारण हमें थोड़ी राहत मिली थी।’

कृ​षि मंत्रालय ने 2023-24 फसल वर्ष (जुलाई-जून) में 11.22 करोड़ टन गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान लगाया है। भारतीय खाद्य निगम (FCI) के प्रबंध निदेशक अशोक केके मीणा ने आज कहा कि बढ़ते पारे के बावजूद मार्च मध्य से शुरू होने वाली गेहूं की खरीद इस साल सामान्य रहेगी और कुल सरकारी खरीद 3 से 4 करोड़ टन रह सकती है।

भारतीय मौसम विभाग ने फिर कहा कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले 5 दिनों तक पारा सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रह सकता है।

नुवामा रिसर्च के अवनीश राय, ऋषभ बछावत और जैनम गोसर ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है, ‘पिछली बार 2018 में अल नीनो का प्रभाव देखा गया था, जिसके कारण भारत में सामान्य से कम बारिश हुई थी। इसके बाद से लगातार चार साल मॉनसून सामान्य रहा। इस बार फिर अल नीनो आने का खतरा है, जिसकी तस्वीर अप्रैल-मई तक साफ होगी।’

हालांकि मासिक आर्थिक समीक्षा में अगले वित्त वर्ष में देश के आर्थिक प्रदर्शन पर आशावादी रुख जताया गया है।

First Published - February 23, 2023 | 9:34 PM IST

संबंधित पोस्ट