facebookmetapixel
Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंपजी20 विकासशील देशों के मुद्दे आगे बढ़ाएगा: भारत का बयानडेवलपर्स की जान में जान! SC ने रोक हटाई, रुके हुए प्रोजेक्ट फिर पटरी परनीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री, नई मंत्रिपरिषद में बड़े सरप्राइजराष्ट्रपति के लिए तय नहीं कर सकते समयसीमा: सुप्रीम कोर्ट

Ind vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकार

Ind vs Pak: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर मंच से चले गए।

Last Updated- September 29, 2025 | 7:09 AM IST
Ind vs Pak, Asia Cup final match
India players celebrate winning the Asia Cup during the presentation ceremony

Ind vs Pak: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत लिया, लेकिन टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली। मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बड़ा विवाद हो गया। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर मंच से चले गए।

टीम इंडिया ने क्यों ठुकराई ट्रॉफी

टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन खिलाड़ियों ने साफ कर दिया कि वे नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने कभी ऐसा नहीं देखा कि विजेता टीम को ट्रॉफी न दी जाए। हमारे लिए असली ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम में है — मेरे साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ।”

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भी कहा कि यह फैसला खिलाड़ियों का था और यह जानबूझकर लिया गया। उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान के मंत्री से ट्रॉफी लेने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि नकवी ट्रॉफी लेकर चले जाएं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और हम चाहते हैं कि ट्रॉफी जल्द भारत को लौटाई जाए।”

BCCI करेगी औपचारिक शिकायत

सैकिया ने बताया कि बीसीसीआई इस मामले को नवंबर में दुबई में होने वाली आईसीसी मीटिंग में उठाएगा। उन्होंने कहा, “हम इस घटना के खिलाफ गंभीर और कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे।”

Asia Cup Final के प्रेजेंटेशन में मचा हंगामा

फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। मैच के बाद समारोह करीब एक घंटे तक रुका रहा। खिलाड़ियों को व्यक्तिगत अवॉर्ड तो दिए गए, लेकिन मुख्य ट्रॉफी मंच से हटा दी गई। स्टेडियम में मौजूद दर्शक नाराज हो गए और “भारत माता की जय” के नारे लगाने लगे।

करीब एक घंटे बाद पाकिस्तान टीम को मेडल मिले, लेकिन भारतीय खिलाड़ी अपनी जगह डटे रहे और विजेता ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

बहिष्कार और विवाद

यह बहिष्कार हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई की पृष्ठभूमि में हुआ है। नक़वी पहले भी विवादों में रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भारत की हानि को लेकर तंज भरे पोस्ट किए थे। इसके अलावा, उन्होंने आईसीसी से यह मांग भी की थी कि सुर्यकुमार यादव पर कार्रवाई हो, क्योंकि उन्होंने भारतीय सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाई थी।

First Published - September 29, 2025 | 6:55 AM IST

संबंधित पोस्ट