facebookmetapixel
एनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेटNew Rules From October: अक्टूबर में बदल रहे हैं ये 10 बड़े नियम, जानिए आप पर कैसे होगा असरडॉनल्ड ट्रंप को ₹217 करोड़ देगा YouTube, 2021 के अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ा है मामलाStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 24,700 पार; कंज्यूमर ड्यूरबल और मेटल शेयर चमकेIND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरल

Asia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटका

भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई, जबकि तिलक वर्मा 69 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Last Updated- September 29, 2025 | 12:12 AM IST
Asia Cup 2025

दुबई में रविवार को खेले गए टी20 एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। तिलक वर्मा की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी और कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यह जीत हासिल की। यह भारत की इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर तीसरी जीत थी। इससे पहले लीग और सुपर-4 स्टेज में भी भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।

पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रनों पर समेट दिया। इसके बाद 147 रनों के लक्ष्य को भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। आखिरी दो गेंदें बाकी थीं, जब भारत ने यह रोमांचक मुकाबला जीता।

तिलक और दुबे की साझेदारी ने पलटा मैच

भारत की बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने कमाल दिखाया। उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए। उनकी पारी में धैर्य और आक्रामकता का शानदार मिश्रण देखने को मिला। जब भारत मुश्किल में था, तब शिवम दुबे ने उनका बखूबी साथ दिया। दुबे ने 22 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने भारत को जीत की राह पर ला दिया।

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही थी। उनके सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 38 गेंदों में 57 और फखर जमान ने 35 गेंदों में 46 रन बनाए। दोनों ने पहले 10 ओवरों में 84 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने कमाल दिखाया। कुलदीप यादव ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी दो विकेट चटकाए। इन गेंदबाजों की बदौलत पाकिस्तान की टीम आखिरी नौ विकेट महज 33 रनों में गंवाकर ढेर हो गई।

भारत की इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दबाव में भी यह टीम शानदार प्रदर्शन कर सकती है। तिलक की बल्लेबाजी और कुलदीप की गेंदबाजी ने फाइनल को यादगार बना दिया।

First Published - September 29, 2025 | 12:03 AM IST

संबंधित पोस्ट