facebookmetapixel
₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की राय

Asia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटका

भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई, जबकि तिलक वर्मा 69 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Last Updated- September 29, 2025 | 12:12 AM IST
Asia Cup 2025

दुबई में रविवार को खेले गए टी20 एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। तिलक वर्मा की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी और कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यह जीत हासिल की। यह भारत की इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर तीसरी जीत थी। इससे पहले लीग और सुपर-4 स्टेज में भी भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।

पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रनों पर समेट दिया। इसके बाद 147 रनों के लक्ष्य को भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। आखिरी दो गेंदें बाकी थीं, जब भारत ने यह रोमांचक मुकाबला जीता।

तिलक और दुबे की साझेदारी ने पलटा मैच

भारत की बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने कमाल दिखाया। उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए। उनकी पारी में धैर्य और आक्रामकता का शानदार मिश्रण देखने को मिला। जब भारत मुश्किल में था, तब शिवम दुबे ने उनका बखूबी साथ दिया। दुबे ने 22 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने भारत को जीत की राह पर ला दिया।

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही थी। उनके सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 38 गेंदों में 57 और फखर जमान ने 35 गेंदों में 46 रन बनाए। दोनों ने पहले 10 ओवरों में 84 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने कमाल दिखाया। कुलदीप यादव ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी दो विकेट चटकाए। इन गेंदबाजों की बदौलत पाकिस्तान की टीम आखिरी नौ विकेट महज 33 रनों में गंवाकर ढेर हो गई।

भारत की इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दबाव में भी यह टीम शानदार प्रदर्शन कर सकती है। तिलक की बल्लेबाजी और कुलदीप की गेंदबाजी ने फाइनल को यादगार बना दिया।

First Published - September 29, 2025 | 12:03 AM IST

संबंधित पोस्ट