दुबई में रविवार को खेले गए टी20 एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। तिलक वर्मा की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी और कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यह जीत हासिल की। यह भारत की इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर तीसरी जीत थी। इससे पहले लीग और सुपर-4 स्टेज में भी भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।
पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रनों पर समेट दिया। इसके बाद 147 रनों के लक्ष्य को भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। आखिरी दो गेंदें बाकी थीं, जब भारत ने यह रोमांचक मुकाबला जीता।
भारत की बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने कमाल दिखाया। उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए। उनकी पारी में धैर्य और आक्रामकता का शानदार मिश्रण देखने को मिला। जब भारत मुश्किल में था, तब शिवम दुबे ने उनका बखूबी साथ दिया। दुबे ने 22 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने भारत को जीत की राह पर ला दिया।
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही थी। उनके सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 38 गेंदों में 57 और फखर जमान ने 35 गेंदों में 46 रन बनाए। दोनों ने पहले 10 ओवरों में 84 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने कमाल दिखाया। कुलदीप यादव ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी दो विकेट चटकाए। इन गेंदबाजों की बदौलत पाकिस्तान की टीम आखिरी नौ विकेट महज 33 रनों में गंवाकर ढेर हो गई।
भारत की इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दबाव में भी यह टीम शानदार प्रदर्शन कर सकती है। तिलक की बल्लेबाजी और कुलदीप की गेंदबाजी ने फाइनल को यादगार बना दिया।