लैम्बॉर्गिनी ने साल 2025 में पहली बार 10,000 का आंकड़ा पार करते हुए रिकॉर्ड दर्ज किया और दुनिया भर में 10,747 वाहनों की डिलिवरी की तथा सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की। अलबत्ता भारतीय बाजार में बिक्री साल 2024 की 113 कारों की तुलना में कुछ घटकर 111 कारों रह गई।
लैम्बॉर्गिनी के चेयरमैन और मुख्य कार्य अधिकारी स्टीफन विंकेलमैन ने कहा, ‘बाजार की चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बावजूद हमें साल 2025 में हासिल किए गए नतीजों पर गर्व है। यह बाजार के बदलावों को समझने और रणनीतिक विकल्प चुनने की हमारी उस क्षमता को दिखाता है, जो हमारे ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करती है तथा लघु अवधि में वॉल्यूम बढ़ने के बजाय स्थायी विकास पर ध्यान केंद्रित करती हैं।’
यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका क्षेत्र 4,650 वाहनों की डिलिवरी के साथ लैम्बॉर्गिनी का सबसे बड़ा बाजार बना रहा, इसके बाद 3,347 गाड़ियों के साथ अमेरिका और 2,750 गाड़ियों के साथ एशिया प्रशांत का स्थान रहा।