facebookmetapixel
Stock Market Today: शेयर बाजार की हो सकती है पॉजिटिव शुरुआत, RBI की आज से MPC बैठकStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायक

Aadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधार

Aadhaar Update: अपडेट न कराने पर आधार कार्ड अवैध माना जाएगा, इसलिए समय पर सुधार करना जरूरी है

Last Updated- September 28, 2025 | 10:59 AM IST
Aadhaar Card
Representative Image

Aadhaar Update: अब आधार कार्ड में सुधार कराने की फीस बढ़ जाएगी। 1 अक्टूबर 2025 से सामान्य सुधार के लिए 75 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस या फोटो बदलने पर 125 रुपये शुल्क देना होगा। बच्चों (7 से 17 वर्ष) के बायोमेट्रिक अपडेट के लिए भी अब 125 रुपये देने होंगे। हालांकि, नया आधार बनवाने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।

ग्रामीण और छोटे शहरों में रहने वाले लोगों के लिए यह अतिरिक्त खर्च बन सकता है। जो लोग पिछले दस वर्षों में आधार अपडेट नहीं कराए हैं, उन्हें अब दस्तावेज जमा करके नया शुल्क देना होगा।

UIDAI ने दी नई अपडेट गाइडलाइन

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के CEO भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि 1 अक्टूबर 2025 से 10 साल पुराने आधार कार्ड का अपडेट कराना अनिवार्य होगा। अपडेट के लिए UIDAI वेबसाइट (uidai.gov.in) या mAadhaar ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करके बायोमेट्रिक अपडेट किया जा सकता है।

सुधार के लिए पहचान के लिए पैन कार्ड, पते के लिए वोटर ID कार्ड और जन्म/रिश्ते की जानकारी के लिए बर्थ सर्टिफिकेट लेकर नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा। बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 50 रुपये और डेमोग्राफिक सुधार के लिए 30 रुपये शुल्क देना होगा।

बायोमेट्रिक अपडेट फीस नहीं लगेगी

5 से 7 साल के बच्चों और 15 से 17 साल के किशोरों को अब कोई फीस नहीं देनी होगी। पहले यह 50 रुपये थी। हालांकि, अपडेट अनिवार्य है। अगर इसे समय पर नहीं किया गया, तो आधार कार्ड अवैध हो सकता है।

पति या पिता का नाम हटाया गया

15 अगस्त 2025 से नए आधार कार्ड पर 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए पिता या पति का नाम कार्ड पर नहीं दिखेगा। यह जानकारी केवल UIDAI के रिकॉर्ड में रहेगी। इससे बार-बार नाम बदलने की जरूरत नहीं होगी और प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी।

जन्मतिथि और केयर ऑफ कॉलम में बदलाव

अब आधार कार्ड पर जन्मतिथि केवल वर्ष के रूप में दिखाई देगा, जबकि पूरा विवरण UIDAI के रिकॉर्ड में रहेगा। इसके अलावा, कार्ड से ‘केयर ऑफ’ कॉलम हटा दिया गया है। अब कार्ड पर केवल नाम, उम्र और पता दिखाई देगा।

एड्रेस अपडेशन के लिए दस्तावेज

जनवरी 2025 से पता बदलने के लिए केवल बैंक स्टेटमेंट या यूटिलिटी बिल स्वीकार होंगे। अन्य सुधारों के लिए पैन कार्ड, वोटर ID या बर्थ सर्टिफिकेट ही मान्य होंगे। 1 अक्टूबर से अपडेट प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी। यानी, ऐप या वेबसाइट पर रिक्वेस्ट सबमिट करके नजदीकी केंद्र पर डॉक्यूमेंट वेरिफाई कराने के बाद ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा।

First Published - September 28, 2025 | 10:54 AM IST

संबंधित पोस्ट