facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

अब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजना

UPI अब देगा उच्च मूल्य के पेमेंट को EMI में बदलने की सुविधा, डिजिटल फाइनेंसिंग हुई आसान

Last Updated- September 29, 2025 | 9:18 AM IST
UPI
Representative Image

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब UPI को क्रेडिट पेमेंट के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने की तैयारी कर रहा है।  इसके तहत यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट लाइन को UPI से लिंक कर उच्च मूल्य के पेमेंट को EMI में बदल सकेंगे। रुपे क्रेडिट कार्ड और UPI क्रेडिट लाइन्स के बाद अब NPCI UPI पेमेंट्स को EMI में बदलने की सुविधा देने की तैयारी में है।

कैसे काम करेगा EMI फीचर?

जैसे कार्ड पेमेंट पर PoS टर्मिनल पर खरीद के समय EMI विकल्प मिलता है, वैसे ही UPI पेमेंट पर भी यूजर्स को तुरंत EMI चुनने का विकल्प मिलेगा। इसके जरिए क्रेडिट कार्ड न रखने वाले यूजर्स भी आसानी से UPI के माध्यम से फाइनेंसिंग का लाभ उठा सकेंगे।

कब होगा शुरू?

UPI पर ईएमआई की सुविधा अभी लाइव नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, लागू होने के बाद NPCI इसे UPI पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।

क्यों है यह जरूरी?

UPI पर रुपे क्रेडिट कार्ड्स और क्रेडिट लाइन्स काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं। कई बैंक पहले ही Navi और Paytm जैसी फिनटेक कंपनियों के साथ मिलकर UPI यूजर्स को क्रेडिट लाइन्स दे रहे हैं।

फिनटेक कंपनियों की तैयारी

Navi के सीईओ राजीव नरेश का कहना है कि अभी हम EMI फीचर के साथ लाइव नहीं हैं, लेकिन अगले वर्जन में ग्राहक QR कोड स्कैन करते समय (कुछ नियमों और शर्तों के तहत) पेमेंट्स को EMI में बदल सकेंगे।

PayU के सीईओ अनिर्बान मुखर्जी के अनुसार, UPI अब सिर्फ पेमेंट का तरीका नहीं बल्कि एक पूरी पेमेंट सिस्टम बनने की दिशा में बढ़ रहा है। EMI जैसी सुविधाओं के आने से यह और अधिक उपयोगी और सुविधाजनक हो जाएगा।

First Published - September 29, 2025 | 9:18 AM IST

संबंधित पोस्ट