facebookmetapixel
दिल्ली में इस बार सर्दियों में टूटेंगे बिजली की मांग के पुराने रिकॉर्ड, पीक डिमांड 6,000 मेगावाट तक पहुंचने के आसारमिड और स्मॉल कैप फंड्स में निवेश की रफ्तार सुस्त, फिर भी क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स- SIP मत रोकें?सैलरी जल्द खत्म हो जाती है? एक्सपर्ट ने इससे बचने के लिए बताया 50-30-20 फॉर्मूला, ऐसे कर सकते हैं शुरूTejas fighter jet crash in Dubai: दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौतनए लेबर कोड आज से लागू: मजदूरों के वेतन, सुरक्षा और कामकाज के नियमों में आएगा ऐतिहासिक बदलावकैसे दिन-प्रतिदिन बढ़ता वायु प्रदूषण आपके आंखों पर गंभीर असर डाल रहा है? एक्सपर्ट से समझेंMarket This Week: इस हफ्ते चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी, पर निवेशकों को नुकसान; मार्केट कैप ₹2.86 लाख करोड़ घटाJioBlackRock Flexi Cap का पहला पोर्टफोलियो आउट, फंड ने बताया कहां लगा है ₹1,500 करोड़; देखें पूरी लिस्टIndiGo करेगी ₹7,270 करोड़ का निवेश, अपनी सब्सिडियरी कंपनी से करेगी विमानों का अधिग्रहणसावधान! साइबर ठग लोगों को RBI का अधिकारी बनकर भेज रहे हैं वॉइसमेल, सरकार ने किया सचेत

Upcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसर

अगले हफ्ते चार बड़े और 16 छोटे IPO निवेशकों के लिए मौके लाएंगे, साथ ही नई कंपनियों की लिस्टिंग से शेयर बाजार में खरीद-बिक्री और उत्साह बढ़ेगा

Last Updated- September 27, 2025 | 6:13 PM IST
IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Upcoming IPO: अगला हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी रोमांचक रहने वाला है। मेनबोर्ड और SME प्लेटफॉर्म दोनों पर कई नए IPO और शेयर लिस्टिंग का दौर शुरू होने वाला है। चार बड़े IPO और 16 छोटे IPO निवेशकों के लिए मौके लेकर आ रहे हैं। ग्लोटिस, ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स, फैबटेक टेक्नोलॉजीज और एडवांस एग्रोलाइफ जैसी कंपनियां करोड़ों रुपये जुटाने के लिए बाजार में उतर रही हैं, जबकि चिरहरित, सोधानी कैपिटल, विजयपीडी सीयुटिकल, ओम मेटालॉजिक और सुबा होटल्स जैसे छोटे IPO भी निवेशकों की नजरों में होंगे।

इसके साथ ही अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स, गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, शेषासाई टेक्नोलॉजीज, सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस और आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स जैसी कंपनियों की लिस्टिंग से बाजार में नया उत्साह देखने को मिलेगा। इस हफ्ते निवेशकों के लिए अवसर और रणनीति तय करने का सही समय है, क्योंकि नए इश्यू और लिस्टिंग से बाजार में खरीद-बिक्री की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है।

मेनबोर्ड में चार कंपनियां शामिल

ग्लोटिस कंपनी अपना IPO लेकर आ रही है। ये कंपनी 307 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की सोच रही है। इसमें 160 करोड़ रुपये का ताजा इश्यू शामिल है और 147 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल। इस इश्यू की कीमत बैंड 120 से 129 रुपये प्रति शेयर रखी गई है। सब्सक्रिप्शन की विंडो 29 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक चलेगी। शेयरों की लिस्टिंग 7 अक्टूबर को होने की उम्मीद है।

ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स भी बाजार में उतर रही है। इसका IPO साइज 122.31 करोड़ रुपये है, जो ज्यादातर ऑफर फॉर सेल के जरिए आएगा। बोली लगाने का तीन दिन का समय 29 सितंबर से शुरू होगा और 3 अक्टूबर को खत्म होगा। इश्यू की कीमत बैंड 128 से 135 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। लिस्टिंग की तारीख 8 अक्टूबर रखी गई है।

फैबटेक टेक्नोलॉजीज का IPO 230.35 करोड़ रुपये का है। ये पूरी तरह से ताजा इक्विटी इश्यू है। शेयरों की कीमत 181 से 191 रुपये के बीच रखी गई है। IPO 29 सितंबर को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा। शेयर बाजार में लिस्टिंग 7 अक्टूबर को हो सकती है।

इसके अलावा एग्रीबिजनेस पर फोकस करने वाली एडवांस एग्रोलाइफ कंपनी 192.86 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। ये भी पूरी तरह से ताजा इश्यू है। बोली लगाने का समय 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रहेगा। कीमत बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर है। लिस्टिंग 8 अक्टूबर को होने वाली है।

छोटे IPO की लंबी लिस्ट

  • चिराहरीत कंपनी 31.07 करोड़ रुपये का IPO ला रही है। ये फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जहां हर शेयर की कीमत 21 रुपये रखी गई है। ऑफर 29 सितंबर को खुलेगा और 3 अक्टूबर को बंद होगा।
  • सोधानी कैपिटल का IPO 10.71 करोड़ रुपये का है। इसमें ताजा शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं। निवेशक 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं।
  • विजयपीडी स्यूटिकल का IPO 19.25 करोड़ रुपये का है। ये पूरी तरह से ताजा इश्यू है और कीमत 35 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। सब्सक्रिप्शन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा।
  • ओम मेटालॉजिक 22.35 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ताजा इश्यू ला रही है। फिक्स्ड प्राइस 86 रुपये प्रति शेयर है। IPO का तीन दिन का बोली समय 29 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर को खत्म होगा।
  • हॉस्पिटैलिटी चेन सुबा होटल्स 75.47 करोड़ रुपये का IPO निकाल रही है। ये पूरी तरह से ताजा इश्यू है। सब्सक्रिप्शन विंडो 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खुली रहेगी।
  • ढिल्लन फ्रेट कैरियर 10.08 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च कर रही है। ये पूरी तरह से ताजा इक्विटी इश्यू है। ऑफर 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा।

Also Read: Bonus Stocks: अगले हफ्ते शेयरधारकों को बड़ी सौगात, 3 कंपनियां करने जा रही हैं बोनस शेयर

  • श्लोका डाइज 63.50 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू ला रही है। कीमत बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर है। IPO 30 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक चलेगा।
  • वालप्लास्ट टेक्नोलॉजीज कंपनी 28.09 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की योजना बना रही है। ये बुक-बिल्ट इश्यू है और कीमत 51 से 54 रुपये प्रति शेयर रखी गई है। सब्सक्रिप्शन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रहेगा।
  • बी.ए.जी. कन्वर्जेंस का IPO 48.72 करोड़ रुपये का है। ये एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। कीमत बैंड 82 से 87 रुपये प्रति शेयर तय है। सब्सक्रिप्शन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगा।
  • ईवी प्लेयर जेलियो ई-मोबिलिटी 78.34 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रही है। इसमें ताजा शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों हैं। IPO की कीमत 129 से 136 रुपये प्रति शेयर है। ये 30 सितंबर को खुलेगा और 3 अक्टूबर को बंद होगा।
  • शिपवेव्स ऑनलाइन कंपनी 56.35 करोड़ रुपये का IPO टैप कर रही है। फिक्स्ड प्राइस 12 रुपये प्रति शेयर है। ऑफर 30 सितंबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक रहेगा।
  • शील बायोटेक 34.02 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू ला रही है। कीमत 59 से 63 रुपये प्रति शेयर रखी गई है। निवेशक 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं।
  • फोर्जिंग कंपनी मुनीश फोर्ज 73.92 करोड़ रुपये का IPO निकाल रही है। इसमें ताजा शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं। कीमत बैंड 91 से 96 रुपये प्रति शेयर है। IPO 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा।
  • सनस्काई लॉजिस्टिक्स 16.84 करोड़ रुपये का ताजा इश्यू ला रही है। फिक्स्ड प्राइस 46 रुपये प्रति शेयर तय है। IPO 30 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर को बंद होगा।
  • क्लीन-टेक प्लेयर ग्रीनलीफ एनवायरोटेक 21.90 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ताजा इश्यू निकाल रही है। शेयरों की कीमत 136 रुपये प्रत्येक रखी गई है। ऑफर 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलेगा।
  • इनफिनिटी इन्फोवे 24.42 करोड़ रुपये का ताजा इक्विटी इश्यू ला रही है। IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा।

महत्वपूर्ण लिस्टिंग पर रखें नजर

अगले हफ्ते कई कंपनियां शेयर बाजार में अपना डेब्यू करेंगी। 29 सितंबर को अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स और गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स NSE और BSE पर लिस्ट होंगी।

30 सितंबर को शेषासाई टेक्नोलॉजीज, सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस, जारो इंस्टीट्यूट और आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स बाजार में शामिल होंगी।

First Published - September 27, 2025 | 6:13 PM IST

संबंधित पोस्ट