facebookmetapixel
PM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते शेयरधारकों को बड़ी सौगात, 3 कंपनियां करने जा रही हैं बोनस शेयरNavratri Financial Tips: दशहरा पर जीत सिर्फ रावण पर नहीं, पैसों पर भी जरूरी; एक्सपर्ट के 9 मनी मैनेजमेंट मंत्रक्या आपकी नौकरी खतरे में है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक कियोसाकी ने जॉब करने वालों को क्या सलाह दी

Bonus Stocks: अगले हफ्ते शेयरधारकों को बड़ी सौगात, 3 कंपनियां करने जा रही हैं बोनस शेयर

GEE Ltd, Paushak Ltd और Shilpa Medicare Ltd ने बोनस इश्यू का ऐलान किया, 3 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की और निवेशकों को अतिरिक्त शेयर देने का वादा किया

Last Updated- September 27, 2025 | 3:43 PM IST
bonus issue
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अगले हफ्ते तीन कंपनियां अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही हैं। यह बोनस इश्यू 3 अक्टूबर 2025 को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ लागू होगा। जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक इन कंपनियों के शेयर होंगे, उन्हें बोनस शेयर मिलेंगे।

जानकारी के मुताबिक GEE Ltd, Paushak Ltd और Shilpa Medicare Ltd अपने-अपने शेयरधारकों को अलग-अलग अनुपात में बोनस शेयर जारी करेंगी। यह कदम कंपनियों की ओर से निवेशकों के भरोसे को मजबूत करने और उन्हें अतिरिक्त लाभ देने के लिए उठाया जा रहा है।

किन कंपनियों ने किया बोनस का ऐलान?

  1. GEE Ltd (सिक्योरिटी कोड: 504028)

यह कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी। यानी आपके पास जितने शेयर होंगे, उतने ही नए शेयर मुफ्त में मिलेंगे।

  1. Paushak Ltd (सिक्योरिटी कोड: 532742)

इस कंपनी ने 3:1 के अनुपात में बोनस इश्यू का ऐलान किया है। मतलब, हर एक शेयर पर निवेशकों को तीन बोनस शेयर मिलेंगे। यह निवेशकों के लिए सबसे बड़ा ऑफर माना जा रहा है।

Also Read: 3 साल में 435% का रिटर्न! यह फार्मा कंपनी निवेशकों को देगी 250% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

  1. Shilpa Medicare Ltd (सिक्योरिटी कोड: 530549)

यह कंपनी भी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी। यानी जितने शेयर आपके पास होंगे, उतने ही अतिरिक्त शेयर मुफ्त मिलेंगे।

निवेशकों के लिए क्या फायदा?

बोनस शेयर कंपनियों का अपने निवेशकों को रिवॉर्ड देने का तरीका होता है। इससे निवेशकों की होल्डिंग बढ़ जाती है और लंबे समय में शेयरों के दाम घटकर अधिक आकर्षक हो जाते हैं। जब किसी कंपनी की ओर से बोनस जारी होता है, तो निवेशकों का भरोसा बढ़ता है और आमतौर पर शेयर बाजार में कंपनी की छवि मजबूत होती है।

3 अक्टूबर 2025 को इन तीनों कंपनियों का एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास इस दिन तक ये शेयर होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। रिकॉर्ड डेट के बाद खरीदे गए शेयरों पर बोनस का लाभ नहीं मिलेगा।

क्या निकलेगा परिणाम?

अगले हफ्ते बाजार में GEE Ltd, Paushak Ltd और Shilpa Medicare Ltd के शेयरों पर निवेशकों की नजरें टिकी रहेंगी। खासकर Paushak Ltd का 3:1 बोनस ऑफर निवेशकों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में है। ऐसे में शेयरधारकों को अब सिर्फ 3 अक्टूबर का इंतजार है, जब उनके खातों में बोनस शेयर जुड़ जाएंगे।

First Published - September 27, 2025 | 3:43 PM IST

संबंधित पोस्ट