facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

डिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनी

यह मिसाइल सिस्टम बेहद खास है, इसे पांच से छह रेजिमेंट्स के लिए खरीदा जाएगा और पाकिस्तान व चीन से सटी सीमाओं पर किया जाएगा तैनात

Last Updated- September 27, 2025 | 4:48 PM IST
Anant Shastra
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय सेना ने देश की हवाई रक्षा को और मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सेना ने स्वदेशी ‘अनंत शस्त्र’ सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए टेंडर जारी किया है। यह टेंडर सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को दिया गया है। इस प्रणाली को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने बनाया है। पहले इसे क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम के नाम से जाना जाता था। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 30,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

पाकिस्तान और चीन की सीमा पर होगी तैनाती

यह मिसाइल सिस्टम बेहद खास है। इसे पांच से छह रेजिमेंट्स के लिए खरीदा जाएगा। इसे पाकिस्तान और चीन से सटी सीमाओं पर तैनात किया जाएगा। अनंत शस्त्र सिस्टम की खासियत है कि यह चलते-फिरते टारगेट को ट्रैक कर सकता है और रुककर तुरंत हमला कर सकता है। इसकी रेंज करीब 30 किलोमीटर है। यह सिस्टम सेना के मौजूदा हथियारों जैसे MR-SAM और आकाश मिसाइल सिस्टम के साथ मिलकर काम करेगा।

Also Read: DRDO में आमूल-चूल बदलाव करने के लिए सरकार की बड़ी योजना: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह

मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाई ने पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को नाकाम करने में अहम भूमिका निभाई थी। तब आकाश और एमआर-एसएएम सिस्टम ने शानदार प्रदर्शन किया था।

अनंत शस्त्र हर परिस्थितियों में कर सकता है काम

सेना के सूत्रों के मुताबिक, अनंत शस्त्र सिस्टम को दिन और रात दोनों परिस्थितियों में टेस्ट किया गया है। इसने हर बार शानदार प्रदर्शन किया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चार दिन के संघर्ष में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के चीनी हथियारों वाले ड्रोन को नष्ट करने में सफलता पाई थी। इसमें L-70 और ZU-23 हवाई रक्षा बंदूकें भी इस्तेमाल हुई थीं। भारतीय वायुसेना के स्पाइडर और सुदर्शन S-400 सिस्टम ने भी इसमें साथ दिया।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी स्वदेशी हथियारों को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं। अनंत शस्त्र के अलावा सेना में जल्द ही जोरावर लाइट टैंक और कई अन्य स्वदेशी हवाई रक्षा प्रणालियां शामिल होने की उम्मीद है। सेना नए रडार, छोटी रेंज की हवाई रक्षा प्रणालियां, जैमर और लेजर आधारित सिस्टम भी ले रही है। ये सिस्टम खासतौर पर पाकिस्तानी सेना के तुर्की और चीनी ड्रोनों का मुकाबला करने के लिए तैयार किए जा रहे हैं।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - September 27, 2025 | 4:43 PM IST

संबंधित पोस्ट