facebookmetapixel
WeWork India IPO: 3 अक्टूबर से खुलेगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, इश्यू साइज ₹3,000 करोड़Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदा

क्या आपकी नौकरी खतरे में है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक कियोसाकी ने जॉब करने वालों को क्या सलाह दी

रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा कि नौकरी पर भरोसा करना खतरे से भरा है, इसलिए लोगों को बिजनेस की ओर हाथ बढ़ाकर सुरक्षित भविष्य की तैयारी करनी चाहिए

Last Updated- September 27, 2025 | 2:35 PM IST
Robert Kiyosaki
रिच डैड पुअर डैड जैसी मशहूर किताब के लेखक और फाइनेंशियल एडवाइजर रॉबर्ट कियोसाकी | फाइल फोटो

मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक और बिटकॉइन के बड़े समर्थक रॉबर्ट कियोसाकी ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर लोगों को सावधान किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि लोग खुद से पूछें कि क्या उनकी नौकरी खतरे में है। कियोसाकी का कहना है कि नौकरी की सुरक्षा अभी की समय में मजाक बन चुकी है। उन्होंने सलाह दी कि अब समय है कि लोग नौकरी के भरोसे रहने की बजाय अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचें। बता दें कि कि कियोसाकी आर्थिक और करियर से जुड़े अधिकतर मुद्दे पर अपनी राय सोशल मीडिया पर रखने के लिए जाने जाते हैं। 

कियोसाकी की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब बाजार में अनिश्चितता बढ़ रही है। अमेरिका में 1976 से अब तक 22 बार सरकारी कामकाज बंद हो चुका है। सबसे लंबा बंद 2018 में हुआ था, जो 35 दिन तक चला था। उस समय बाजार अपने निचले स्तर पर था। इसके बाद शेयर बाजार और बिटकॉइन दोनों में रिकवरी शुरू हुई थी। इतिहास बताता है कि ऐसे बंद आमतौर पर कई बार 2-4 हफ्तों तक चलते हैं। लेकिन इस दौरान शेयर और बिटकॉइन जैसे जोखिम वाले एसेट्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। कियोसाकी का दावा है कि अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन में एक बार फिर सरकारी कामकाज ठप होने का खतरा मंडरा रहा है।

Also Read: पैसा होने के बावजूद लोग गरीब क्यों रह जाते हैं? रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक कियोसाकी ने दी इससे बचने की सीख

बिटकॉइन पर असर

पिछले साल मार्च में जब सरकारी बंद की आशंका थी, तब बिटकॉइन की कीमत में तेजी आई थी। एक हफ्ते में बिटकॉइन 62,700 डॉलर से बढ़कर 73,600 डॉलर तक पहुंच गया था। लेकिन जिस दिन बंद होने की उम्मीद थी, उस दिन रैली रुक गई। इसके बाद बिटकॉइन 211 दिनों तक 72,700 से 49,161 डॉलर के बीच घूमता रहा। फिर आखिरकार यह 108,000 डॉलर के पार पहुंचकर साल का उच्चतम स्तर छू गया।

कियोसाकी लंबे समय से कहते आए हैं कि सरकारी नीतियों और बैंकों पर भरोसा करना जोखिम भरा है। खासकर जब राजनीतिक गतिरोध और आर्थिक समस्याएं सामने हों। उनका मानना है कि अपना बिजनेस शुरू करना और बिटकॉइन जैसे ठोस एसेट्स में निवेश करना ज्यादा आजादी देता है। उनकी यह सलाह लोगों को मौजूदा हालात में नया रास्ता सोचने के लिए प्रेरित कर रही है।

First Published - September 27, 2025 | 2:35 PM IST

संबंधित पोस्ट