facebookmetapixel
अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!

पैसा होने के बावजूद लोग गरीब क्यों रह जाते हैं? रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक कियोसाकी ने दी इससे बचने की सीख

रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा कि गलत फाइनेंशियल एजुकेशन से लोग करोड़ों कमाने के बावजूद गरीब रहते हैं। उन्होंने इसको लेकर कई उदाहरण दिए।

Last Updated- August 30, 2025 | 4:19 PM IST
Robert Kiyosaki
रिच डैड पुअर डैड जैसी मशहूर किताब के लेखक और फाइनेंशियल एडवाइजर रॉबर्ट कियोसाकी | फाइल फोटो

मशहूर अमेरिकी निवेशक और प्रसिद्ध किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक अहम फाइनेंशियल सबक शेयर किया। कियोसाकी ने कहा कि ज्यादातर मामलों में पैसा लोगों और देशों को और गरीब बना देता है। उन्होंने इस बात को समझाने के लिए कई उदाहरण दिए और लोगों से वित्तीय शिक्षा (फाइनेंशियल एजुकेशन) को बेहतर करने की अपील की ताकि वे गरीबी के जाल में न फंसें।

कियोसाकी ने बताया कि कई बार लोग लाखों-करोड़ों कमाने के बावजूद गरीब रह जाते हैं। उन्होंने कॉलेज के स्पोर्ट्स स्टार्स का उदाहरण दिया, जो प्रोफेशनल टीम में शामिल होने के बाद लाखों डॉलर कमाते हैं, लेकिन रिटायरमेंट के सात साल बाद 65% खिलाड़ी दिवालिया हो जाते हैं। यही हाल लॉटरी जीतने वालों का होता है, जो करोड़ों रुपये जीतने के बावजूद गरीब हो जाते हैं। उन्होंने एक औसत वेटर की मिसाल दी, जो अमेरिका में सालाना 35,000 डॉलर कमाता है। अगर वह 50 साल तक काम करे, तो वह कुल 17.5 लाख डॉलर कमाएगा, फिर भी ज्यादातर गरीब ही रहते हैं।

Also Read: Bitcoin $90,000 से नीचे आया तो…’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर क्या दावा किया?

फाइनेंशियल एजुकेशन की कमी है जड़

कियोसाकी का मानना है कि इसकी सबसे बड़ी वजह गरीब माता-पिता और स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की कमजोर फाइनेंशियल एजुकेशन समझ है। उन्होंने अपने ‘पुअर डैड’ का जिक्र करते हुए कहा कि स्कूलों में अक्सर अच्छी पढ़ाई करने वाले शिक्षक भी फाइनेंशियल मामलों में कमजोर होते हैं। हालांकि, उन्होंने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि लोग अपने लिए अमीर और समझदार सलाहकार चुन सकते हैं, जैसे उनके ‘रिच डैड’ और उनके सलाहकार, जिन्होंने पैसों, मुश्किलों, मिशन आधारित कारोबार और सफल एंटरप्रेन्योरशिप पर किताबें लिखी हैं। कियोसाकी ने लोगों से अपील की कि वे लॉटरी जीतकर या पूरी जिंदगी मेहनत करके भी गरीब रहने से बचें और अपनी फाइनेंशियल समझ को बढ़ाएं।

इसके अलावा, कियोसाकी ने कुछ दिन पहले ही शेयर बाजार में भारी गिरावट की चेतावनी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि शेयर बाजार में बड़ा क्रैश आने के संकेत मिल रहे हैं, जो सोना, चांदी और बिटकॉइन रखने वालों के लिए अच्छी खबर हो सकती है, लेकिन 401k जैसी रिटायरमेंट योजनाओं में निवेश करने वाले बेबी बूमर्स के लिए बुरी खबर है। कियोसाकी पहले भी सोने, चांदी और बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह दे चुके हैं, लेकिन साथ ही लापरवाही से निवेश न करने की चेतावनी भी दी है। जुलाई में उन्होंने यह भी कहा था कि वे बिटकॉइन में निवेश तभी करेंगे, जब बाजार की स्थिति को अच्छे से समझ लेंगे।

First Published - August 30, 2025 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट