facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Bitcoin $90,000 से नीचे आया तो…’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर क्या दावा किया?

रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा कि अगर बिटकॉइन की कीमत अगस्त में 90 हजार डॉलर से नीचे जाती है तो वह अपनी होल्डिंग्स को दोगुना करेंगे।

Last Updated- August 30, 2025 | 4:06 PM IST
Robert Kiyosaki
रिच डैड पुअर डैड जैसी मशहूर किताब के लेखक और वित्तीय सलाहकार रॉबर्ट कियोसाकी | फाइल फोटो

मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा है कि अगर बिटकॉइन की कीमत अगस्त के कथित ‘शाप’ के चलते 90,000 डॉलर से नीचे जाती है, तो वह अपनी बिटकॉइन होल्डिंग्स को दोगुना कर देंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कियोसाकी ने लिखा, “क्या ‘अगस्त शाप’ बिटकॉइन की कीमत को 90,000 डॉलर से नीचे लाएगा? मुझे उम्मीद है ऐसा हो।”

उन्होंने कहा कि अगर बिटकॉइन की कीमत गिरती है, तो वह अपनी मौजूदा होल्डिंग्स को दोगुना करने के लिए तैयार हैं। कियोसाकी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब क्रिप्टो मार्केट में अनिश्चितता का माहौल है।

कियोसाकी ने बिटकॉइन की कीमत में संभावित गिरावट का जिम्मेदार क्रिप्टोकरेंसी को नहीं, बल्कि बड़े आर्थिक मुद्दों को ठहराया। उन्होंने कहा, “समस्या बिटकॉइन में नहीं है। असली दिक्कत है हमारा कई ट्रिलियन डॉलर का कर्ज और फेडरल रिजर्व व ट्रेजरी को चलाने वाले अक्षम लोग।” उनका मानना है कि अगर अगस्त में बिटकॉइन की कीमत गिरती है, तो यह लंबे समय तक निवेश करने वालों के लिए फायदेमंद होगा।

उन्होंने आगे कहा, “यह अगस्त का शाप बिटकॉइन निवेशकों को और अमीर बनाएगा।”

Also Read: Bitcoin में कब करें निवेश? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को बताई पूरी रणनीति

कियोसाकी ने हाल ही में ‘द कलेक्टिव’ और ‘लिमिटलेस फाइनेंशियल एजुकेशन इवेंट’ जैसे वित्तीय सम्मेलनों में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने लैरी लेपर्ड, जिम रिकार्ड्स और ब्रेंट जॉनसन जैसे एक्सपर्ट्स की बातें सुनीं। उन्होंने इन वक्ताओं को ‘असली शिक्षक’ बताया, जो ‘जो सिखाते हैं, उसे खुद भी अमल में लाते हैं।’ कियोसाकी ने दावा कि ये स्कूलों के उन शिक्षकों की तरह, जिन्हें ‘पता ही नहीं कि वे क्या पढ़ा रहे हैं।’

एइनवेस्ट की एक शोध के मुताबिक, बिटकॉइन का हाल ही में 112,000 डॉलर के सपोर्ट लेवल से नीचे जाना क्रिप्टो मार्केट में ‘महत्वपूर्ण मोड़’ दर्शाता है। मैट्रिक्सपोर्ट ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि यह ‘बढ़ते नकारात्मक माहौल और निवेशकों की सतर्कता’ को दिखाता है। इससे ऑटोमेटेड बिकवाली शुरू हो सकती है, क्योंकि निवेशक अपने जोखिम का दोबारा आकलन कर रहे हैं।

अगस्त का महीना ऐतिहासिक रूप से क्रिप्टो के लिए अस्थिर रहा है, क्योंकि इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहता है और मैक्रोइकनॉमिक घटनाओं का असर ज्यादा होता है। इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ बयानों और अमेरिकी लेबर मार्केट में कमजोरी के संकेतों ने जोखिम भरी संपत्तियों पर दबाव बढ़ाया है। इससे निवेशक गोल्ड और सरकारी बॉन्ड जैसे सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं। एइनवेस्ट के अनुसार, संस्थागत निवेशकों की भागीदारी भी कम हुई है, क्योंकि जोखिम प्रबंधन के नियम सख्त हो गए हैं। फिर भी, कियोसाकी का लंबे समय का भरोसा बरकरार है और वह कीमत गिरने पर और बिटकॉइन खरीदने को तैयार हैं।

First Published - August 23, 2025 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट