facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Bitcoin $90,000 से नीचे आया तो…’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर क्या दावा किया?

रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा कि अगर बिटकॉइन की कीमत अगस्त में 90 हजार डॉलर से नीचे जाती है तो वह अपनी होल्डिंग्स को दोगुना करेंगे।

Last Updated- August 30, 2025 | 4:06 PM IST
Robert Kiyosaki
रिच डैड पुअर डैड जैसी मशहूर किताब के लेखक और वित्तीय सलाहकार रॉबर्ट कियोसाकी | फाइल फोटो

मशहूर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा है कि अगर बिटकॉइन की कीमत अगस्त के कथित ‘शाप’ के चलते 90,000 डॉलर से नीचे जाती है, तो वह अपनी बिटकॉइन होल्डिंग्स को दोगुना कर देंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कियोसाकी ने लिखा, “क्या ‘अगस्त शाप’ बिटकॉइन की कीमत को 90,000 डॉलर से नीचे लाएगा? मुझे उम्मीद है ऐसा हो।”

उन्होंने कहा कि अगर बिटकॉइन की कीमत गिरती है, तो वह अपनी मौजूदा होल्डिंग्स को दोगुना करने के लिए तैयार हैं। कियोसाकी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब क्रिप्टो मार्केट में अनिश्चितता का माहौल है।

कियोसाकी ने बिटकॉइन की कीमत में संभावित गिरावट का जिम्मेदार क्रिप्टोकरेंसी को नहीं, बल्कि बड़े आर्थिक मुद्दों को ठहराया। उन्होंने कहा, “समस्या बिटकॉइन में नहीं है। असली दिक्कत है हमारा कई ट्रिलियन डॉलर का कर्ज और फेडरल रिजर्व व ट्रेजरी को चलाने वाले अक्षम लोग।” उनका मानना है कि अगर अगस्त में बिटकॉइन की कीमत गिरती है, तो यह लंबे समय तक निवेश करने वालों के लिए फायदेमंद होगा।

उन्होंने आगे कहा, “यह अगस्त का शाप बिटकॉइन निवेशकों को और अमीर बनाएगा।”

Also Read: Bitcoin में कब करें निवेश? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को बताई पूरी रणनीति

कियोसाकी ने हाल ही में ‘द कलेक्टिव’ और ‘लिमिटलेस फाइनेंशियल एजुकेशन इवेंट’ जैसे वित्तीय सम्मेलनों में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने लैरी लेपर्ड, जिम रिकार्ड्स और ब्रेंट जॉनसन जैसे एक्सपर्ट्स की बातें सुनीं। उन्होंने इन वक्ताओं को ‘असली शिक्षक’ बताया, जो ‘जो सिखाते हैं, उसे खुद भी अमल में लाते हैं।’ कियोसाकी ने दावा कि ये स्कूलों के उन शिक्षकों की तरह, जिन्हें ‘पता ही नहीं कि वे क्या पढ़ा रहे हैं।’

एइनवेस्ट की एक शोध के मुताबिक, बिटकॉइन का हाल ही में 112,000 डॉलर के सपोर्ट लेवल से नीचे जाना क्रिप्टो मार्केट में ‘महत्वपूर्ण मोड़’ दर्शाता है। मैट्रिक्सपोर्ट ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि यह ‘बढ़ते नकारात्मक माहौल और निवेशकों की सतर्कता’ को दिखाता है। इससे ऑटोमेटेड बिकवाली शुरू हो सकती है, क्योंकि निवेशक अपने जोखिम का दोबारा आकलन कर रहे हैं।

अगस्त का महीना ऐतिहासिक रूप से क्रिप्टो के लिए अस्थिर रहा है, क्योंकि इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहता है और मैक्रोइकनॉमिक घटनाओं का असर ज्यादा होता है। इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ बयानों और अमेरिकी लेबर मार्केट में कमजोरी के संकेतों ने जोखिम भरी संपत्तियों पर दबाव बढ़ाया है। इससे निवेशक गोल्ड और सरकारी बॉन्ड जैसे सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं। एइनवेस्ट के अनुसार, संस्थागत निवेशकों की भागीदारी भी कम हुई है, क्योंकि जोखिम प्रबंधन के नियम सख्त हो गए हैं। फिर भी, कियोसाकी का लंबे समय का भरोसा बरकरार है और वह कीमत गिरने पर और बिटकॉइन खरीदने को तैयार हैं।

First Published - August 23, 2025 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट