शेयर बाजार के निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर है। अगले हफ्ते कुल दो कंपनियां स्टॉक स्प्लिट करने यानी अपने शेयरों को बांटने जा रही हैं। इस स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 3 अक्टूबर 2025 है। इन कंपनियों में Paushak Ltd और Sumeet Industries Ltd शामिल हैं। दोनों कंपनियों ने स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट एक ही दिन तय की है। यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास इन कंपनियों के शेयर होंगे, वे इसका फायदा उठा पाएंगे।
Paushak Ltd (सिक्योरिटी कोड: 532742) ने अपने शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि अब हर एक शेयर दो हिस्सों में बंट जाएगा। इस तरह निवेशकों की होल्डिंग बढ़ जाएगी और शेयर की कीमत कम होकर ज्यादा लोगों की पहुंच में आ जाएगी।
वहीं Sumeet Industries Ltd (सिक्योरिटी कोड: 514211) ने और बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने अपने शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि शेयर पांच हिस्सों में बंट जाएंगे। इससे कंपनी के शेयरों की संख्या तेजी से बढ़ जाएगी और छोटे निवेशकों के लिए बाजार में एंट्री लेना आसान हो जाएगा।
स्टॉक स्प्लिट को आमतौर पर निवेशकों के लिए सकारात्मक कदम माना जाता है। जब किसी कंपनी का शेयर महंगा हो जाता है, तो उसे छोटे हिस्सों में बांट दिया जाता है। इससे निवेशक कम दाम पर शेयर खरीद सकते हैं। नतीजा यह होता है कि बाजार में शेयरों की खरीद-बिक्री बढ़ती है और कंपनी के प्रति निवेशकों का भरोसा मजबूत होता है।
Also Read: 3 साल में 435% का रिटर्न! यह फार्मा कंपनी निवेशकों को देगी 250% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते
Paushak Ltd और Sumeet Industries Ltd दोनों ही अपने-अपने स्तर पर निवेशकों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं। खासकर Sumeet Industries Ltd का 10 रुपये से 2 रुपये फेस वैल्यू में स्टॉक स्प्लिट छोटे निवेशकों के लिए बड़ा मौका साबित हो सकता है।
3 अक्टूबर को दोनों कंपनियों का स्टॉक स्प्लिट लागू हो जाएगा। उसके बाद निवेशकों के डीमैट अकाउंट में नए शेयर स्वतः जुड़ जाएंगे। एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के बाद खरीदे गए शेयर इस लाभ के हकदार नहीं होंगे।
अगले हफ्ते बाजार की नजरें Paushak Ltd और Sumeet Industries Ltd पर टिकी रहेंगी। स्टॉक स्प्लिट के बाद इन कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग एक्टिविटी बढ़ सकती है। निवेशकों के लिए यह मौका है कि वे कंपनियों के इस फैसले से होने वाले बदलाव को समझकर अपनी रणनीति तय करें।