facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Market Closing: उतार-चढ़ाव के बीच लगातार छठें दिन गिरा बाजार, सेंसेक्स 61 अंक टूटा; निफ्टी 24635 पर बंद

Market Closing: निफ्टी फार्मा और ऑटो इंडेक्स में क्रमशः 0.15% और 0.18% की गिरावट आई। निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1% से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए।

Last Updated- September 29, 2025 | 3:54 PM IST
share market
Representative Image

Stock Market Closing Bell, September 29: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (29 सितंबर) को गिरावट में बंद हुए। इसी के साथ बाजार में लगातार छठें ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई। मीडिया, प्राइवेट बैंक और फार्मा शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। वहीं, निवेशक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के ब्याज दरों पर निर्णय से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड के सर्वे के अनुसार, आरबीआई ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा और इन्हें स्थिर रख सकता है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 80,588 पर खुला। खुलने के बाद यह 300 अंक चढ़ गया था। लेकिन कारोबार के दूसरे हाफ में इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में यह 61.52 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 80,364.94 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 मजबूती के साथ 24,728 पर ओपन हुआ। खुलने के बाद यह 24,791 अंक तक चढ़ा। लेकिन बाद में बिकवाली हो गई। अंत में अंत में यह 19.80 अंक या 0.08 फीसदी गिरकर 24,634.90 पर बंद हुआ।

बोनांजा में रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा, ”बीते सप्ताह भारी बिकवाली के बाद बाजार में सोमवार को सपाट क्लोजिंग देखने को मिली। ज्यादातर सेक्टर्स पर ग्लोबल और घरेलू अनिश्चितताओं के चलते दबाव बना रहा। बाजार में नई पॉजिटिव खबरों की कमी और नकारात्मक घटनाओं की आशंका ने इस सुस्त माहौल को बनाए रखा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारतीय फार्मा निर्यात पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा से निवेशकों की भावना पर असर पड़ा, जिससे प्रमुख फार्मा कंपनियों की कमाई पर दबाव की चिंता बढ़ गई। इसके अलावा, H1-B वीज़ा नियमों को सख्त करने की अटकलों ने आईटी सेक्टर को प्रभावित किया और बाजार की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया।”

उन्होंने कहा, ”हालांकि, कारोबार की शुरुआत में PSU बैंक, एनर्जी और चुनिंदा रियल्टी शेयरों में तेजी देखी गई। लेकिन प्राइवेट बैंकिंग और लार्ज-कैप आईटी शेयरों में मुनाफावसूली के चलते यह बढ़त टिक नहीं पाई। मिडकैप शेयरों में सीमित खरीदारी देखने को मिली, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों ने कमजोर प्रदर्शन किया, जिससे बाजार का रुख अनिर्णय भरा बना रहा।”

उन्होंने कहा कि आगे की दिशा के लिए बाजार की नजर अब रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक पर है, जिसकी शुरुआत आज हो चुकी है। आम उम्मीद है कि आरबीआई ब्याज दरों को यथावत रखेगा लेकिन नीति में नरमी का संकेत दे सकता है। इससे महंगाई और ग्रोथ के बीच संतुलन बना रहे। हालांकि निवेशक अब भी सतर्क हैं और अमेरिका के साथ ट्रेड वार्ता या आरबीआई से किसी स्पष्ट नीति रुख की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो तय करेगा कि बाजार में आगे उछाल आएगा या कमजोरी जारी रहेगी।”

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा 1.63 फीसदी गिरकर बंद हुआ। मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एल एंड टी, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, पावर ग्रिड और आईटीसी के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। दूसरी तरफ, टाइटन 2.60 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। एसबीआई, एनटीपीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटरनल, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर हरे निशान में रहे।

ब्रोडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.07 प्रतिशत की हल्की गिरावट दर्ज की गई।

सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी फार्मा और ऑटो इंडेक्स में क्रमशः 0.15 प्रतिशत और 0.18 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके विपरीत, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।

Global Markets

ग्लोबल बाजारों की बात करें तो विदेशी निवेशक ब्रिटेन के मनी सप्लाई डेटा, यूरो एरिया की आर्थिक भावना, और जापान के JGB खरीद कार्यक्रम के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का रिजर्व बैंक भी आज से अपनी दो दिन की नीति बैठक शुरू कर रहा है। घरेलू मोर्चे पर निवेशक इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और मैन्युफेक्चरिंग डेटा का इंतजार कर रहे हैं।

एशियाई बाजारों में सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ खुले। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.43 फीसदी बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कॉपी 1.05 प्रतिशत बढ़ा। जबकि जापान का इंडेक्स 225 इंडेक्स 0.68 फीसदी गिरा।

अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजार शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रास्फीति डेटा के लगभग समान रहने के बाद बढ़त के साथ बंद हुए। S&P 500 इंडेक्स 0.59 फिसड़फी चढ़कर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 0.44 प्रतिशत बढ़ा और डॉव जोन्स 0.65 फीसदी ऊपर रहा।

FIIs की बिकवाली जारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली का सिलसिला जारी है। उन्होंने शुक्रवार को भारतीय बाजारों से 5,564.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 5,599.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

IPO अपडेट

आज मुख्य IPO में तीन नए सार्वजनिक निर्गम लॉन्च होंगे – Glottis IPO, Fabtech Technologies IPO और Om Freight Forwarders IPO। Jain Resource Recycling IPO, BMW Ventures IPO और Epack Prefab Technologies IPO का अलॉटमेंट आज तय होने की संभावना है। Ganesh Consumer Products IPO और Atlanta Electricals IPO के शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। Pace Digitek IPO आज दूसरे दिन सब्सक्रिप्शन में होगा, जबकि Jinkushal Industries IPO और Trualt Bioenergy IPO अंतिम दिन सब्सक्रिप्शन में होंगे।

SME IPO में आज छह नई पेशकशें होंगी – Chiraharit, Dhillon Freight Carrier, Suba Hotels, Om Metallogic, Vijaypd Ceutical और Sodhani Capital। Telge Projects, Earkart, Gujarat Peanut & Agri Products और Chatterbox Technologies IPO अंतिम दिन सब्सक्रिप्शन में होंगे।

Tata Capital IPO

टाटा कैपिटल आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। कंपनी ने अपने 15,511 करोड़ रुपये के आईपीओ की डिटेल्स को फाइनल कर दिया है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 310 से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ अप्लाई करने के लिए 6 अक्टूबर को खुलेगा और निवेशक 8 अक्टूबर तक आईपीओ के लिए कर सकेंगे। टाटा कैपिटल आईपीओ का लॉट साइज 46 इक्विटी शेयर है यानी हर एक लॉट में 46 शेयर होंगे।

आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए रिजर्व है। कम से कम 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए और कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए 12 लाख इक्विटी शेयरों का रिजर्व रखा गया है।

पिछले कारोबारी सत्र की जानकारी

शुक्रवार, 26 सितंबर को BSE सेंसेक्स 733 अंक या 0.90% गिरकर 80,426 पर बंद हुआ। NSE निफ्टी 50 236 अंक या 0.95% गिरकर 24,654 पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर BSE सेंसेक्स 2,199.77 अंक या 2.66% और निफ्टी 672.35 अंक या 2.65% गिरा।

First Published - September 29, 2025 | 7:51 AM IST

संबंधित पोस्ट