Global Markets
ग्लोबल बाजारों की बात करें तो विदेशी निवेशक ब्रिटेन के मनी सप्लाई डेटा, यूरो एरिया की आर्थिक भावना, और जापान के JGB खरीद कार्यक्रम के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का रिजर्व बैंक भी आज से अपनी दो दिन की नीति बैठक शुरू कर रहा है। घरेलू मोर्चे पर निवेशक इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और मैन्युफेक्चरिंग डेटा का इंतजार कर रहे हैं।
एशियाई बाजारों में सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ खुले। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.43 फीसदी बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कॉपी 1.05 प्रतिशत बढ़ा। जबकि जापान का इंडेक्स 225 इंडेक्स 0.68 फीसदी गिरा।
अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजार शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रास्फीति डेटा के लगभग समान रहने के बाद बढ़त के साथ बंद हुए। S&P 500 इंडेक्स 0.59 फिसड़फी चढ़कर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 0.44 प्रतिशत बढ़ा और डॉव जोन्स 0.65 फीसदी ऊपर रहा।
FIIs की बिकवाली जारी
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली का सिलसिला जारी है। उन्होंने शुक्रवार को भारतीय बाजारों से 5,564.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 5,599.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
IPO अपडेट
आज मुख्य IPO में तीन नए सार्वजनिक निर्गम लॉन्च होंगे – Glottis IPO, Fabtech Technologies IPO और Om Freight Forwarders IPO। Jain Resource Recycling IPO, BMW Ventures IPO और Epack Prefab Technologies IPO का अलॉटमेंट आज तय होने की संभावना है। Ganesh Consumer Products IPO और Atlanta Electricals IPO के शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। Pace Digitek IPO आज दूसरे दिन सब्सक्रिप्शन में होगा, जबकि Jinkushal Industries IPO और Trualt Bioenergy IPO अंतिम दिन सब्सक्रिप्शन में होंगे।
SME IPO में आज छह नई पेशकशें होंगी – Chiraharit, Dhillon Freight Carrier, Suba Hotels, Om Metallogic, Vijaypd Ceutical और Sodhani Capital। Telge Projects, Earkart, Gujarat Peanut & Agri Products और Chatterbox Technologies IPO अंतिम दिन सब्सक्रिप्शन में होंगे।
Tata Capital IPO
टाटा कैपिटल आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। कंपनी ने अपने 15,511 करोड़ रुपये के आईपीओ की डिटेल्स को फाइनल कर दिया है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 310 से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ अप्लाई करने के लिए 6 अक्टूबर को खुलेगा और निवेशक 8 अक्टूबर तक आईपीओ के लिए कर सकेंगे। टाटा कैपिटल आईपीओ का लॉट साइज 46 इक्विटी शेयर है यानी हर एक लॉट में 46 शेयर होंगे।
आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए रिजर्व है। कम से कम 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए और कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए 12 लाख इक्विटी शेयरों का रिजर्व रखा गया है।
पिछले कारोबारी सत्र की जानकारी
शुक्रवार, 26 सितंबर को BSE सेंसेक्स 733 अंक या 0.90% गिरकर 80,426 पर बंद हुआ। NSE निफ्टी 50 236 अंक या 0.95% गिरकर 24,654 पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर BSE सेंसेक्स 2,199.77 अंक या 2.66% और निफ्टी 672.35 अंक या 2.65% गिरा।