facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

Q1 FY25: प्रमुख प्राइवेट अस्पतालों के राजस्व में बड़ी वृद्धि, स्पेशलिटी क्षेत्रों का अहम योगदान

मैक्स हेल्थकेयर ने जून तिमाही के दौरान राजस्व में पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 1,543 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- August 26, 2024 | 10:23 PM IST
Now there is no need to get tests done again and again! Lab and private hospitals introduced special test packages

वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान प्रमुख निजी अस्पताल श्रृंखलाओं के राजस्व में खासा इजाफा हुआ। इसकी वजह उनका परिचालन अच्छा रहना था। ऑन्कोलॉजी, न्यूरोसाइंस और रोबोटिक सर्जरी जैसे स्पेशलिटी क्षेत्र में राजस्व वृद्धि से इसे बढ़ावा मिला।

मैक्स हेल्थकेयर ने जून तिमाही के दौरान राजस्व में पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 1,543 करोड़ रुपये हो गया। फोर्टिस हेल्थकेयर का राजस्व 12.2 प्रतिशत बढ़कर 1,859 करोड़ रुपये हो गया। अपोलो हॉस्पिटल्स के राजस्व में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 5,086 करोड़ रुपये हो गया।

पहली तिमाही के दौरान अस्पतालों के सभी नेटवर्क में ऑन्कोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोसाइंस, रेनल साइंस, ऑर्थोपेडिक्स और कार्डियक साइंस जैसे स्पेशलिटी क्षेत्रों में खासा इजाफा दर्ज किए जाने से ऐसा हुआ है जिससे उनके राजस्व में यह कुल वृद्धि हुई है।

अस्पतालों ने निवेशकों को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। इसके आंकड़ों के अनुसार कार्डियक साइंस और ऑन्कोलॉजी (रेडियोथेरेपी के साथ) इस राजस्व वृद्धि में आगे रहे और फोर्टिस ने इन क्षेत्रों में क्रमशः 22 प्रतिशत और 12 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया। मैक्स ने इन स्पेशलिटी क्षेत्रों में 7 प्रतिशत और 21 प्रतिशत राजस्व की वृद्धि दर्ज की। जून तिमाही के दौरान अपोलो हॉस्पिटल्स के राजस्व मिश्रण में इन दो स्पेशलिटी क्षेत्रों की हिस्सेदारी करीब 36 प्रतिशत रही।

इन हाई-एंड स्पेशलिटी क्षेत्रों में वृद्धि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी आशुतोष रघुवंशी ने कहा कि अधिक वृद्धि वाले स्पेशलिटी क्षेत्रों की दिशा में बढ़ने से इस संपूर्ण राजस्व वृद्धि को बढ़ाने में मदद मिली है।

अपोलो हॉस्पिटल्स और मैक्स हेल्थकेयर के शीर्ष छह स्पेशलिटी क्षेत्रों के अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मिलने वाले राजस्व में जून तिमाही के दौरान क्रमश: 70 प्रतिशत और 73.1 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। निवेशकों को दी गई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। अहम चिकित्सा विशेषज्ञता में प्रति दिन प्रति मरीज बिस्तर का औसत राजस्व भी बढ़ा और अस्पतालों के नेटवर्क में बिस्तरों पर मरीज बढ़ने की दर में भी इजाफा हुआ।

First Published - August 26, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट